DRDO Recruitment 2024: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) भर्ती के लिए विज्ञापन जारी

Post By Tanishka : November 29, 2024
DRDO Recruitment
DRDO Recruitment

DRDO Recruitment 2024: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है.इसका नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा का आयोजन बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधा इंटरव्यू के माध्यम से के माध्यम से की जायेगी. इंटरव्यू का आयोजन 3 दिसम्बर 2024 से 6 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा. डीआरडीओ भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.

DRDO Recruitment 2024: Notification PDF

डीआरडीओ भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.डीआरडीओ भर्ती के इस आर्टिकल मेंडीआरडीओ भर्ती के लिए एक विस्तृत अधिसूचना पीडीऍफ़ उपलब्ध करवाई है. यदि आप इस भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप अंत तक इस आर्टिकल को जरुर पढ़े.

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है.अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

DRDO Recruitment 2024: Overview

Organization Name Defance research and development organization
Post Name JRF Recruitment 1&2
Vacancy Various Post
Salary 37000/-
Selection Interview
Article DRDO Recruitment 2024:
Official Website https://drdo.gov.in/
DRDO Recruitment
DRDO Recruitment

Interview Dates

डीआरडीओ भर्ती को निम्न तालिका में दर्शाया गया है-

Post Name Start Date Last Date to Interview
Junior Research Fellow (JRF-01) 3 December 2024 4 December 2024
Junior Research Fellow (JRF-02) 5 December 2024 6 December 2024

Application Fees

डीआरडीओ भर्ती के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नही लिया जाएगा सभी श्रेणी के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.जिसको डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है.

Post Details And Educational Qualification

डीआरडीओ भर्ती के लिए कुल 12 पद निकाले है जिसमें जेआरएफ भर्ती 1 और 2 के पद शामिल है. इनकी शैक्षणिक योग्यता को निम्नलिखित तालिका में बताया गया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

Post Name  Vacancy Details Education Qualification
Junior Research Fellow (JRF-01) 8 B.Tech/B.E with First Class in
Electrical & Electronics Engg. /
from UGC recognized University
with GATE valid score (Paper code:
EE/EC).
(or) M.E/M.Tech with First-Class in
Electrical & Electronics Engg. /
Electronics & Communication Engg.
from UGC recognized University
and B.Tech/B.E (EEE/ECE) with
First Class from UGC recognized
University.
Junior Research Fellow (JRF-02) 4 B.Tech/B.E with First Class in Mechanical/ Aeronautical/Aerospace
Engineering Engg. from UGC recognized
University with GATE valid score
(Paper code: AE / ME).

(or)
M.E/M.Tech with First-Class in
Mechanical/Aeronautical/ Aerospace
Engg. from UGC recognized
University and B.Tech/B.E
(Mechanical / Aeronautical/
Aerospace Engg.) with First Class
from UGC recognized University.

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

डीआरडीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Selection Process

डीआरडीओ भर्ती के लिए उमीदवारों का चयन निम्न चरणों के बिन्दुओ के आधार पर इंटरव्यू से किया जाएगा-

  • योग्य उम्मीदवारों को वैध गेट स्कोर और न्यूनतम योग्यता डिग्री/इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
  • गेट पेपर और योग्यता डिग्री का विषय /अनुशासन से संबंधित होना चाहिए जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहा है.
  • सरकारी या सरकारी स्वामित्व वाले संगठन में सेवारत उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय अपने संबंधित विभाग से “एनओसी” को लाना अनिवार्य होगा अन्यथा उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  •  कार्य अनुभवी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Important Documents

डीआरडीओ भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म के साथ निम्न दस्तावेजो की कॉपी अटेच करनी होगी.

  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र,
  • डिग्री/अनंतिम प्रमाण पत्र के साथ-साथ अंक ज्ञापन,
  • गेट स्कोर कार्ड,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र)
  • एटीई स्कोर कार्ड
  • बी.टेक/एम.टेक मार्कशीट

How To Apply For DRDO Recruitment 2024?

डीआरडीओ भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से बताया गया है.

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद ऑफिसियल नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता की जाँच करके आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लेंगे.
  • चरण:03 अब आपको आवेदन फॉर्म मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा और अपनी फोटो व निर्धारित जगह पर साईन करने होगे.
  • चरण:04 इसके बाद आपको इसके साथ आवेशय्क दस्तावेजो इसके साथ अटेच करना होगा और एक बड़े लिफाफे में डालकर उसके उपर बड़े अक्षर में ‘APPLICATION FOR JRF RECRUITMENT’  लिखना होगा.
  • चरण:05 अब आपको आवेदन फॉर्म के साथ इंटरव्यू तिथि पर नोटीफिकेशन में दिए पते पर पहुंचना होगा.

Important Links

Official Website Click Here
Application Form Click Here
Notification PDF Click Here
New Updates Click Here

FAQs

Q.1 डीआरडीओ भर्ती का नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. डीआरडीओ भर्ती का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है.

Q.2 डीआरडीओ भर्ती के लिए इंटरव्यू कब लिए जायेगे?

ANS. डीआरडीओ भर्ती के लिए इंटरव्यू 3 दिसम्बर से 6 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किये जायेंगे.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.