DSSSB Junior Assistant Syllabus 2025: डीएसएसएसबी जूनियर असिस्टेंट सिलेबस जारी

Post By Tanishka : September 22, 2025
DSSSB Junior Assistant Syllabus 2025:
DSSSB Junior Assistant Syllabus 2025:

DSSSB Junior Assistant Syllabus 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा आयोजित की जाने वाली जूनियर असिस्टेंट परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थियों को जारी किये सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना आवश्यक है. सिलेबस में महत्वपूर्ण विषय और टॉपिक्स शामिल होते हैं, जिन्हें समझकर और समय पर कवर करके आप आसानी से कट-ऑफ को पार कर सकते हैं. परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, कुल अंक कितने होंगे, कितने समय में आपको परीक्षा पूरी करनी होगी और प्रत्येक पद के लिए विशेष रूप से क्या बदलाव होंगे. डीएसएसएसबी परीक्षा अलग-अलग पदों के लिए आयोजित की जाएगी, जैसे सामान्य पोस्ट और ऑफिसर पद, जिनके लिए अलग-अलग परीक्षा पैटर्न निर्धारित किए गए हैं. इसलिए,अगर आप डीएसएसएसबी 2025 में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं, तो आपको सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना आवश्यक है.

DSSSB Junior Assistant Syllabus: Latest Update

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड जूनियर असिस्टेंट परीक्षा, जो दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आयोजित होती है, एक महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा है. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो दिल्ली सरकार में काम करना चाहते हैं. इस आर्टिकल में हम DSSSB जूनियर असिस्टेंट परीक्षा के सिलेबस को विस्तार से समझायेंगे, जिससे आपको परीक्षा में काफी मदद मिलगी.


DSSSB Junior Assistant Syllabus 2025: Overview

Organization Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Type of Question Descriptive and Objective
Exam Mode  Offline
Negative Marking   0.25
Article DSSSB Junior Assistant Syllabus 2025
Official Website dsssb.delhi.gov.in
DSSSB Junior Assistant Syllabus 2025:
Junior Assistant Syllabus 2025:

DSSSB Junior Assistant Exam Pattern 2025

डीएसएसएसबी जूनियर असिस्टेंट परीक्षा मे सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमता, अंकगणितीय और संख्यात्मक, क्षमता हिंदी भाषा और समझ अंग्रेजी भाषा और समझ जैसे विभिन्न शामिल होंगे, जिनसे बहुविकल्पीय प्रकार से विभिन्न प्रश्न पूछे जायेंगे.जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जायेगी.परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होगी, जिसमें उम्मीदवारों को सभी प्रश्नों का उत्तर देना होगा.

निचे दिया गया परीक्षा पैटर्न पिछले वर्षो के पेपर के आधार पर दिया गया है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों को तैयारी करने में मदद मिलेगी.

Subjects Total Questions Total Marks
General Awareness 40 40
General Intelligence & Reasoning Ability 40 40
Arithmetical & Numerical Ability 40 40
Test of Hindi Language & Comprehension 40 40
Test of English Language & Comprehension 40 40
Total 200  200

DSSSB Junior Assistant Syllabus PDF Download

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है, जिनमें जूनियर असिस्टेंट का पद भी शामिल है. इस परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सिलेबस से परिचित होना जरूरी है. अगर आप DSSSB (दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड) द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो आपको जारी किये ऑफिसियल नोटिफिकेशन सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए. डीएसएसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट से आप Junior Assistant Syllabus PDF आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. निचे सिलेबस पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का सीधा लिंक दिया गया है, जिसके माध्यम से आप अपना सिलेबस डाउनलोड कर सकते है.

DSSSB Junior Assistant Syllabus in hindi

डीएसएसएसबी Junior Assistant Syllabus को निचे टॉपिक वाइज समझाया गया है-

Arithmetical and Numerical Ability

  • को PERCENTAGE
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • सरलीकरण
  • द्विघातीय समीकरण
  • क्षेत्रमिति
  • संभाव्यता और सांख्यिकी
  • औसत
  • संख्या प्रणाली
  • दशमलव भिन्न
  • अनुपात और अनुपात
  • लाभ और हानि
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • डेटा व्याख्या

General Awareness

  • सामान्य विज्ञान
  • सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामलों के अपडेट
  • सरकारी योजना
  • नीतियों
  • पुरस्कार और सम्मान
  • खेल और क्रीड़ा
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम
  • पर्यावरण के मुद्दें
  • अर्थशास्त्र
  • पूंजी और मुद्रा
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • पुस्तकें और लेखक
  • भारतीय इतिहास
  • भूगोल
  • भारतीय राजनीति
  • प्रसिद्ध हस्तियाँ

Hindi Language and Comprehension

  • क्रिया विशेषण
  • क्रिया
  • तत्भव- तत्सम
  • संज्ञा
  • सवर्नाम
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • विशेषण

English Language and Comprehension

  • Error Detection
  • Sentence Rearrangement
  • Spelling Errors
  • Reading Comprehension
  • Antonyms and Synonyms
  • Cloze test
  • Fill in the blanks
  • One-word Substitution
  • Active and Passive Voice
  • Para-jumbles
  • Direct and Indirect Speech
  • Sentence Improvement
  • Idioms and Phrases
  • Vocabulary Building

How to Download DSSSB Junior Assistant Syllabus 2025?

DSSSB Junior Assistant Syllabus PDF आप निचे दिए गये चरणों के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है-

  • चरण: 01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद आपको होम पेज पर Syllabus सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:03 अब आपको DSSSB Junior Assistant Syllabus PDF पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:04 सिलेबस पीडीऍफ़ आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.

Important Links

Official Website Click here
New updates Click here
DSSSB Junior Assistant Syllabus 2025 Click here

FAQs

Q.1 DSSSB Junior Assistant परीक्षा का सिलेबस क्या है?

ANS. DSSSB Junior Assistant परीक्षा का सिलेबस सामान्य ज्ञान, गणित, इंग्लिश, सामान्य हिंदी, सामान्य विज्ञान, कंप्यूटर की जानकारी, और निबंध लेखन आदि से संबंधित है। विस्तृत सिलेबस के लिए DSSSB की ऑफिसियल वेबसाइट या नोटिफिकेशन चेक करें.

Q.2 DSSSB Junior Assistant के लिए पात्रता क्या है?

ANS. उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तक निर्धारित की गयी है.

Q.3 DSSSB Junior Assistant परीक्षा कितने चरणों में होती है?

ANS. DSSSB Junior Assistant परीक्षा दो चरणों में होती है, जिसमें Written Test और skill test शामिल है.

Q.4 DSSSB Junior Assistant परीक्षा किस भाषा में होगी?

ANS. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होती है. उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन कर सकते हैं.

Q.5 DSSSB Junior Assistant की तैयारी कैसे करें?

ANS सबसे पहले सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझना जरूरी है. मॉक टेस्ट, तैयारी की किताबें, और नियमित रिविजन, कंप्यूटर और टाइपिंग की तैयारी सबसे महत्वपूर्ण है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.