Syllabus

CISF Constable Tradesman Syllabus 2025: सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी

CISF Constable Tradesman Syllabus: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन के साथ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए कुल 1161 पदों पर उम्मेद्वारो का चयन किया जायेगा. अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में CISF Constable Tradesman Syllabus 2025 की विस्तृत जानकारी दी गई है, ताकि वे प्रत्येक विषय को ध्यान से समझ कर अपनी रणनीति बना सकें. इसके अलावा जारी किया गया ऑफिसियल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को डाउनलोड करने का सीधा लिंक नचे दिया गया है. जिससे उम्मीदवार सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं और उसकी प्रिंट कॉपी ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े.

CISF Constable Tradesman Syllabus: Overview

Organization Name Central Industrial Security Force (CISF)
Post Name CISF Constable Tradesman
Vacancy 1161
Duration 2 Hours
Selection Process
  • Physical Efficiency Test (PET), Physical Standard Test (PST), Documentation/Trade Test
  • Written Exam
  • Medical Exam
Article CISF Constable Tradesman Syllabus
Official Website https://www.cisf.gov.in/cisfeng/recruitment/
CISF Constable Tradesman Syllabus

Selection Process

कांस्टेबल ट्रेड्समैन 2025 के लिए उम्मेदवारों का चयन निम्न प्रकार से किया जाएगा-


  • Physical Efficiency Test, Physical Standard Test, Documentation/Trade Test
  • Written Examination
  • Medical Test

CISF Constable Tradesman Syllabus And Exam Pattern

कांस्टेबल ट्रेड्समैन 2025 के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है. इस सिलेबस में परीक्षा के विभिन्न विषयों और उनके अनुसार पूछे जाने वाले प्रश्नों की विस्तृत जानकारी दी गई है. उम्मीदवार अब कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस पीडीएफ को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. निचे विस्तार से सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है.

CISF Tradesman Physical Standard Test (PST)

Gender Height Chest
Male 170 Cms 80-85 Cms (Minimum expansion 5 Cms)
Female 157 Cms No minimum requirement

CISF Constable Tradesman Physical Efficiency Test (PET)

Male candidates 1.6 km race in 6 minutes 30 seconds
Female candidates 800 mtrs in 4 minutes

CISF Constable Tradesman Trade Test

किसी व्यक्ति के अपने विशेष क्षेत्र में कौशल का मूल्यांकन करने के लिए ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया जाता है यह एक व्यवहारिक परीक्षा है । इसमें रसोइया, मोची, दर्जी, नाई, धोबी, माली CISF विभिन्न क्षेत्रों से बुलाया जाता है। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है।

CISF Constable Tradesman Exam Pattern

CISF कांस्टेबल के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न 100 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार से पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा ओर गलत उत्तर के लिए किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा। इस परीक्षा में पेपर की समयावधि 2 घंटे निर्धारित की गई है।

Subject Questions Marks Time
General Awareness/ General Knowledge 20 20 2 Hours
Knowledge of Elementary Mathematics 20 20 ‘”
Analytical Aptitude and Ability 20 20
General English and General Hindi 20 20

CISF Constable Tradesman Syllabus

CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस 2025 में 5 विषय शामिल हैं, जिनसे परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उम्मीदवारों को इन विषयों की अच्छी तैयारी करनी होगी। इन विषयों में शामिल विषयों को टोपिक वाइज नीचे बताया गया है-

General Awareness

  • तिहास
  • भूगोल
  • करंट अफेयर्स
  • खेल
  • पुरस्कार और पुरस्कार
  • महत्वपूर्ण दिन
  • अर्थव्यवस्था
  • पुस्तकें और लेखक
  • राजनीति
  • राजधानियाँ और मुद्राएँ
  • आविष्कार और खोजें, आदि

General Intelligence & Reasoning

  • सादृश्य
  • संख्या श्रृंखला
  • मौखिक तर्क
  • आकृति वर्गीकरण
  • दिशा-निर्देश
  • पैटर्न
  • समानताएँ और अंतर
  • न्यायवाक्य
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला, आदि

Numerical Aptitude

  • औसत
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • HCF और LCM
  • सरलीकरण
  • अनुपात और समानुपात
  • संख्या प्रणाली
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • मापन

General Hindi (सामान्य हिन्दी)

  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • क्रिया एवं विशेषण
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • काल के प्रकार (भेद)
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति
  • देशज एवं विदेशी शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • शब्द- शुद्धि
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द
  • तत्सम तदद्भव
  • संधि अर्थ
  • प्रकार एवं संधि-विच्छेद
  • पर्यायवाची एवं विलोम शब्द
  • वाक्य शुद्धि (वर्तनी सम्बन्धित अशुद्धि को छोड़कर वाक्य से सम्बन्धित अशुद्धियों)
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान (यथा कार्यालय पत्र, कार्यालय आदेश, अधिसूचना, विज्ञप्ति, ज्ञापन, परिपत्र, निविदा एवं अर्द्धशासकीय पत्र इत्यादि)।

General English

  • Spelling Correction
  • Verb and Adverbs
  • Fill in the blanks, etc
  • One Word Substitution
  • Sentence Improvement
  • Idioms and Phrases
  • Antonyms and Synonyms
  • Vocabulary
  • Comprehension/ Passage

How to Download CISF Constable Tradesman Syllabus?

CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
चरण:02 अब आपको होमपेज पर “सिलेबस” या “रिक्रूटमेंट” (Recruitment) सेक्शन में जाना होगा.
चरण:03 इसके बाद आपको “CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन” दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
चरण:04 जैसे आप “CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन” पर क्लिक करेंगे आपके सामने सिलेबस का पीडीऍफ़ ओपन हो जाएगा.
चरण:05 अब चाहे तो इसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंटआउट निकलवा लें. सिलेबस पीडीऍफ़ में सम्पूर्ण सिलेबस व परीक्षा पैटर्न को विस्तार से बताया गया है.

Important Link

Syllabus Click Here
Official Website Click Here
New Update Click Here
Q.1 CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस क्या है?

ANS. CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस 2025 की चर्चा इस आर्टिकल में की गयी है जिसे आप देख सकते है.

Q.2 CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा का आयोजन कितने अंको के लिए किया जाएगा?

ANS. CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस परीक्षा का आयोजन 100 अंको के लिए किया जायेगा.

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

GSSSB Fireman Driver Recruitment 2025: जीएसएसएसबी फायरमैन ड्राइवर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

GSSSB Fireman Driver Recruitment 2025: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (जीएसएसबी) ने फायरमैन-सह-चालक भर्ती 2025…

20 hours ago

SBI Specialist Officers Recruitment 2025: 996 पदों पर एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

SBI Specialist Officers Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने ओनी ऑफिसियल वेबसाइट पर वीपी वेल्थ…

21 hours ago

RRB Group D Admit Card 2025:आरआरबी ग्रुप भर्ती डी भर्ती सीबीटी परीक्षा के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करें

RRB Group D Admit Card 2025: आरआरबी ग्रुप भर्ती डी भर्ती में निकाले गए  32,438…

21 hours ago

Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी रिजल्ट PDF डाउनलोड करें और मेरिट लिस्ट देखें

Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर…

23 hours ago

Gujarat Police Recruitment 2025 | 13591 पीएसआई और कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

Gujarat Police Recruitment 2025: गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड (जीपीआरबी) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर पीएसआई,…

24 hours ago

BSF Constable Tradesman Syllabus 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस 2025

BSF Constable Tradesman Syllabus 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए ऑफिसियल सिलेबस जारी…

1 day ago