Bihar District Hub Vacancy 2025: बिहार जिला हब भर्ती के बंपर पदों पर अधिसूचना जारी, योग्यता 10वीं पास

Post By Tanishka : January 1, 2025
Bihar District Hub Vacancy 2025
Bihar District Hub Vacancy 2025

Bihar District Hub Vacancy 2025: बिहार राज्य जिला हब द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.सरकारी नौकरी का इंतजार करने वाले युवाओं के पास यह एक बेहतरीन अवसर है.इस भर्ती के लिए जिला मिशन समन्वयक, जेंडर स्पेशलिस्ट, वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ, लेखा सहायक, डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद शामिल है. इच्छुक व योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जिला हब भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया व अन्य सभी आवश्यक जानकारी के लिए आप इस अर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.

Bihar District Hub Vacancy 2025: Notification PDF

बिहार जिला हब भर्ती 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. बिहार जिला हब भर्ती के इस आर्टिकल में बिहार जिला हब पद के लिए एक विस्तृत अधिसूचना पीडीऍफ़ उपलब्ध करवाई है.


उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

Bihar District Hub Vacancy 2025: Overview

Recruitment Organization  Zila Hub of Empowerment of Women, Collectorate, Purnea
Name Of Post  Various Posts
No Of Post 07
Job Location Bihar
Last Date 20 January 2025
Apply Mode Online
Salary Rs.12,000- 40,000/-
Article Bihar District Hub Vacancy 2025
Official Website https://purnea.nic.in/
Bihar District Hub Vacancy 2025
Bihar District Hub Vacancy 2025

Important Date

बिहार डिस्ट्रिक्ट हब भर्ती के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित तालिका में दी गई हैं. उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि का ध्यानपूर्वक पालन करना चाहिए, ताकि वे किसी भी प्रकार की देरी से बच सकें और समय पर अपना आवेदन जमा कर सकें.अधिक जानकारी के लिए, कृपया आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें, जिसका डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है.

Event Dates
Application Start Date Dec 2024
Last Date to Apply 22 Jan 2025

Application Fees

बिहार डिस्ट्रिक्ट हब भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नही लिया जाएगा. उम्मीदवार इस भर्ती के निशुल्क आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

Category Application Fees
GEN/EWS/OBC Rs.0/-
SC/ST/PwBD Rs.0/-

Post Details And Educational Qualification

बिहार डिस्ट्रिक्ट हब भर्ती के लिए उम्मीदवारो की शैक्षणिक- योग्यता पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. अलग-अलग पदानुसार इस भर्ती की शैक्षणिक- योग्यता निर्धारित की गयी है. बिहार डिस्ट्रिक्ट हब के लिए कुल 7 पदों पर भर्ती निकाली गयी है. शैक्षणिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों सम्बंधित क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. निचे निम्न तालिका में इस भर्ती की जानकारी दी गयी है.

Post Name Vacancy Details Education Qualification
District Mission Coordinator 01 Post Graduate Degree in Social Sciences Biology/Nutrition/Medicine/Health Management/Social Work or Rural Management.
Gender Specialist 02 Graduate in Social Work/other social subjects like Sociology/Rural Development/Rural Management/LSW/Psychology or Women Studies.
Expert in Financial Literacy 01 Post Graduate Degree in Economics/ Commerce.
Accounts Assistant 01 Bachelor of Commerce – B.Com Degree.
Data Entry Operator 01 Graduate in Computer/ IT.
Multi Tasking Staff 01 Passed 10th class under 10+2 system from any recognized board.

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है. यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

बिहार डिस्ट्रिक्ट हब भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है. जो जल्द ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Selection Process

बिहार डिस्ट्रिक्ट हब में विभिन्न प्रकार के खाली पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू, शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. आपको बता दें कि चयन प्रक्रिया कुल 100 अंकों के आधार पर होगी. जिसमें शैक्षणिक योग्यता के लिए 60 अंक, कार्य अनुभव के लिए 15 अंक और साक्षात्कार के लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं.

  1. Educational Qualification
  2. Interview
  3. Work Experience
  4. Document Verification
  5. Medical Test

How to Apply for Bihar District Hub Vacancy 2025?

बिहार डिस्ट्रिक्ट हब भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्नप्रकार से समझाया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन से आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें.
  • चरण:03 फिर आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरेंगे.
  • चरण:04 इसके बाद आवश्यक दस्तावेजो को  आवेदन फोर्मं के साथ अटेच कर देंगे.
  • चरण:05 अंत आवेदन फॉर्म को पीडीऍफ़ रूप में सेव करके और पीडीऍफ़ dpo.icds.purnea-bih@gov.in मेल आई-डी पर भेज दें.

Important Link

Official Website Click Here
Notification PDF Click Here
Aplication Form Click Here
New Updates Click Here

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.