
BOB LBO Recruitment 2025: इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में निकली स्थानीय बैंक अधिकारी (LBO) भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे थे उनके लिए खुशखबरी है, जी हाँ वर्ष 2025-26 के लिए 2500 स्थानीय बैंक अधिकारी (LBO) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है अभ्यर्थी 4 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को इस आर्टिकल में निचे विस्तार से बताया गया है, जिसे आप अंत तक पूरा पढ़ें.
BOB LBO Recruitment 2025: Notification PDF
बैंक ऑफ बड़ौदा एलबीओ भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हे इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए. आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, अभ्यर्थी 4 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते है.
उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.
BOB LBO Recruitment 2025: Overview
Bank Name | Bank of Baroda (BOB) |
Posts | Local Bank Officer (LBO) |
Vacancies | 2500 |
Advt No. | BOB/HRM/REC/ADVT/2025/05 |
Mode of Application | Online |
Registration Dates | 4th to 24th July 2025 |
Age Limit | 21 to 30 years |
Education Qualification | Graduation |
Salary | Rs 48480- 2000 (7)- 62480-2340 (2)-67160-2680 (7)- 85920 |
Selection Process | Online test, LPT, psychometric test, group discussion/interview |
Probation Period | 12 months |
Article | BOB LBO Recruitment 2025 |
Official website | www.bankofbaroda.in |

Important Dates
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें आवेदन करने की अंतिम तिथि का ध्यान रखना चाहिए. अभ्यर्थी 4 जुलत तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गयी नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को पूरा पढ़ें.
Event | Important Dates |
Notification Release | 3 July 2025 |
Application Start | 4 July 2025 |
Last Date to Apply | 24 July 2025 |
Online Exam | To be Updated |
Application Fees
बैंक ऑफ बड़ौदा एलबीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एक निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग- अलग निर्धारित किया गया है अभ्यर्थी निचे दी तालिका में आवेदन शुल्क देखें-
Category | Application Fees |
General, EWS & OBC candidates | Rs. 850/- (Inclusive of GST) + Payment Gateway Charges |
SC, ST, PWD, ESM (Ex-Servicemen) & Women | Rs.175/- (Inclusive of GST) + Payment Gateway Charges |
Age Limit
निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
बैंक ऑफ बड़ौदा एलबीओ भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम व न्यूनतम निर्धारित की गयी है. इस भर्ती के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हो. जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है.
Post details And Educational Qualification
बैंक ऑफ बड़ौदा एलबीओ भर्ती 2025 के लिए कुल 2500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को शैक्षणिक- योग्यता ग्रेजुएशन निर्धारित की गयी है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की LBO भर्ती 2025 के लिए वही उम्मीदवार योग्य माने जाएंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो, इसके अतिरिक्त, चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA), कॉस्ट अकाउंटेंसी, इंजीनियरिंग अथवा चिकित्सा जैसे व्यावसायिक क्षेत्रों में दक्षता रखने वाले अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Post Name | Vacancy | Education Qualification |
Local Bank Officer | 2500 | Graduation |
Exam Pattern
बैंक ऑफ़ बड़ौदा LBO भर्ती 2025 के परीक्षा पैटर्न को निम्न- प्रकार से समझाया गया है-
Subjects | English Language | Banking Knowledge | General / Economic Awareness | Reasoning Ability & Quantitative Aptitude | Total |
No. of Questions | 30 | 30 | 30 | 30 | 120 |
Marks | 30 | 30 | 30 | 30 | 120 |
Duration | 30 minutes | 30 minutes | 30 minutes | 30 minutes | 120 minutes |
Apply Online
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की LBO भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गयी है, अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक दस्तावेजो के साथ इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा की LBO भर्ती का नोटिफिकेशन 3 जुलाई 2025 को जारी किया गया और आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू हो गयी. अभ्यर्थी 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. निचे आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को बताया गया है, और साथ ही आवेदन करने के लिए सीधा लिंक निचे दिया गया है. अभ्यर्थी निचे दिए गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Selection Process
बैंक ऑफ़ बड़ौदा LBO भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थियों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-
- Online Examination-
- Language Proficiency Test-
- Psychometric Test-
- Group Discussion (GD)/Personal Interview (PI)
Salary
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में स्थानीय बैंक अधिकारी पद के लिए वेतन ₹48,480 से शुरू होकर ₹48,480–₹2,000 (7 वर्ष तक)–₹62,480–₹2,340 (2 वर्ष तक)–₹67,160–₹2,680 (7 वर्ष तक)–₹85,920 तक जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को मूल वेतन के साथ-साथ महंगाई भत्ता (डीए), मकान किराया भत्ता (एचआरए), शहर प्रतिपूरक भत्ता (सीसीए), विशेष भत्ता, विशेष वेतन और परिवहन भत्ता दिया जाएगा. यह एक आकर्षक वेतन है जो समय के साथ बढ़ता जाता है और इसमें कई तरह के लाभ शामिल हैं.
How to Apply For BOB LBO Recruitment 2025?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा LBO भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रीया को निम्न- प्रकार से बताया गया है-
- चरण:01 सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- चरण:02 इसके बाद होमपेज पर “Careers” > “Current Opportunities” पर क्लिक करें.
- चरण:03 “स्थानीय बैंक अधिकारी (LBO) भर्ती 2025” नोटिफिकेशन सर्च करें और आवेदन करने के लिए “Apply Now” पर क्लिक करें.
- चरण:04 “New Registration” पर क्लिक करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जरूरी जानकारी देकर पंजीकरण करें.
- चरण:05 आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड आएगा जिससे इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
- चरण:06 अब आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकरी को ध्यान-पूर्वक भरें.
- चरण:07 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें.
- चरण:08 भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें.
Important Link
Official Website | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Notification PDF | Click Here |
Other Jobs | Click Here |
FAQs
ANS. बैंक ऑफ बड़ौदा एलबीओ भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर कर दिया है.
ANS. बैंक ऑफ बड़ौदा एलबीओ भर्ती 2025 के लिए कुल 2500 पदों पर भर्ती निकाली गयी है.
ANS. बैंक ऑफ बड़ौदा एलबीओ भर्ती 2025आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 निर्धारित की गयी है.
ANS. बैंक ऑफ बड़ौदा एलबीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मॉड में स्वीकार किये जायेंगे.