
Birth Certificate Online Apply: वर्तमान में जन्म प्रमाण-पत्र बनवाना अब हुआ और भी आसान. अभ्यर्थी घर बैठे अब अपना जन्म- प्रमाण बनवा सकते है. अभिभावक जन्म-प्रमाण पत्र बनाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक प्रमाण पत्र नही बनवाये है वे अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते है. 1 अक्टूबर 2023 से जन्म प्रमाण पत्र को आधार कार्ड की तरह ही एक आवश्यक दस्तावेज बन गया है. यदि आप अपना जन्म-प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. यहाँ जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने व अन्य सभी आवश्यक जानकारी की विस्तार से चर्चा की गयी है.
Birth Certificate Online Apply: Overview
Title | Birth Certificate |
Purpose | Official proof of the birth of an individual |
Issued By | Government authorities |
Key Information | – Full name of the child – Date of birth – Place of birth – Parent(s)’ details (name, age, nationality) – Gender |
Format | Paper or digital |
Essential Details | – Birth Registration Number – Registration Date – Signature of authority |
Importance | – Legal identity – Required for passport, school enrollment, and various legal purposes |
Types | – Short Birth Certificate (for general use) – Long Birth Certificate (for official/legal use) |
Issuing Authority | Registrar of Births and Deaths, local government offices |
Important Documents | – Proof of parents’ identity – Proof of residence – Hospital record (if applicable) |
Validity | Lifetime validity (does not expire) |

Birth Certificate
भारत सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा को अब और भी आसान बना दिया है.ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से उम्मीदवार अब आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने से अब अभ्यर्थियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने नही पड़ेगी और उनके समय की भी बचत होगी. यह एक जरुरी दस्तावेज है जिसको अब बनवाना आसान हो गया है.
सरकारी अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ है तो जन्म प्रमाण-पत्र अस्पताल में ही बन जाता है, इसके अलावा प्राइवेट हॉस्पिटलों में जन्म प्रमाण बन जाता है. लेकिन यदि आपका प्रमाण पत्र नही बनता है तो आप 21 दिन के अंदर बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते है. आप चाहे तो जन्म प्रमाण पत्र 21 दिनों के बाद भी बनवा सकते है.
Birth Certificate Online Apply
बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र अब पहले से कहीं ज्यादा सरल और आसान तरीके से बनवाया जा सकता है। अभ्यर्थी इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। यह प्रमाण पत्र विभिन्न सरकारी और निजी कामों में आवश्यक होता है, इसलिए हर व्यक्ति के पास इसका होना जरूरी है।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के बाद, इसे बनाने में सामान्यतः 7 से 10 दिन का समय लगता है। इसके बाद, अभ्यर्थी इसे संबंधित नगरपालिका या रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं या फिर इसे आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड भी किया जा सकता है.इस प्रक्रिया ने लोगों के लिए समय और प्रयास दोनों बचाए हैं, जिससे जन्म प्रमाण पत्र की प्राप्ति अब बहुत ही आसान और सुविधाजनक हो गई है.
Important Documents for Birth Certificate
छोटे और बड़े दोनों बच्चो के लिए भारत में सर्टिफिकेट बनवाना जरुरी हो गया है. किसी भी उम्र में अभ्यर्थी अपना सर्टिफिकेट बनवा सकते है. सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजो की आवश्यकता होती है जो निम्न-प्रकार है-
- Aadhar card of mother and father
- Ration card or residence certificate
- Certificate related to birth of children from hospital
- Vaccination card issued by Anganwadi
Benefits of Birth Certificate
जन्म -प्रमाण पत्र के द्वारा आपके नागरिकता का प्रमाण मिलता है जिससे यह पता चलता है की आपका जन्म कहाँ हुआ है. जन्म प्रमाण पत्र विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बनवाया जाता है जिसमें निम्न शामिल है-
- बच्चों का आधार कार्ड बनाने
- स्कूल या कॉलेज में एडमिशन करवाने
- बैंक में खाता खुलवाने
- स्कॉलरशिप प्राप्त करने
- ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड बनवाने
- विवाह प्रमाण पत्र या राशन कार्ड में नाम जुड़वाने
Online Process
यह प्रक्रिया सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में जन्म के आधार पर थोड़ी अलग होती है. सरकारी अस्पताल में जन्म होने पर रजिस्ट्रेशन वहीं किया जा सकता है, जबकि प्राइवेट अस्पताल में जन्म होने पर आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है. यहां ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया को निम्न-प्रकार से समझाया गया है-
- चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 अब आपको होम पेज पर “साइन अप” का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करें.
- चरण:03 अब आपको रजिस्ट्रेशन के बाद, आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजा जाएगा. इस लिंक का उपयोग करके आप अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड सेट कर सकते हैं.
- चरण:04 अब आपको पुनः जन्म प्रमाण पत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा.
- चरण:05 लॉगिन करने के बाद, “बर्थ सर्टिफिकेट” के ऑप्शन पर क्लिक पर क्लिक करना होगा.
- चरण:06 अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें मांगी गयी सभी आवश्यक जानकरी को ध्यान- पुर्वक भरना होगा.
- चरण:07 अब मानगे गये आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करेंगे.
- चरण:08 दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकलवा लें.
- चरण:09 प्रिंट आउट और दस्तावेज़ों को संबंधित नगर पालिका या रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर जमा करें.
- चरण:10 आवेदन जमा करते समय आपको एक रसीद प्राप्त होगी, जो भविष्य में आपके काम आएगी.
Important Link
All State Birth Certificate | Apply Now |
Rajasthan State Birth Certificate | Apply Now |
New Updates | Click Here |
FAQs
ANS. जन्म प्रमाण-पत्र बच्चे के जन्म के 21 दिन के अंदर या किसी भी आयु में बनवा सकते है.
ANS. जन्म प्रमाण-पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते है.