Bihar CHO Syllabus
Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सिलेबस जारी कर दिया है. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती कुल 4500 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. आवेदन करने के पश्चात उम्मीदवार इसके सिलेबस का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है. तो उन उम्मीदवारों बता दें की Bihar CHO Syllabus 2025 और Exam Pattern जारी कर दिया गया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. आपको बिहार सीएच्ओ भर्ती के लिए जारी किये गये सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और साथ ही आपको परीक्षा पैटर्न का भी ध्यान होंना चाहिए. आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके. इस आर्टिकल में हमने आपके लिए SHS Bihar द्वारा जारी किये सिलेबस की जानकारी को निचे विस्तार से बताया है.
बिहार सीएच्ओ भर्ती सिलेबस की विस्तृत जानकारी और SHS (State Health Society) बिहार द्वारा किये सिलेबस का पीडीऍफ़ इस आर्टिकल में निचे दिया गया है. उम्मीदवारों को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के लिए आपको इसके द्वारा जारी किये गये सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार बिहार सीएच्ओ भर्ती के लिए अपनी तैयारी को शुरू कर दें. नीचे विस्तार से सिलेबस दिया गया है.
Organization | State Health Society Bihar (SHSB) |
Number of Vacancies | 4500 |
Post Name | Community Health Officers (CHO) |
Job Location | Bihar |
Exam Mode | Offline |
Category | Syllabus |
Official Website | statehealthsocietybihar.org |
बिहार सीएच्ओ परीक्षा पैटर्न के अंतर्गत, बिहार सीएच्ओ परीक्षा में बाल स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी और गैर-संचारी रोगों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. बिहार सीएच्ओ परीक्षा प्रश्न पत्र में कुल 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार से पूछे जायेंगे. जिसकी समय अवधि 2 घंटे निर्धारित की गयी है. Bihar CHO Exam Pattern को निम्न तालिका से बताया गया है.
S.No. | Subject | Questions | Marks |
1 | Child Health | 10 | 20 |
2 | Adolescent Health | 10 | 20 |
3 | Maternal Health | 10 | 20 |
4 | Family planning | 10 | 20 |
5 | Communicable and Non-communicable Diseases | 10 | 20 |
Total (Duration: 120 Minutes) | 50 | 100 |
SHS Bihar CHO ने बिहार सीएच्ओ भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सिलेबस को जारी कर दिया है. बिहार सीएच्ओ भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को जारी किये सिलेबस और चयन प्रक्रिया के अनुसार ही योजना बनानी चाहिए. निचे सभी विषयों के Bihar CHO Syllabus PDF को विस्तार से बताया गया है-
बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न का सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निम्न पराक्र से समझाया गया है.
Syllabus | Click Here |
New Updates | Click Here |
ANS. बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया को इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है.
ANS. बिहार सीएचओ भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सिलेबस को जारी कर दिया है. बिहार सीएचओ भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को जारी किये सिलेबस और चयन प्रक्रिया के अनुसार ही योजना बनानी चाहिए.
ANS. बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसे आप देख सकते है.
ANS. बिहार सीएचओ परीक्षा पैटर्न के अंतर्गत, बिहार सीएचओ परीक्षा में बाल स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी और गैर-संचारी रोगों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. बिहार सीएचओ परीक्षा प्रश्न पत्र में कुल 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार से पूछे जायेंगे. जिसकी समय अवधि 2 घंटे निर्धारित की गयी है.
ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…
UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…
RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…
Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…
SIDBI Grade A Syllabus 2025: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर…