Delhi Police Constable Recruitment 2025:दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता, विज्ञापन, कुल पद आदि की जानकारी

Post By Tanishka : October 14, 2025
Delhi Police Constable
Delhi Police Constable

Delhi Police Constable Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कांस्टेबल-एग्जीक्यूटिव (पुरुष/महिला) दिल्ली पुलिस का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार Delhi Police Constable Recruitment 2025 के लिए आवेदन कर सकते है. दिल्ली पुलिस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन 22 सितंबर 2025 को जारी किया गया. यदि आप Delhi Police Constable Recruitment के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको Delhi Police Constable से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक  पढ़ें.  

Delhi Police Constable 2025: Notification PDF

इच्छुक उम्मीदवार Delhi Police Constable Recruitment भर्ती के लिए अधिक जानकार प्राप्त इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस लेख में, हमने Delhi Police Constable Recruitment के लिए एक विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ उपलब्ध करवाई है. यह भर्ती उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो दिल्ली पुलिस में Sarkari Naukri प्राप्त करने के इच्छुक हैं.


अगर आप इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कृपया इस लेख को अंत तक पढ़ें. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीएफ को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए, ताकि वे पात्रता, चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य मानदंडों को सही से समझ सकें.उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, हमने नीचे विज्ञापन पीडीएफ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवा दिया है.अधिक जानकारी के लिए आप इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Delhi Police Constable 2025: Overview

Exam Conducting Body Staff Selection Commission (SSC)
Exam Name Delhi Police Constable 2025
Posts Constable (Executive) Male/Female
Vacancies 7565
Job Location Delhi NCR
Application Mode Online
Registration Dates 22 September 2025
Selection Process Online Test- PE & MT
Category Govt Jobs
Official website https://ssc.gov.in/
Delhi Police Constable
Delhi Police Constable

Important Date

दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियों को निम्न तालिका में प्रदर्शित किया गया गया है उम्मीदवारों को आवेदन करने की अंतिम तिथि का ध्यान रखना चाहिए जिससे उन्हें आवेदन करने में देरी न हो. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है. जिसे डाउनलोड करने का लिंक निचे उपलब्ध करवाया गया है.

Activity Dates
Notification Date 22 September 2025
Registration Starts 22 September 2025
Last date  21 October 2025
Delhi Police Constable Exam Date 2025 To be notify 

Application Fees

Delhi Police Constable Recruitment 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है. इसमें महिला उम्मीदवारों,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Category Fee
Other Category 100
SC/ST/PWBD Nil
Female Candidates Nil

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

Delhi Police Vacancy के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Post Details And Educational Qualification

Delhi Police Vacancy Details

Delhi Police Constable Recruitment के लिए कुल 7565 पद निकाले गयी है, जिसे आप निचे दी गयी तालिका में देख सकते है-

Post Total
Constable (Exe.)-Male 4408
Constable (Exe.)-Male
[Ex-Servicemen (Others)]
285
Constable (Exe.)-Male
[Ex-Servicemen (Commando)]
376
Constable (Exe.)-Female 2496
Total 7565

Education Qualification

Delhi Police Vacancy के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक-योग्यता मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से 10+2 (वरिष्ठ माध्यमिक) पास होनी चाहिए.

निम्नलिखित पदों के लिए 11वीं पास तक छूट दी जा सकती है:-

i) केवल दिल्ली पुलिस के बैंडमैन, बगलर, घुड़सवार कांस्टेबल, ड्राइवर, डिस्पैच राइडर आदि.

ii) दिल्ली पुलिस के मल्टीटास्किंग स्टाफ सहित सेवारत, मृतक, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के पुत्र.

Selection Process

Delhi Police Constable Vacancy 2025 के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न-प्रकार से किया जाएगा-

  • Online Test
  • Physical Test & Measurement Test

Physical Standard Requirements

Males
Height 170 cms Categories other than as given below.
165 cms For residents of Hill areas i.e. Garhwalis, Kumaonis, Gorkhas, Dogras, Marathas and candidates belonging to states of Sikkim, Nagaland, Arunachal Pradesh, Manipur, Tripura, Mizoram, Meghalaya, Assam, Himachal Pradesh, Jammu & Kashmir, and Leh & Ladakh. and For ST candidates and sons of either serving, retired or deceased Delhi Police personnel/Multi-Tasking Staff of Delhi Police.
Chest 81-85 (Minimum 4 cms expansion) 5 cms relaxation for residents of Hill areas as listed above, ST, and for sons of either serving, retired or deceased Delhi Police personnel/Multi-Tasking Staff of Delhi Police.

Female

Height 157 cms Categories other than as given below.
155 cms For residents of Hill areas i.e. Garhwalis, Kumaonis, Gorkhas, Dogras, Marathas and candidates belonging to states of Sikkim, Nagaland, Arunachal Pradesh, Manipur, Tripura, Mizoram, Meghalaya, Assam, Himachal Pradesh, Jammu & Kashmir, and Leh & Ladakh. and SC/ ST candidates.
152 cms Daughters of either serving retired or deceased Delhi Police personnel/Multi-Tasking Staff of Delhi Police.
Chest

Physical Endurance Requirements

Age Race 1600 Meters Long jump High jump
For Males
Up to 30 years 6 Minutes 14 Feet 3’9″
Above 30 to 40 years 7 Minutes 13 Feet 3’6″
Above 40 years 8 Minutes 12 Feet 3’3″
For Females
Up to 30 years 8 minutes 10 Feet 03 Feet
Above 30 to 40 years 9 minutes 09 Feet 2’9″
Above 40 years 10 minutes 08 Feet 2’6″

How to Apply For Delhi Police Constable?

Delhi Police Constable Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, इच्छुक अभ्यर्थी निचे दिए गये चरणों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है-
  • चरण:02 इसके बाद होमपेज पर Recruitment पर क्लिक करेंगे.
  • चरण:03 अब आपको भर्तियों की लिस्ट में Delhi Police Constable Recruitment 2025 के सामने Apply now पर क्लिक करेंगे.
  • चरण: 04 अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमें आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को भरना होगा.
  • चरण:05 अब आप आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करके इसे आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे.
  • चरण:06 अंत में इसे सबमिट कर भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लेंगे.

Important Link

Syllabus Click Here 
Official Website Click Here 
Notificatin PDF Click Here
Apply Online  Click Here

FAQs

Q.1 दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा?

ANS. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है.

Q.2 दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाएगा?

ANS। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन टेस्ट और Physical Test & Measurement Test के माध्यम से उम्मीदवारो का चयन किया जाएगा.

Q.3 दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में चयनित उम्मीदवारों के लिए कितना वेतन निर्धारित किया गया है?

ANS. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में चयनित उम्मीदवारों के लिए वेतन रूपये 21700- 69100 (Pay Level 3) निर्धारित किया गया है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.