Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025: बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसओ भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Post By Tanishka : September 12, 2025
Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025
Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025

Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, वे 30 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के लिए चयनित हुए उमीदवारों को ₹93,960-1,56,500 वेतन दिया जाएगा. स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए कुल 350 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. याद्दी आप निर्धारित मापदंड को पूरा करते है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे. यदि आप बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको निचे दी गयी भर्ती से सम्बंधित आवश्यक जानकारी को जरुर पढना चाहिए.

Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025: Notification PDF

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए इच्छुक है जारी किये ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ के माध्यम से अपनी योग्यता की जाँच कर लें. नोटिफिकेशन में आयु सीमा, पात्रता- मानदंड, शैक्षणिक- योग्यता, वैकेंसी आदि सभी विस्तर से जानकारी दी होती हैम इसलिए अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ की जाँच कर लेनी चाहिए. निचे नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का सीधा लिंक दिया गया है, जिसके माध्यम से आप पीडीऍफ़ डाउनलोड कर नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ की जाँच कर सकते है.


Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025: Overview

Recruitment Authority Bank of Maharashtra
Posts Cell
Vacancy 350
Mode of Application Online
Selection Process Online Examination and Interview
Article Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025
Official Website bankofmaharashtra.in
Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025
Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025

Important Dates

इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें. निचे दी गयी तालिका में आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियों को बताया गया है, जिसे आप देख सकते है.

Event Important Date
Application Start 19 June 2025
Last Date to Apply 25 July 2025

Application Fees

Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹1180 आवेदान शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को ₹118 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई जैसे माध्यमों से किया जा सकता है। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद यह वापस नहीं किया जाएगा.

Category Application Fees GST (18%) Total
SC/ST/PwBD 100\- 18\- 118\-
UR/EWS/OBC ₹1000\- 180\- 1180\-

Age limit

Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025 के लिए आयु सीमा अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है. सामान्यतः उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष जो अलग- अलग पदों के अनुसार निर्धारित है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, और पूर्व सैनिकों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान दी गयी है. अधिक जानकारी के लिए आप जारी किये गये नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ से अपनी योग्यता की जाँच कर सकते है, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है.

Post Details And Education Qualification

Bank of Maharashtra SO Bharti के लिए जारी कियर गये नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 350 पद निकाले गये है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन डिग्री, B.Tech/B.E, M.Sc या MCA की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. अधिक जानकरी के लिए जारी किये नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ की जाँच कर लें. जिसका लिंक निचे दिया गया है.

Post Name Scale  Vacancies
General Manager – Digital Transformation VII 1
Deputy General Manager – IT Enterprise & Data Architect VI 1
Deputy General Manager – IT & Digital Projects VI 1
Assistant General Manager – Information System Audit V 3
Assistant General Manager – DevSecOps V 1
Assistant General Manager – Middleware V 1
Assistant General Manager – API & Interface V 1
Assistant General Manager – Software V 1
Chief Manager – IT Cloud Operations IV 1
Chief Manager – Cyber Security IV 1
Chief Manager – Software IV 1
Chief Manager – IT Infrastructure IV 1
Senior Manager – Data Specialist III 5
Senior Manager – Cyber Security III 3
Senior Manager – Information System Audit III 5
Manager – Digital Channel II 2
Manager – Network & Security II 3
General Manager – Integrated Risk Management VII 1
Senior Manager – Risk Analytics & Risk Management III 30
Deputy General Manager – Company Secretary VI 1
Assistant General Manager – Civil V 1
Chief Manager – Civil IV 1
Manager – Electrical II 2
Manager – Civil II 2
Chief Manager – Economist IV 2
Assistant General Manager – Economist V 1
Assistant General Manager – Treasury V 3
Senior Manager – Forex III 10
Manager – Forex II 5
Assistant General Manager – Employee Resource Planning & Career Development V 1
Assistant General Manager – Security V 1
Assistant General Manager – Public Relations V 1
Chief Manager – Credit IV 12
Senior Manager – Credit III 30
Manager – Architect II 1
Chief Manager – Chartered Accountant IV 2
Senior Manager – Anti Money Laundering & CFT III 3
Senior Manager – Chartered Accountant III 5
Manager – Credit II 25

Selection Process

Bank of Maharashtra SO Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-

  • Online Exam
  • Interview

How to Apply For Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025?

Bank of Maharashtra SO Bharti 2025 के लिए आवेदन करने के लिए निचे दी गयी तालिका देखें-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको  इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 अब आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन में “Careers” or “Recruitment” पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:03 अब आप अपना पंजीकरण करने पर आपका पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जनरेट किया जाएगा.
  • चरण:04 पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके इसे लॉग इन करने आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा.
  • चरण:05 आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.
  • चरण:06 इसके बाद मांगे गये आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करें.
  • चरण:07 अंत में आवेदन शुक का भुगतान कर इसे सबमिट कर दें.
  • चरण:08 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें.

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
Notification PDF Click Here
Apply Online Click Here

FAQs

Q.1 बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसओ भर्ती 2025 नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसओ भर्ती 2025 नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है.

Q.2 बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गयी?

ANS. बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 निर्धारित की गयी है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.