DDA Junior Secretariat Assistant Syllabus 2025:
DDA Junior Secretariat Assistant Syllabus 2025: डीडीए जेएसए भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी प्रभावी तैयारी के लिए रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, कंप्यूटर और डेटा स्ट्रक्चर विषयों में शामिल सिलेबस को अच्छी तरह से बताया गया है. डीडीए जेएसए के 199 पदो के लिए आवेदन कर रहे, उनके लिए यह जरूरी है कि वे DDA JSA पाठ्यक्रम 2025 और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह समझें.परीक्षा में सफलता पाने के लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं, बल्कि एक सटीक और स्मार्ट रणनीति की भी जरूरत होती है. इस आर्टिकल में हम DDA JSA परीक्षा से जानकारी, सिलेबस, परीक्षा- पैटर्न तैयारी के टिप्स को आपके लिए लेकर आए है. इसलिए अप अंत तक हमारे साथ बने रहे.
Organization Name | Delhi Development Authority (DDA) |
Post Name | Junior Secretariat Asistant (JSA) |
Total Vacancy | 199 |
Selection | Phase Phase I: Prelims (Online), Phase II: Skill Test |
Negative Marking | 0.66 mark |
Article | DDA Junior Secretariat Assistant Syllabus 2025: |
Official Website | www.dda.gov.in |
डीडीए जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन निम्न प्रकार से किया जाएगा-
डीडीए जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) भर्ती 2025 के परीक्षा पैटर्न को निम्न- प्रकार से बताया गया है-
S.No | Subject | No. of Questions | Marks |
1 | General Intelligence & Reasoning | 25 | 50 |
2 | General Awareness | 25 | 50 |
3 | Quantitative Aptitude | 25 | 50 |
4 | English Comprehension | 25 | 50 |
DDA जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) परीक्षा 2025 में उम्मीदवारों का चयन एक ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से किया जाएगा.उपर दी गयी तालिका में प्रत्येक प्रश्न 2 अंको के लिए होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.66 अंको का नकारात्मक अंकन किया जाएगा. परीक्षा की समयावधि 60 मिनट की निर्धारित की गयी है. प्रश्नपत्र में कुल पाँच खंड होते हैं-
अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है या फिर पिछले वर्षो के पेपर को की तुलना कर सकते है. अभ्यर्थियों को अपनी बेहतर तैयारी के लिए समय- समय पर मोक टेस्ट देना चाहिए.
डीडीए जूनियर सचिवालय सहायक भर्ती परीक्षा में शामिल विषयों रीजनिंग, गणित, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, कंप्यूटर ज्ञान और डेटा स्ट्रक्चर जैसे विषयों को टॉपिक वाइज निचे बताया गया है, जिसे आप देख सकते है और अपनी पढाई को आगे बढ़ा सकते है. अभ्यर्थियों को सभी विषयों की तैयारी अच्छे से करनी चाहिए.
ANS. डीडीए जेएसए सिलेबस में रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, कंप्यूटर और डेटा स्ट्रक्चर विषयों को शामिल किय गया है.
ANS. डीडीए जेएसए परीक्षा में 0.66 अंको का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.
ANS. डीडीए जेएसए भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स और मैन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ANS. डीडीए जेएसए परीक्षा की समयावधि 60 मिनट की निर्धारित की गयी है.
ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…
UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…
RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…
Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…
Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…