
Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सिलेबस जारी कर दिया है. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती कुल 4500 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. आवेदन करने के पश्चात उम्मीदवार इसके सिलेबस का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है. तो उन उम्मीदवारों बता दें की Bihar CHO Syllabus 2025 और Exam Pattern जारी कर दिया गया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. आपको बिहार सीएच्ओ भर्ती के लिए जारी किये गये सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और साथ ही आपको परीक्षा पैटर्न का भी ध्यान होंना चाहिए. आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके. इस आर्टिकल में हमने आपके लिए SHS Bihar द्वारा जारी किये सिलेबस की जानकारी को निचे विस्तार से बताया है.
Bihar CHO Syllabus PDF Download
बिहार सीएच्ओ भर्ती सिलेबस की विस्तृत जानकारी और SHS (State Health Society) बिहार द्वारा किये सिलेबस का पीडीऍफ़ इस आर्टिकल में निचे दिया गया है. उम्मीदवारों को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के लिए आपको इसके द्वारा जारी किये गये सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार बिहार सीएच्ओ भर्ती के लिए अपनी तैयारी को शुरू कर दें. नीचे विस्तार से सिलेबस दिया गया है.
Bihar CHO Syllabus Overview
Organization | State Health Society Bihar (SHSB) |
Number of Vacancies | 4500 |
Post Name | Community Health Officers (CHO) |
Job Location | Bihar |
Exam Mode | Offline |
Category | Syllabus |
Official Website | statehealthsocietybihar.org |
Bihar NHM CHO Selection Process
- चरण 1: लिखित परीक्षा
- चरण 2: दस्तावेज़ सत्यापन
- चरण 3: चिकित्सा परीक्षण
Bihar NHM CHO Exam Pattern 2025
बिहार सीएच्ओ परीक्षा पैटर्न के अंतर्गत, बिहार सीएच्ओ परीक्षा में बाल स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी और गैर-संचारी रोगों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. बिहार सीएच्ओ परीक्षा प्रश्न पत्र में कुल 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार से पूछे जायेंगे. जिसकी समय अवधि 2 घंटे निर्धारित की गयी है. Bihar CHO Exam Pattern को निम्न तालिका से बताया गया है.
S.No. | Subject | Questions | Marks |
1 | Child Health | 10 | 20 |
2 | Adolescent Health | 10 | 20 |
3 | Maternal Health | 10 | 20 |
4 | Family planning | 10 | 20 |
5 | Communicable and Non-communicable Diseases | 10 | 20 |
Total (Duration: 120 Minutes) | 50 | 100 |
Bihar NHM CHO Syllabus
SHS Bihar CHO ने बिहार सीएच्ओ भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सिलेबस को जारी कर दिया है. बिहार सीएच्ओ भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को जारी किये सिलेबस और चयन प्रक्रिया के अनुसार ही योजना बनानी चाहिए. निचे सभी विषयों के Bihar CHO Syllabus PDF को विस्तार से बताया गया है-
Child Health
- Learning disorders
- Cardiogenic shock
- Lactation support
- Vision loss
- Anemia
- Hypovolemic shock
- Hemophilia
- Hematology
- Clinical Trials
- Cognitive impairment
- Cellular and Molecular Therapy
- Hearing loss
- HIV
- Cardiomyopathy
- Cancer
- Hypertension
- Angelman syndrome
- Leukemia
- Hepatology
- Abuse in pregnancy
- Attention-Deficit / Hyperactivity Disorder
- Autism
- Autosomal recessive lysosomal storage disease
Maternal Health
- Sexually transmitted infection (STI)
- Breast and cervical cancer screening
- Pregnancy testing and counseling
- Prevention education, counseling, testing, and referral
- Breast and pelvic examinations
- Contraceptive services
- Sexually transmitted disease services
- Pregnancy–achieving services including preconception health services
- Basic infertility services
- Broader reproductive health services, including patient education and counseling
- Human immunodeficiency virus (HIV)
Family Planning
- Importance of Family Planning,
- Modern methods related to family planning,
- Government policies to promote Family Planning in India,
- Case Studies,
- Benefits of Family Planning,
- Major risks.
Adolescent Health
- Antenatal Care
- Perinatal Mental Health
- Respectful Maternity Care
- Postnatal Care
- Quality of Maternal Health Care
- Preterm BirthMaternal and Newborn Health Integration
- Global Maternal Health Workforce
- Maternal Health, HIV, and AIDSMaternal Health in the United States
- Family Planning and Maternal Health
- Malaria in Pregnancy
Communicable & Non-communicable Diseases
- Osteoarthritis
- Osteoporosis
- Malnutrition
- Cardiovascular Disease (CVD)
- Chronic Kidney Disease
- Alzheimer’s disease
- Skin cancer
- Diabetes mellitus type 2
- Lower back pain
- Obesity
- Diabetes
- Chronic obstructive pulmonary disease (COPD)
How to Download Bihar NHM CHO Syllabus 2025 PDF Download
बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न का सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निम्न पराक्र से समझाया गया है.
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- इसके बाद आपको होमपेज पर रिक्रूटमेंट एंड रिजल्ट के सेक्शन में रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आप रिक्रूटमेंट विकल्प पर क्लिक करें और आपके सामने एक न्य पेज खुल जाएगा जिसमें प्रहरी सिलेबस पर क्लिक करें.
- अब सिलेबस का पीडीऍफ़ आपके सामने खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर लें.
Bihar NHM CHO Syllabus In Hindi 2025 PDF Download
Syllabus | Click Here |
New Updates | Click Here |
ANS. बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया को इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है.
ANS. बिहार सीएचओ भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सिलेबस को जारी कर दिया है. बिहार सीएचओ भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को जारी किये सिलेबस और चयन प्रक्रिया के अनुसार ही योजना बनानी चाहिए.
ANS. बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसे आप देख सकते है.
ANS. बिहार सीएचओ परीक्षा पैटर्न के अंतर्गत, बिहार सीएचओ परीक्षा में बाल स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी और गैर-संचारी रोगों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. बिहार सीएचओ परीक्षा प्रश्न पत्र में कुल 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार से पूछे जायेंगे. जिसकी समय अवधि 2 घंटे निर्धारित की गयी है.