CSIR NBRI Recruitment 2025: सीएसआईआर एनबीआरआई तकनीशियन, तकनीकी सहायक और अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी जारी

Post By Tanishka : May 6, 2025
CSIR NBRI Recruitment 2025
CSIR NBRI Recruitment 2025

CSIR NBRI Recruitment 2025: CSIR नेशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के द्वारा अभी हाल ही में CSIR NBRI भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए कुल 30 भर्तियाँ निकली गयी है. उम्मीदवार तकनीशियन,जूनियर सचिवालय सहायक और तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती निकली गयी है. योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है 2 जून तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते है. यदि आपको आवेदन करने से सम्बंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप बिलकुल सही जगह आए है. यहाँ आपको जारी किया गया नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ व आवेदन करने से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई गयी है, इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े.

CSIR NBRI Recruitment 2025: Notification PDF

सीएसआईआर – राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई), लखनऊ ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इसके जारी किये नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ की जाँच कर लेनी चाहिए.


उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

CSIR NBRI Recruitment 2025: Overview

Organization CSIR National Botanical Research Institute (NBRI)
Post Name Technical Assistant, Technician, and Junior Secretariat Assistant
Number of Vacancies 30
Advertisement No. 01/2025
Upper Age Limit 28 years
Educational Qualification 10th/10+2/Diploma/Degree
Selection Process Computer-Based Test
Registration Dates 03 May 2025 to 02 June 2025
Article CSIR NBRI Recruitment 2025:
Official Website https://nbri.res.in/
CSIR NBRI Recruitment 2025
CSIR NBRI Recruitment 2025

Important Date

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए निचे दी गयी तालिका को देखे-

Event Important date
Application Start 03 May 2025 (10:00 am)
Last Date to Apply Online  02 June 2025 (6:00 pm)

Application Fees

राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई), के द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसके आवेदन शुल्क का ध्यान रखने के लिए नीचे दी गई तालिका को देखें-

Category Application Fees
Unreserved (UR), OBC and EWS Category Rs. 500/-
Women /SC / ST / PwBD/ Ex-Servicemen Not applicable

Educational Qualification And Post Details

सीएसआईआर -राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई), के द्वारा कुल 30 वैकेंसी  तकनीकी सहायक, तकनीशियन और जूनियर सचिवालय सहायक के पदों के लिए निकली गई है.पदों के अनुसार ही शैक्षणिक- योग्यता और आयु सीमा निर्धारित किया गया है। नीचे दी गई तालिका देखें-

Post Name Vacancy Age Limit Educational Qualification
Technical Assistant 09 28 years Candidates should complete a Bachelor’s Degree in Science from Any Recognized University in India. OR Diploma in Engineering
Technician 18 28 years SSC/10th Standard/SSC or equivalent with Science subjects and 2 Year Full Time Experience as an Apprentice Trainee OR Class 10th with Science Subject and 3 Year Experience in Related Trade Branch and more.
Junior Secretariat Assistant (Finance & Accounts/Store and Purchase ) 03 31 years  10+2 Intermediate Exam from Any Recognized Board in India and Computer Typing.

Selection Process

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उनका चयन कट-ऑफ अंकों द्वारा निर्धारित श्रेणीवार और स्थितिवार मेरिट सूचियों के आधार पर कंप्यूटर-आधारित टेस्ट के आधार पर किया जाएगा-

  • Computer Based Test

How to Apply For CSIR NBRI Recruitment 2025?

सीएसआईआर एनबीआरआई भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न चरणों में बताया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • चरण:02 इसके बाद होम पेज पर “तकनीकी सहायक, तकनीशियन (1), जूनियर सचिवालय सहायक (वित्त और लेखा / स्टोर और खरीद) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन” शीर्षक सर्च  करें।
  • चरण:03 अब आपको आवेदन करने के लिए Apply Now पर क्लिक करना होगा।
  • चरण:04 इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • चरण:05 इसके बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • चरण:06 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें।
  • चरण:07 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फोरम का प्रिन्ट- आउट निकलवा लें।

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
Apply Online Click Here
Notification PDF Click Here

FAQs

Q.1 CSIR NBRI 2025 भर्ती नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. CSIR NBRI 2025 भर्ती का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है।

Q.2 CSIR NBRI 2025 भर्ती आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गई है?

ANS. CSIR NBRI 2025 भर्ती आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जून 2025 निर्धारित की गई है।

Q.3 CSIR NBRI 2025 भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म किस मोड में स्वीकार किए जाएंगे?

ANS. CSIR NBRI 2025 भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलने मोड में स्वीकार किए जाएंगे।

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.