Assam Police SI Syllabus 2025: असम पुलिस सब इन्स्पेक्टर भर्ती सिलेबस ओर एग्जाम पैटर्न जारी, यहाँ से डाउनलोड करें

Post By Tanishka : March 7, 2025
Assam Police SI Syllabus 2025
Assam Police SI Syllabus 2025

Assam Police SI Syllabus 2025: राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) द्वारा असम पुलिस SI भर्ती परीक्षा का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार जो असम में पुलिस बल में अपना कैरियर बनाना चाहते है उनके पास एक शानदार अवसर है। इस आर्टिकल में CISF Constable Tradesman Syllabus 2025 की विस्तृत जानकारी दी गई है, ताकि वे प्रत्येक विषय को ध्यान से समझ कर अपनी रणनीति बना सकें. इसके अलावा जारी किया गया ऑफिसियल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को डाउनलोड करने का सीधा लिंक नचे दिया गया है. जिससे उम्मीदवार सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं और उसकी प्रिंट कॉपी ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े.

Assam Police SI Syllabus 2025: Overview

Conducting Body State Level Police Recruitment Board (SLPRB)
Posts Sub-Inspector (SI)
Language Assamese and English
Selection Process Written Examination
Physical Efficiency Test and Physical Standards Test
Viva Voce/Psychometric Test
Duration 3 hours
Negative Marking 0.5 marks
Mode of Exam Offline (OMR based)
Category Syllabus
Official website www.slprbassam.in
Assam Police SI Syllabus 2025
Assam Police SI Syllabus 2025

Assam Police SI Syllabus And Exam Pattern

असम पुलिस SI भर्ती के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है. इस सिलेबस में परीक्षा के विभिन्न विषयों और उनके अनुसार पूछे जाने वाले प्रश्नों की विस्तृत जानकारी दी गई है. उम्मीदवार अब असम पुलिस SI सिलेबस पीडीएफ को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. निचे विस्तार से सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है.

Assam Police SI Exam Pattern

असम पुलिस एसआई परीक्षा पैटर्न को समझना परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए अनिवार्य है, ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इस परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे ओर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक को नकारात्मक अंकन किया जाएगा। इस पेपर की समयावधि 3 घंटे निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए आप निम्न तालिका को देख सकते है।

Subjects No. of Questions Marks Duration
General Knowledge  30 30 3 hours
Culture and History of India & Assam 35 35
Logical Reasoning, Aptitude, Comprehension  35 35
Total 100 100

Assam Police SI Syllabus

असम पुलिस एसआई परीक्षा में शामिल होने वाले विषय को को नीचे टॉपिक वाइज समझाया गया है। इन सभी पाठ्यसामग्री को पढ़ें और परीक्षा मे अच्छे स्कोर करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।

Syllabus for Reasoning

  • तार्किक तर्क
  • आकृति विश्लेषण
  • डेटा व्याख्या
  • मौखिक और गैर-मौखिक तर्क
  • पहेलियाँ
  • समानताएँ और उनके उपयोग
  • समस्या समाधान तकनीकें
  • वर्णमाला तर्क
  • अंतरिक्ष दृश्यीकरण
  • अंकगणितीय तर्क
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • संबंध डेटा विश्लेषण
  • कथन निष्कर्ष
  • अंकगणितीय तर्क
  • विविध
  • सादृश्य दिशा परीक्षण

Aptitude and Comprehension

  • संख्या प्रणाली
  • क्षेत्रफल
  • आयु संबंधी समस्याएँ
  • प्रतिशत
  • आयतन
  • त्रिकोणमिति
  • ज्यामिति
  • अनुपात और समानुपात
  • नाव और धाराएँ
  • डेटा व्याख्या
  • छूट
  • औसत
  • समय और कार्य
  • लाभ और हानि
  • आरोप या मिश्रण
  • दूरी और समय
  • साझेदारी
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • सरलीकरण
  • HCF/LCM
  • बीजगणित
  • ऊँचाई और दूरी

History and Culture of Assam and India

  • असम का इतिहास जिसमें विभिन्न राज्यों उनके शासन और उपलब्धियों पर जोर दिया गया है।
  • भारत का इतिहास, स्वतंत्रता से पहले और बाद का भारत।
  • प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान, प्रमुख पर्यटन (किले, महल, गुफाएँ, मकबरे, प्राचीन उल्लेखनीय और प्राकृतिक स्थान आदि), प्रमुख नदियाँ, सिंचाई योजना।
  • असम की प्रमुख हस्तियाँ (राजनीतिज्ञ, खिलाड़ी, साहित्यकार, कलाकार, प्रशासन, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता आदि)

General Knowledge

  • असम और भारत का इतिहास, भूगोल और सामाजिक-आर्थिक विकास
  • करंट अफेयर्स
  • भारतीय राजनीति
  • भारतीय संस्कृति
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं का ज्ञान
  • भारत का आधुनिक इतिहास
  • भारत का भूगोल
  • सामान्य विज्ञान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था

Assam Police SI Syllabus 2025 in Hindi PDF Download

Assam Police SI in Hindi PDF Download: असम पुलिस एसआई सिलेबस आधिकारिक वेबसाईट पे जारी किया कर दिया गया है। असम पुलिस एसआई 2025 सिलेबस डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस हम नीचे बता रहा है। जिससे असम पुलिस एसआई सिलेबस 2025 पीडीएफ आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

How to Download Assam Police SI Syllabus?

असम पुलिस एसआई सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 अब आपको होमपेज पर “सिलेबस” या “रिक्रूटमेंट” (Recruitment) सेक्शन में जाना होगा.
  • चरण:03 इसके बाद आपको “Assam Police SI Syllabus” दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • चरण:04 जैसे आप “Assam Police SI Syllabus” पर क्लिक करेंगे आपके सामने सिलेबस का पीडीऍफ़ ओपन हो जाएगा.
  • चरण:05 अब चाहे तो इसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंटआउट निकलवा लें. सिलेबस पीडीऍफ़ में सम्पूर्ण सिलेबस व परीक्षा पैटर्न को विस्तार से बताया गया है.

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here

FAQs

Q.1 असम पुलिस एसआई सिलेबस क्या है?

ANS.असम पुलिस एसआई सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है।

Q.2 असम पुलिस एसआई सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?

ANS. असम पुलिस एसआई सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है जिसे आप देख सकते है।

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.