CG Fire Department Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ अग्निशमन वैकेंसी के लिए विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू

Post By Tanishka : July 11, 2025
Chhattisgarh Fire Department
Chhattisgarh Fire Department

CG Fire Department Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग ने वर्ष 2025 के लिए विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए  विभाग में फायरमैन, स्टेशन ऑफिसर, वायरलेस ऑपरेटर, वॉचरूम ऑपरेटर, मैकेनिक, स्टोरकीपर और वाहन चालक जैसे विभिन्न पदों पर कुल 295 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 जुलाई 2025 से विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट cghgcd.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. CG Fire Department भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास बेहतरीन मौका है.

Fire Department भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता और अन्य निर्देश विभाग द्वारा जारी  नोटिफिकेशन में दिए गये है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन से पहले नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को पूरा पढ़ लें.


CG Fire Department Vacancy 2025: Notification PDF

छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग द्वारा वर्ष 2025 के लिए नोटिफिकेशन संख्या 713/स्था-3/भर्ती/2025 के अंतर्गत विभिन्न तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गये है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत फायरमैन, स्टेशन ऑफिसर, वायरलेस ऑपरेटर, वॉचरूम ऑपरेटर, मैकेनिक, स्टोरकीपर एवं वाहन चालक सहित कुल 295 पदों पर भर्ती की जाएगी.

योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.cghgcd.gov.in पर दिनांक 1 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है, जिसके माध्यम से आप अपनी योग्यता की जाँच कर सकते है.

CG Fire Department Vacancy 2025: Overview

Conducting Body Chhattisgarh Fire Department
Post name Vehicle Driver, Storekeeper, Mechanic, Fireman, Station Officer, Watchroom Operator, and Wireless Operator
Vacancy 295
Adv Number Serial No. / 713 / Estt-3 / Recruitment / 2025
Registration Dates 1st July to 31st July 2025
Selection Process Written exam, Physical Test, Medical, and DV
Article CG Fire Department Vacancy 2025
Official website www.cghgcd.gov.in
Chhattisgarh Fire Department
Chhattisgarh Fire Department

Important Dates

छत्तीसगढ़ अग्निशमन भर्ती 2025 के लिए जारी किये गये ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू होगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे अपना फॉर्म 31 जुलाई 2025 तक भर सकते हैं. यदि उम्मीदवारों से आवेदन फॉर्म भरते टाइम कोई गलती हो गयी है तो उसमें सुधर करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 निर्धारित की गयी है.

Event  Important Dates
Application Start 1st July 2025
Last Date to Apply 31st July 2025
Notification Release 12th June 2025
Application Correction Date 10th August 2025

Application Fees

छत्तीसगढ़ अग्निशमन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से निर्धारित आवेदन शुल्क लिया जाएगा.सामान्य (UR) और ओबीसी वर्ग के लिए 300 रूपये निर्धारित किये गये है, इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 200 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा.

Category Application Fees
UR/ OBC Category Rs. 300
SC/ ST Category Rs. 200

Age Limit

छत्तीसगढ़ अग्निशमन भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गयी है. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जायेगी.

Post Details

छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग ने कुल 295 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. ये पद स्टेशन ऑफिसर (सब इंस्पेक्टर), ड्राइवर, ड्राइवर-कम-ऑपरेटर, फायरमैन, स्टोरकीपर, मैकेनिक, वॉचरूम ऑपरेटर और वायरलेस ऑपरेटर के लिए हैं. निचे तालिका में किस पद के लिए कितनी वैकेंसी निकाली गयी है, देखें-

Post Name  Total
Station Officer (Sub Inspector) 21
Driver 14
Driver- cum- Operator 86
Fireman 117
Storekeeper 32
Watchroom Operator 19
Mechanic 02
Wireless Operator 04
Total  295

Education Qualification

छत्तीसगढ़ अग्निशमन भर्ती के लिए निकाले गये विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता को निम्न तालिका में समझाया गया है-

Post Name Education Qualification
Station Officer (Sub Inspector) B.Sc or B.E. degree in Firefighting or equivalent from a recognized university.
Vehicle Driver / Driver-cum-Operator Passed 12th (10+2) or old Higher Secondary exam.
Must have a valid heavy motor vehicle license.
Watchroom Operator Passed 12th (10+2) or old Higher Secondary exam.
Must be a trained City Soldier.
Fireman / Storekeeper Passed 12th (10+2) or old Higher Secondary exam from a recognized board.
Wireless Operator (Contract) Passed 12th (10+2) or old Higher Secondary exam.
Must be a City Soldier with wireless operator training.

Mechanic

Passed 12th (10+2) or old Higher Secondary exam.
Must have a Diploma in Diesel Mechanics from ITI or a recognized institution.

Selection Process

छत्तीसगढ़ अग्निशमन भर्ती 2025 के लिए जो योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर रहे है, उनका चयन के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी. लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण में बुलाया जाएगा-

  • Written exam
  • Physical Test
  • Medical
  • Document Verification

Apply Online

CG Fire Department Vacancy 2025 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन 12 जून को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया. अब विभिन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो गयी है. योग्य अभ्यर्थी जो नोटिफिकेशन में दी गयी सभी पात्रता- मानदंडो को पूरा करते है, वे 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. आवेदन करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है.

How to Apply For CG Fire Department Vacancy 2025?

छत्तीसगढ़ अग्निशमन भर्ती 2025 अभ्यर्थी निम्न -प्रकार से आवेदन कर सकते है-

  • चरण:01 सबसे पहले अभ्यर्थियों को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद आवेदन करने के लिए CG Fire Department Vacancy के सामने अप्लाई नाउ पर क्लिक करें.
  • चरण:03 अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकरी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • चरण:04 इसके बाद मांगे गये आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड कर देंगे.
  • चरण:05 अंत में आवेदन शुल्क्ज का भूटान करके इसे सबमिट कर देंगे.
  • चरण:06 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लेंगे.

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
Notification PDF Click Here
Apply Online  Click Here

FAQs

Q.1 सीजी अग्निशमन विभाग भर्ती का नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. सीजी अग्निशमन विभाग भर्ती का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है।

Q.2 सीजी अग्निशमन विभाग भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिही क्या निर्धारित की गई?

ANS. सीजी अग्निशमन विभाग भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है।

Q.3 सीजी अग्निशमन विभाग भर्ती के लिए कितने पद निकाले गए है?

ANS. सीजी अग्निशमन विभाग भर्ती के लिए ऑफिसर (सब इंस्पेक्टर), ड्राइवर, ड्राइवर-कम-ऑपरेटर, फायरमैन, स्टोरकीपर, मैकेनिक, वॉचरूम ऑपरेटर और वायरलेस ऑपरेटर जैसे विभिन पदों के लिए कुल 295 पद निकले गए है।

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.