Syllabus

ECGC PO Syllabus 2025: ईसीजीसी पीओ सिलेबस जारी, यहाँ से चेक करें अपना सिलेबस

ECGC PO Syllabus 2025: ECGC PO परीक्षा 2025 उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इस परीक्षा की चयन प्रक्रिया दो चरणों में होती है.ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू लिखित परीक्षा में सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, गणित, कंप्यूटर ज्ञान और रीजनिंग जैसे विभिन्न विषय शामिल होते हैं. इसके साथ ही एक वर्णनात्मक पेपर भी होता है जिसमें निबंध से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. परीक्षा को अच्छे से पास करने के लिए उम्मीदवारों को सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी होनी चाहिए. परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए अभ्यर्थियों को इसके सिलेबस को ध्यान से पढ़ना चाहिए. आज हम आपके ECGC PO syllabus 2025 से सम्बंधित विस्तृत जानकारी लेकर आए है, जिसे आप अंत तक पूरा पढ़ें.

ECGC PO Syllabus 2025: PDF Download

ईसीजीसी पीओ की परीक्षा के लिए इसके परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को निर्यात ऋण गारंटी निगम के द्वारा जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीदवारों को इसके सिलेबस को अच्छे पढ़ लेना चाहिए और फिर इसके परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करनी चाहिए जिससे आपको परीक्षा में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.


सिलेबस PDF को डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है, जहाँ से आप सिलेबस को डाउनलोड कर अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हो.

ECGC PO Syllabus 2025: Overview

Organization Name Name of Export Credit Guarantee Corporation(ECGC)
Name of exam ECGC PO
Total number of questions 200
Exam type Online
Negative Marking 1/4 marks
Article ECGC PO Syllabus 2025
Official Website https://www.ecgc.in/
ECGC PO Syllabus

ECGC PO Syllabus & Exam Pattern 2025

ईसीजीसी के द्वारा जारी किये सिलेबस को निचे विस्तार से बताया गया है जो उम्मीदवार ईसीजीसी पीओ की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन्हें इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझना चाहिए. सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए.

आपको सिलेबस पूरा करके परीक्षा पैटर्न के अनुसार मोक टेस्ट देना चाहिए जिससे आपकी गलतियाँ कम हो. इस परीक्षा के लिए पहले प्रारम्भिक परीक्षा और बाद में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा इन दोनों परीक्षा के पैटर्न को निचे विस्तार से समझाया गया है.

ECGC PO Exam Pattern 2025

ईसीजीसी पीओ 2025 के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में बहुविकल्पीय व वर्णनात्मक प्रकार से प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें विभिन विषयों से 140 मिनट की अवधि में अभ्यर्थियों को पेपर पूरा करना होगा. वर्णनात्मक सेक्शन में 40 अंक के लिए 40 मिनट की अवदी निर्धारित की गयी है.

Objective Test

Name of the Tests No. of Questions Maximum Marks Duration
Reasoning Ability 50 50 40 minutes
English Language 40 40 30 minutes
Computer Knowledge 20 20 10 minutes
General Awareness 40 40 20 minutes
Quantitative Aptitude 50 50 40 minutes
Total 200 200 140 minutes

Descriptive Paper

Name of Test Questions Marks Duration
Essay Writing One out of two given options 20 40 minutes

ECGC PO Syllabus 2025

ECGC PO 2025 परीक्षा का आयोजन प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदो के लिए किया जा रहा है.  इस परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को नए सिलेबस की पूरी जानकारी होनि चाहिए. परीक्षा में कुल पाँच विषय शामिल हैं – रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, मैथ सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान. इन विषयों से कुल 200 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके अलावा एक वर्णनात्मक प्रश्न के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है.  जिसमें निबंध  से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. तैयारी के लिए उम्मीदवारों को हर विषय को  पढ़ना चाहिए और परीक्षा पैटर्न को समझकर रणनीति बनानी चाहिए।

ईसीजीसी पीओ सिलेबस 2025 के लिए जारी किये सिलेबस को निचे टॉपिक- वाइज समझाया गया है.

General Awareness

  • ईसीजीसी की योजनाओं पर विशेष जोर देते हुए वर्तमान समाचार
  • ईसीजीसी का इतिहास
  • बजट 2021
  • पिछले छह महीनों के समसामयिक घटनाक्रम
  • ईसीजीसी द्वारा शुरू की गई प्रमुख सरकारी योजनाएं
  • ईसीजीसी से संबंधित प्रमुख बैंकिंग शब्द

Reasoning Ability

  • डेटा व्याख्या
  • रक्त संबंध
  • संख्या रैंकिंग
  • निर्णय लेना
  • समानता
  • न्यायवाक्य
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा-निर्देश
  • अंकगणितीय तर्क
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • बैठक व्यवस्था
  • पहेलियाँ
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • घड़ियाँ और कैलेंडर
  • कथन और तर्क

English Language

  • Reading Comprehension
  • Fillers
  • Adverbs
  • Prepositions
  • Sentence Completion
  • Paragraph Completion
  • Antonym and synonym
  • Jumbled Paragraph
  • Grammatical-based questions
  • One word substitution
  • Tenses
  • Adjectives

Computer Knowledge

  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की मूल बातें
  • विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कंप्यूटर का इतिहास
  • नेटवर्किंग और संचार
  • डेटाबेस की मूल बातें
  • हैकिंग, सुरक्षा उपकरण और वायरस की मूल बातें।
  • बुनियादी इंटरनेट ज्ञान और प्रोटोकॉल
  • मेमोरी और स्टोरेज डिवाइस
  • इंटरनेट नियम और सेवाएँ
  • एमएस ऑफिस (वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट)
  • कंप्यूटर शॉर्टकट कुंजी

Quantitative Aptitude

  • सरलीकरण
  • अनुपात और समानुपात
  • दशमलव भिन्न
  • पाइप और टंकी
  • उम्र पर समस्याएँ
  • HCF और LCM से संबंधित समस्याएं
  • बैंकर की छूट
  • साझेदारी
  • क्षेत्र
  • समय और कार्य
  • वर्गमूल और घनमूल
  • साधारण ब्याज
  • नंबर
  • लोगारित्म
  • आरोप या मिश्रण
  • क्रमचय और संयोजन
  • आयतन और पृष्ठीय क्षेत्रफल
  • समय और दूरी
  • करणी और सूचकांक
  • ऊँचाई और दूरी
  • नावें और धाराएँ
  • संभावना
  • औसत
  • चेन नियम
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • डेटा व्याख्या और विश्लेषण

FAQs

Q.1 ईसीजीसी पीओ सिलेबस 2025 क्या है?

ANS. ईसीजीसी पीओ सिलेबस 2025 में रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, मैथ सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान जैसे विभिन्न विषय शामिल है.

Q.2 ईसीजीसी पीओ सिलेबस 2025 परीक्षा पैटर्न क्या है?

ANS. ईसीजीसी पीओ 2025 के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में बहुविकल्पीय व वर्णनात्मक प्रकार से प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें विभिन विषयों से 140 मिनट की अवधि में अभ्यर्थियों को पेपर पूरा करना होगा. वर्णनात्मक सेक्शन में 40 अंक के लिए 40 मिनट की अवधि निर्धारित की गयी है.

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

3 days ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

3 days ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

3 days ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

4 days ago

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

4 days ago

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

5 days ago