AIIMS Recruitment 2025: एम्स में निकली 220 पदों पर बंपर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

Post By Tanishka : June 21, 2025
AIIMS Recruitment 2025
AIIMS Recruitment 2025

AIIMS Recruitment 2025: एम्स में निकली 220 पदों पर बंपर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के द्वारा वर्ष 2025 में जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमें कुल 220 पद निकाले गए है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी जिन्होंने मेडिकल स्नातक जिन्होंने 1 वर्ष की इंटर्नशिप सहित एमबीबीएस या बीडीएस पूरा कर लिया है, या एमसीआई / डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री रखते हैं, वे आवेदन इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है अभ्यर्थी 3 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।


यदि आप निर्धारित मानदंडों को पूरा करते है तो आपको इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहिए। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट कर सकते है। इस आर्टिकल में नीचे एम्स भर्ती की आवश्यक जानकारी दी गई है, जिसे आप अंत तक पूरा पढे।

AIIMS Recruitment 2025: Overview

Recruitment Authority All India Institute Of Medical Sciences
Post Name  Junior Resident
Vacancy  220
Salary Rs.15600/- + 5400/-(GP)
Mode of Application Online
Article AIIMS Recruitment 2025
Official Website  https://www.aiimsexams.ac.in/
AIIMS Recruitment 2025
AIIMS Recruitment 2025

Important Dates

इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी जिन्होंने मेडिकल स्नातक डिप्लोमा प्राप्त कर लिया है, वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें, आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई तालिका देखें-

Event  Important Date
Application Start 1 April 2025
Last Date to Apply 3 July 2025

Payment of security deposit while filling the application form

उम्मीदवारों को जूनियर रेजिडेंट जुलाई 2025 सत्र के लिए रु. 25000/- (पच्चीस हजार रुपए) की राशि इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर मोड के माध्यम से उपलब्ध लिंक पर सुरक्षा जमा के रूप में जमा करनी होगी। केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने खुद को पंजीकृत किया है और पंजीकरण के सभी चरणों को पूरा किया है और जेआर के लिए रु. 25000/- (पच्चीस हजार रुपए) सुरक्षा जमा के रूप में जमा किए हैं, वे सीट आवंटन के लिए पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट कर सकते है।

Refund Process

सभी राउंड की काउंसलिंग पूरी होने के बाद ही रिफंड की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को रिफंड दिया जाएगा, जिन्होंने 25,000 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा किए हैं और जो नियमों के मुताबिक इस राशि को खोने के योग्य नहीं हैं।रिफंड की राशि उसी बैंक खाते में वापस भेजी जाएगी, जिससे अभ्यर्थी ने भुगतान किया था। भुगतान से पहले यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जमा की गई राशि और बैंक खाते का विवरण एम्स के रिकॉर्ड से मेल खाता हो। अगर किसी अभ्यर्थी को सीट मिल जाती है, लेकिन वह ज्वाइन नहीं करता है, तो उसकी सिक्योरिटी डिपॉजिट यानी 25,000 रुपये जब्त कर लिए जाएंगे और ऐसे मामलों में कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।

Post Details

एम्स भर्ती के लिए कुल 220 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इन पदों को अलग- अलग श्रेणी वाइज विभाजित किया गया है। नीचे दी तालिका में कौनसे पद पर कितनी वैकेंसी निकाली गई है देखें-

Post Name Vacancy
BLOOD BANK (TRAUMA CENTRE) 02
BLOOD BANK (CNC) 05
BLOOD BANK NCI(JHAJJAR) 02
BURNS AND PLASTIC SURGERY 08
CARDIOLOGY 00 00 00 01 00 01
CARDIACRADIOLOGY 01
BLOOD BANK (MAIN) 04
COMMUNITY MEDICINE 04
CTVS 01 00 00 00 00 01
CDER 08
DERMATOLOGY AND VENEREOLOGY 00 00 01 00 00 01
EMERGENCY MEDICINE 76
LAB. MEDICINE 02
NEPHROLOGY 03
SURGERY (NCA) 03
ORTHOPAEDICS (NCA) 03
MERGENCY MEDICINE(TRAUMA
CENTRE)
12
EHS 03
NEUROLOGY  01
NEUROSURGERY ( TRAUMA CENTRE) 05
NEURORADIOLOGY 02
ORTHOPAEDICS ( TRAUMA CENTRE) 01 01 01 02 00 05
PSYCHIATRY 06
PAEDIATRICS ( CASUALTY) 03 00 02 00 00 05
PATHOLOGY 02
RADIOTHERAPY 06
RHEUMATOLOGY 02
SURGERY (TRAUMA CENTRE) 31
PATHOLOGY-(NCI-JHAJJAR) 03
TRANSFUSION MEDICINE
(NCI-JHAJJAR)
03
GERIATIC MEDICINE (NCA) 10
Total 220

Eligibility Criteria

Qualifications

MCI/DCI (मेडिकल/डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया) से मान्यता प्राप्त एमबीबीएस या बीडीएस की डिग्री पूरी की हो.

Time limit for completion of degree

केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए  जिन्होंने 1 जुलाई 2022 से 30 जून 2025 के बीच अपनी एमबीबीएस या बीडीएस की पढ़ाई (इंटर्नशिप सहित) पूरी की हो। यानी, 1 जुलाई 2025 को जब रेजीडेंसी शुरू होगी, उससे तीन साल पहले तक की डिग्री मान्य होगी।

Registration

चयनित होने के बाद, रेजिडेंसी जॉइन करने से पहले डीएमसी (दिल्ली मेडिकल काउंसिल) या डीडीसी (दिल्ली डेंटल काउंसिल) में पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

Term limits

  • कोई भी उम्मीदवार अधिकतम 3 बार ही जूनियर रेजीडेंसी कर सकता है।
  • एम्स के अपने स्नातकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • जिन्होंने पहले ही एम्स या किसी अन्य संस्थान में 3 बार जूनियर रेजीडेंसी कर ली है, वे अब आवेदन नहीं कर सकते।

How to Apply For AIIMS Recruitment 2025?

एम्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न- चरणों में बताया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • चरण:02 इसके बाद आपको होम पेज पर ‘Online Registration for AIIMS Junior Resident Jan 2025 Session’  लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • चरण:03 अब आपको  ‘New Registration.’ पर क्लिक करना होगा।
  • चरण:04 इसमें व्यक्तिगत जानकारी भरकर पंजीकरण फॉर्म भरें और आईडी पासवर्ड प्राप्त कर लें।
  • चरण:05 इसके बाद आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • चरण:06 अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें।
  • चरण:07 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट-आउट निकलवा लें।

Important link

Official Website Click Here
New Updates  Click Here
Apply Online Click Here
Notification PDF Click Here

FAQs

Q.1 एम्स भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन किस पद के लिए जारी किया गया है?

ANS. एम्स भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जूनियर रेजिडेंट पद के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है।

Q.2 एम्स जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गई है?

ANS.3 एम्स जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।

Q.3 एम्स जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2025 में कितने पद निकाले गये है?

ANS. एम्स जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2025 में कुल 220 पद निकाले गये है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.