BEML Recruitment 2025: बीईएमएल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Post By Tanishka : September 3, 2025
BEML Recruitment 2025
BEML Recruitment 2025

BEML Recruitment 2025: रक्षा मंत्रालय ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर सुरक्षा और फायर गार्ड, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, गैर-कार्यकारी भूमिकाएं, अस्थायी कर्मचारी, प्रबंधन प्रशिक्षु, साथ ही जीएम , सीजीएम, डीजीएम, प्रबंधक और सहायक प्रबंधक जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है. इस भर्ती के लिए कुल 682 पदों पर भर्ती निकाली गयी है. अभ्यर्थी 12 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए निचे दिए आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें.


BEML Recruitment 2025: Notification PDF

बीईएमएल भर्ती 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी पाने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. BEML Bharti के इस आर्टिकल BEML भर्ती के लिए एक विस्तृत नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ उपलब्ध करवाई है. यदि आप इस भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप अंत तक इस आर्टिकल को जरुर पढ़े.

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

BEML Recruitment 2025: Overview

Organization BEML Limited
Post Name Security & Fire Guards, Staff Nurse & Pharmacists, Non-Executive, Temporary Employee, Management Trainee, GM, CGM, DGM, Manager, Assistant Manager
Number of Vacancies 682
Advertisement Number KP/S/17/2025 to KP/S/22/2025
Selection Process Written Exam, Skill Test, and Interview
Article BEML Recruitment 2025
Official Website bemlindia.in
BEML Recruitment 2025
BEML Recruitment 2025

Important Dates

BEML Bharti 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियों को निम्न तालिका में प्रदर्शित किया गया गया है उम्मीदवारों को आवेदन करने की अंतिम तिथि का ध्यान रखना चाहिए जिससे उन्हें आवेदन करने में देरी न हो. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

Event Important Date
Notification Date 20 August 2025
Application Start 1 September 2025
Last Date to Apply 12 September 2025

Application Fees

बीईएमएल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है. निचे निम्न सारणी में आवेदन शुल्क को बताया गया गया है जिसे आप देख सकते है.

Category Application Fee
General/ OBC/ EWS Rs. 500/-
SC/ ST/ PWD Nil (Exempted)

Post Details & Education Qualification

बीईएमएल भर्ती के लिए कुल 682 पदों पर भर्ती निकाली गयी है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता के अंतर्गत B.Sc, B.Tech/BE, ITI, 10वीं, CA, MA, MBA/PGDM, PG डिप्लोमा, M.Phil/Ph.D, MSW डिग्री होनी चाहिए.

Post Name  Vacancy Education Qualification 
Security & Fire Guards, Staff Nurse & Pharmacists, Non-Executive, Temporary Employee, Management Trainee, GM, CGM, DGM, Manager, Assistant Manager 682 B.Sc, B.Tech/BE, ITI, 10वीं, CA, MA, MBA/PGDM, PG Diploma, M.Phil/Ph.D, MSW

Selection Process

बीईएमएल भर्ती के लिए उम्मीदवारों चयन निम्न- प्रकार से किया जायेगा-

  • Written Exam
  • Skill Test
  • Interview

How to Apply For BEML Recruitment 2025?

बीईएमएल भर्ती के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी, अभ्यर्थी 12 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. निचे दिए चरणों के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद होम पेज पर आपको “BEML Recruitment 2025” के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिखाई देगा.
  • चरण:03 ऑनलाइन आवेदन लिंक पर Apply Now पर क्लिक करें.
  • चरण:04 इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.
  • चरण:05 इसके बाद मांगे गये आवश्यक दस्तावेजो को अपडेट करें.
  • चरण:06 इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
  • चरण:07 आप चाहे तो आवेदन फॉर्म का प्रिंट-आउट निकलवा ले सकते हो.

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
Notification PDF Click Here
Apply Online Click Here

FAQs

Q.1 बीईएमएल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. बीईएमएल भर्ती 2025 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन इसकी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया. अभ्यर्थी यहाँ दिए गये सीधे लिंक से नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ की जाँच कर सकते है.

Q.2 बीईएमएल भर्ती 202 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गयी है?

ANS. बीईएमएल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितम्बर 2025 निर्धारित की गयी है.

Q.3 बीईएमएल भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म किस मॉड में स्वीकार किये जायेंगे?

ANS. बीईएमएल भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मॉड में स्वीकार किये जायेगे.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.