DFCCIL Exam Date 2025:
DFCCIL Exam Date 2025: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), फाइनेंस और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए कुल 642 भर्ती निकाली है पदों पर सफलतापूर्वक आवेदन के बाद इसकी परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गयी है. इन पदों के लिए कुल 223140 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.FCCIL की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 10 और 11 जुलाई 2025 को आयोजित की जायेगी. परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्टों में सुबह 9 बजे से 10:30 बजे, दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे और शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक किया जाएगा.
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की वे अपनी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड और शिफ्ट संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है. यह परीक्षा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है. इन इस परीक्षा के पुरे shedule को बताया गया है, जिसे अंत तक पूरा पढ़ें.
Organization | Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited (DFCCIL) |
Advt. no. | 01/DR/2025 |
Post Name | Multi-Tasking Staff (MTS), Executive, and Junior Manager |
Vacancies | 642 |
DFCCIL Exam Date 2025 | 10th and 11th July 2025 |
Educational Qualification | MTS – 10th Pass Executive – Diploma in relevant field Junior Manager – CA/ICWA/CS/MBA (Finance)/PG Diploma in Finance |
Candidates Applied | 223140 |
Selection Process | CBT 1, CBT 2 Physical Test (for MTS posts only) Document Verification and Medical Examination |
Article | DFCCIL Exam Date 2025 |
Official Website | https://dfccil.com/ |
डीएफसीसीआईएल ने एग्जीक्यूटिव (सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन व सिविल), इलेक्ट्रिकल, जूनियर मैनेजर और MTS पदों के लिए परीक्षा तिथियाँ जारी कर दी गयी है. एग्जीक्यूटिव (सिग्नल और सिविल) की परीक्षा 10 जुलाई 2025 को आयोजित होगी और एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल), जूनियर मैनेजर और MTS पदों की परीक्षा 11 जुलाई 2025 को आयोजित की जायेगी.
परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी और तीन शिफ्टों में सुबह 9:00 से 10:30 बजे, दोपहर 12:30 से 2:00 बजे और शाम 4:00 से 5:30 बजे तक। आयोजित की जाएगी.
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 7 जुलाई 2025 को DFCCIL की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. उम्मीदवार समय से पहले अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें और परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें.
Date | Post Name | Shift Exam | Timing |
10th July 2025 (Thursday) | Executive Signal & Telecommunication | Shift 2 | 12:30 pm to 2 pm |
10th July 2025 (Thursday) | Executive Civil | Shift 3 | 4 pm to 5:30 pm |
11th July 2025 (Friday) | Multi-Tasking Staff | Shift 1 | 9 am to 10:30 am |
11th July 2025 (Friday) | Multi-Tasking Staff | Shift 2 | 12:30 pm to 2 pm |
11th July 2025 (Friday) | Executive Electrical | Shift 3 | 4 pm to 5:30 pm |
11th July 2025 (Friday) | Jr. Manager Finance | Shift 3 | 4 pm to 5:30 pm |
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने 2025 में कुल 642 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS), एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल, सिविल, सिग्नल और टेलीकॉम) और जूनियर मैनेजर (वित्त) जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती करना है.
यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो रेलवे और सरकारी क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं. उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा शेड्यूल की जानकारी परीक्षा से पहले प्राप्त कर लें.
Post Name | Total Vacancy |
Multi-Tasking Staff (MTS) | 464 |
Executive (Electrical) | 64 |
Executive (Signal & Telecomm.) | 75 |
Executive (Civil) | 36 |
Junior Manager (Finance | 03 |
Total | 642 |
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. जिन अभ्यर्थियों ने इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया है, वे 10 जुलाई व 11 जुलाई को होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते है. विज्ञापन संख्या 01/DR/2025 के तहत कुल 642 पदों पर भर्ती की जायेगी. DFCCIL की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 10 और 11 जुलाई 2025 को आयोजन किया जाएगा.
10 जुलाई को एग्जीक्यूटिव (सिग्नल एंड टेलीकॉम और सिविल) पदों के लिए परीक्षा होगी, और 11 जुलाई को एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल), जूनियर मैनेजर और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए परीक्षा करवाई जायेगी.
परीक्षा तीन शिफ्टों में सुबह 9:00 से 10:30, दोपहर 12:30 से 2:00 और शाम 4:00 से 5:30 बजे तक होगी. हॉल टिकट 7 जुलाई 2025 को जारी होगा. अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
Exam Date | Click Here |
Official Website | Click Here |
New Updates | Click Here |
ANS. डीएफसीसीआईएल भर्ती 2025 की परीक्षा का आयोजन 10 और 11 जुलाई 2025 को विभिन परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा.
ANS. डीएफसीसीआईएल भर्ती 2025 कुल 642 पदों पर भर्ती की जायेगी.
ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…
UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…
RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…
Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…
Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…