
BPNL Vacancy 2025: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर BPNL भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए अलग- अलग पदों पर 12981 भर्तियाँ निकाली गयी है. निकाली गयी बम्पर भर्ती में जिला विस्तार अधिकारी, तहसील विकास अधिकारी, पंचायत पशु सेवक पद शामिल है. इच्छुक व योग्य 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार बीपीएनएल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. 26 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है उम्मीदवार 11 मई 2025 तक आवेदन कर सकते है.
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का सीधा लिंक निचे दिया गया है जिसे आप देख सकते है.
BPNL Vacancy 2025: Overview
Organization Name | Bhartiya Pashupalan Nigam Limited (BPNL) |
Post Name | Officer and Panchayat Animal Servants |
Vacancies | 12981 |
Mode of Application | Online |
Last Date to Apply | 11 May 2025 |
Selection Process | Online exam and Interview |
Article | BPNL Vacancy 2025 |
Official website | https://www.bharatiyapashupalan.com/ |

Important Date
बीपीएनएल के लिए निकले गये विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसकी महत्त्वपूर्ण तिथियों की जानकारी होनी चाहिए, ताकि उम्मीदवार आवेदन करने में देरी ना करें. आवेदन तिथियों को ध्यान में रखने के लिए निचे दी गयी सारणी देखे-
Events | Dates |
Application Start | 26 April 2025 |
Last Date to Apply | 11 May 2025 |
Application Fees
बीपीएनएल पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उनकी श्रेणी के अनुसार नही बल्कि निकाले गये विभिन्न पदों के अनुसार आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. निचे दी गयी तालिका में विभिन्न पदों के अनुसार निर्धारित किये गये आवेदन शुल्क देखें-
Post Name | Application Fees |
Chief Project Officer | 1534/- |
District Extension Officer | 1180/- |
Tehsil Development Officer | 944/- |
Panchayat Animal Servant | 704/- |
Age Limit
निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
बीपीएनएल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा को निम्न तालिका में बताया गया है- जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.
Post Name | Age Limit |
Chief Project Officer | 40-65 Years |
District Extension Officer | 25-40 Years |
Tehsil Development Officer | 21-40 Years |
Panchayat Animal Servant | 18-40 Years |
Eduxation Qualification
बीपीएनएल के लिए निकाली गयी विभिन्न पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता निम्न- तालिका में दर्शाया गया है-
Post Name | Education Qualifcation |
Chief Project Officer | Graduation |
District Extension Officer | Graduation |
Tehsil Development Officer | 12th Pass |
Panchayat Animal Servant | 10th pass |
Selection Process
विज्ञापन में दी गई अंतिम तिथि तक प्राप्त सभी आवेदन पत्रों की पहले सावधानीपूर्वक जांच की जाएगी. इसके बाद, उम्मीदवार द्वारा आवेदन में भरी गई जानकारी के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा की सूचना उसकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी.
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि और समय, विज्ञापन की अंतिम तिथि से लगभग एक महीने बाद उम्मीदवार को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा-
चयन प्रक्रिया में दो चरण होंगे:
ऑनलाइन परीक्षा – कुल 50 अंक
इंटरव्यू – कुल 50 अंक
सफल उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों का सत्यापन अंतिम चरण में किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है.
How to Apply For BPNL Vacancy 2025?
बीपीएनएल के निकाले गये विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न- प्रकार से समझाया गया है-
- चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 इसके बाद आपको होमपेज पर करिअर टैब पर क्लिक करना होगा.
- चरण:03 अब आप इस पेज में आवेदन लिंक को सर्च कर आवेदन पत्र को भरें.
- चरण:04 अब इसमें मांगी गयी आवश्यक जानकारी को भरे और आवेदन शुल्क जमा कर दे.
- चरण:05 भविष्य के संदर्भ आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवा लें।
Important Link
Official Website | Click Here |
New Updates | Click Here |
Notification PDF | Click Here |
Apply Link | Click Here |
FAQs
ANS. बीपीएनएल भर्ती का नोटिफिकेशन इद्सकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
ANS. बीपीएनएल भर्ती के आवेदन की तिथि 11 मई 2025 निर्धारित की गयी है.
ANS. बीपीएनएल भर्ती के लिए मुख्य परियोजना अधिकारी, जिला विस्तार अधिकारी, तहसील विकास अधिकारी, पंचायत पशु सेवक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
ANS. बीपीएनएल भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में स्वीकार किये जायेंगे.