Bombay High Court Vacancy 2026: 2381 विभिन्न पदों के लिए बोम्बे हाई कोर्ट का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Post By Tanishka : December 17, 2025
Bombay High Court Vacancy 2026
Bombay High Court Vacancy 2026

Bombay High Court Vacancy 2026: बोम्बे हाई कोर्ट ने क्लर्क, चपरासी, ड्राइवर और स्टेनोग्राफर पदों के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2025 शुरू हो गयी है. बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती के लिए कुल 2381 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. स्टेनोग्राफर हायर ग्रेड, स्टेनोग्राफर लोअर ग्रेड, क्लर्क, ड्राइवर और चपरासी/हमाल/फराश जैसे विभिन पदों पर भर्ती निकाली जायेगी.

निकाले गये विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गयी है और कुछ पदों के लिए 10वीं पास, कुछ के लिए 12वीं पास और कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन होना आवश्यक होना आवश्यक है. यह भर्ती उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो न्यायिक क्षेत्र में सरकारी नौकरी प्राप्त कर एक सम्मानजनक और सुरक्षित भविष्य बनाना चाहते हैं. भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप जारी किये गये ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ की जाँच कर सकते है.


Bombay High Court Vacancy 2026: Notification PDF

बॉम्बे हाई कोर्ट ने 9 दिसंबर 2025 को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन पीडीएफ को ध्यानपूर्वक पढ़ें. नोटिफिकेशन में आवेदन शुरू होने और समाप्त होने की तिथियाँ, पद, आयु सीमा, आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, प्रत्येक पद के लिए परीक्षा का पैटर्न तथा वेतन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तार से दी गई हैं.

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

Bombay High Court Vacancy 2026: Overview

Organisation Name Bombay High Court
Post Name Stenographer, Clerk, Peon and more
Vacancy 2381
Qualification Post Wise
Age limit 18-38 years
Application Mode Online
Article Bombay High Court Vacancy 2026
Official Website bombayhighcourt.nic.in
Bombay High Court Vacancy 2026
Bombay High Court Vacancy 2026

Important Dates

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती एक लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उन्हें जारी किये आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखना चाहिए. Bombay High Court Vacancy 2026 के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियाँ निचे दी गयी तालिका में दी गयी है.

Event Important Date
Notification Date 9 December 2025
Application Start 15 December 2025(11:00 am)
Last Date to Apply  05 January 2026 (05:00 pm)
Exam Date 2026  05 January 2026 (05:00 pm)

Application Fees

Bombay High Court Vacancy 2026 के लिए जारी किये गये ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भगतन करना होगा. आवेदन शुल्क को निचे दी गयी तालिका में प्रदर्शित किया गया है.

Category Application Fees
Gen/ OBC/ EWS: ₹1000/-
SC/ ST/ PWD ₹1000/-

Bombay High Court Vacancy Details

बॉम्बे हाई कोर्ट ने अलग पदों के लिए कुल वैकेंसी निकाली है. जिसमें लिपिक 1382, ड्राइवर 37, चपरासी 887,स्टेनोग्राफर (निम्न श्रेणी) 56 और स्टेनोग्राफर (उच्च श्रेणी) के लिए 19 पद निकाले गये है. अधिक जानकारी के लिए जारी किये गये ऑफिसियल नोटिफिकेशन की जाँच कर सकते है.

Post Vacancy
Clerk 1382
Driver 37
Peon 887
Stenographer (Lower Grade) 56
Stenographer( Higher Grade) 19

Education Qualification

Post Educational Qualification
Stenographer (Lower Grade) Candidates must have a graduate degree from a recognised university, shorthand at a speed of 80wpm and Typing at a speed of 40wpm
Driver Candidates must have passed 10th, a valid LMV Driving Licence and have at least 3 Years of driving licence
Clerk Candidates must have a graduate degree from a recognized university, English Typing at 40 WPM and Marathi at 30 WPM, and Regional Language knowledge
Stenographer( Higher Grade) Candidates must have a graduate degree from a recognized university, short hand at a speed of  100wpm and Typing at a speed of  40wpm
Peon Candidates should be able to read and write Marathi

Age limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

Bombay High Court Vacancy 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु  38 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Selection Process

Bombay High Court Vacancy 2026 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारो का चयन निम्न- प्रकार से किया जायेगा-

  • Written Exam.
  • Skill Test (as per post requirement).
  • Interview Test (For Clerk Post).
  • Document Verification.
  • Medical Examination.

How to Apply For Bombay High Court Vacancy 2026 ?

Bombay High Court Vacancy 2026 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद होम- पेज Bombay High Court Vacancy 2026 के सामने Apply now पर क्लिक करें.
  • चरण:03 अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गयी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • चरण:04 इसके बाद मांगे गये आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
  • चरण:05 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा सकते है.

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
Notification PDF Click Here
Apply Online Click Here

FAQs

Q.1 Bombay High Court Vacancy 2026 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. Bombay High Court Vacancy 2026 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q.2 Bombay High Court Vacancy 2026 के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियाँ क्या निर्धारित की गयी?

ANS.Bombay High Court Vacancy 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 दिसम्बर 2025 से शुरू हो गयी है, अभ्यर्थी 5 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Q.3 Bombay High Court Vacancy 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

ANS. Bombay High Court Vacancy 2026 के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप- बाय- स्टेप इस आर्टिकल में बताया गया है, जिसे आप देख सकते है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.