
Delhi Police HC AWO TPO Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस HC AWO TPO भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) पद के लिए आवेदन करना चाहते है, वे 15 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. HC AWO TPO Recruitment के 553 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर 2025 शुरू हो गयी है. जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा 12 पास कर कर ली है. वे इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार है. दिल्ली पुलिस HC AWO TPO भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप जारी किये ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ की जाँच कर सकते है. इस आर्टिकल में Delhi Police HC AWO TPO Recruitment 2025 से संबंधति आवश्यक जानकारी बताई गयी है, जिसे आप अंत तक पूरा पढ़ें.
Delhi Police HC AWO TPO Recruitment 2025: Notification PDF
दिल्ली पुलिस HC AWO TPO Bharti 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी पाने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. दिल्ली पुलिस HC AWO TPO के इस आर्टिकल में दिल्ली पुलिस HC AWO TPO भर्ती के लिए एक विस्तृत अधिसूचना पीडीऍफ़ उपलब्ध करवाई है. यदि आप इस भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप अंत तक इस आर्टिकल को जरुर पढ़े.
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.
Delhi Police HC AWO TPO Recruitment 2025: Overview
Conducting Body | Staff Selection Commission |
Post Name | Head Constable (AWO/TPO) |
Vacancy | 552 |
Application Mode | Online |
Application Dates | 24th September to 15 October 2025 |
Salary | Rs. 25,500- Rs. 81,100 |
Article | Delhi Police HC AWO TPO Recruitment 2025 |
Official website | ssc.gov.in |

Important Dates: Delhi Police HC AWO TPO
Delhi Police HC AWO TPO Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियों को निम्न तालिका में प्रदर्शित किया गया गया है उम्मीदवारों को आवेदन करने की अंतिम तिथि का ध्यान रखना चाहिए जिससे उन्हें आवेदन करने में देरी न हो. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है. अभी इस भर्ती परीक्षा की केवल परीक्षा 31 अगस्त 2025 की घोषणा की गयी है. जिसे डाउनलोड करने का लिंक निचे उपलब्ध करवाया गया है.
Event | Important Date |
Notification Date | 24th September 2025 |
Application Start | 24th September 2025 |
Last Date to Apply | 15th October 2025 |
Delhi Police HC AWO TPO: Appication Fees
इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए Delhi Police HC AWO TPO Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है. निचे निम्न सारणी में आवेदन शुल्क को बताया गया गया है जिसे आप देख सकते है-
Category |
Application Fee
|
UR/OBC | Rs. 100/- |
Other Categories | Nill |
Age limit
निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
Delhi Police HC AWO TPO Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.
Post Details And Educational Qualification
Delhi Police HC AWO TPO के लिए कुल 552 पद निकाले गये , इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान एवं गणित विषय के साथ कक्षा 12वीं (10+2) या मैकेनिक-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक संचार प्रणाली के व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र (एनटीसी).होना अनिवार्य है.
Post Name | Vacancy Details | Education Qualification |
Head Constable (AWO/TPO) | 552 | Passed 10+2 (Senior Secondary) from a recognized Board with Science & Mathematics as subjects. |
Selection Process
Delhi Police HC AWO TPO Recruitment 2025 के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों का चयन निम्न- पराक्र से किया जाएगा-
- Computer-Based Test (CBT):
- Physical Endurance & Measurement Test (PE&MT):
- Computer Proficiency Test (CPT):
How to Apply For Delhi Police HC AWO TPO Recruitment 2025?
Delhi Police HC AWO TPO Recruitment 2025 भर्ती के लिए आवेदन- प्रक्रिया को निम्न- चरणों में बताया गया है-
- चरण 1: सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है-
- चरण:02 अब आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन में Delhi Police HC AWO TPO Recruitment 2025 के सामने Apply Now पर क्लिक करना होगा.
- चरण:03 इसके बाद आवेदन करने के लिए लॉग इन करें, आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा, जिसमें मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.
- चरण:04 इसके बाद मांगे गये आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करें.
- चरण:05 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और इसे सबमिट कर दें.
- चरण:06 आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, फॉर्म का एक प्रिंट या PDF कॉपी डाउनलोड कर लें.
Important Link
Official Website | Click Here |
Notification PDF | Download Here |
Apply Online | Click Here |
New Updates | Click Here |
FAQs
ANS. दिल्ली पुलिस HC AWO TPO भर्ती 2025 नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है.
ANS. दिल्ली पुलिस HC AWO TPO भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर निर्धारित की गयी है.
ANS. दिल्ली पुलिस HC AWO TPO भर्ती के लिए आवेदन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है, इसके अलावा आवेदन करने चरणों को स्टेप-बाय- स्टेप इस आर्टिकल में बताया गया है.