AIIMS NORCET 9 Notification 2025: 3500 पदों पर एम्स NORCET 9 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Post By Tanishka : July 30, 2025
AIIMS NORCET 9 Notification 2025
AIIMS NORCET 9 Notification 2025

AIIMS NORCET 9 Notification 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने 23 जुलाई को AIIMS NORCET 9 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. AIIMS NORCET 9 के लिए कुल 3500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया. यह एक रास्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा है.

भारत के विभिन्न एम्स संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर के लिए भर्ती निकाली गयी है. यदि आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो एम्स नई दिल्ली द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का एक बेहतरीन अवसर है. अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है. निचे दिए गये आर्टिकल में पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न,महत्वपूर्ण तिथियां पाठ्यक्रम और अन्य महत्वपूर्ण जानकरी शामिल है.


AIIMS NORCET 9 Notification 2025: Notification PDF

एम्स द्वारा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET-9) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई से लेकर 11 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे तक) तक चालू रहेगी. यह परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. इसमें 18 AIIMS संस्थानों और 8 अन्य प्रमुख केंद्रीय चिकित्सा संस्थानोंशामिल है. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को देश के शीर्ष स्वास्थ्य संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर की पोस्ट पाने का अवसर मिलेगा. इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर दें. नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है.

AIIMS NORCET 9 Notification 2025: Overview

Organization All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi
Post Name  Nursing Officer
Vacancy 3500
Exam Name AIIMS NORCET 9
Country India
Age Limit 18-30 Years
Article AIIMS NORCET 9 Notification 2025
Official Website www.aiimsexams.ac.in
AIIMS NORCET 9 Notification 2025
AIIMS NORCET 9 Notification 2025

Important Dates

Event  Dates
AIIMS NORCET 9 Notification 2025 23 July 2025
Apply Online 23 July 2025
Last Date To Apply 11 August 2025(Up to 5 PM)
Prelims Exam Date 14 September 2025
Mains Exam Date 27 September 2025

Application Fees

Category  Application Fees
General/OBC Candidates Rs. 3000
SC/ST/EWS Candidates Rs. 2400
Persons With Disabilities Exempted

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है

नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Post Details and Education Qualification

एम्स संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर के लिए कुल 3500 पद निकाले गये है. जो देश के अलग-अलग संस्थानों में है, इच्छुक अभ्यर्थी मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के लिए इन पदों पर आवेदन कर सकते है लें मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए  आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा के साथ-साथ राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद से वैध पंजीकरण होना आवश्यक है। प्रासंगिक कार्य अनुभव भी होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है-

Pay Scale

NORCET 9 के तहत भर्ती होने वाले नर्सिंग ऑफिसर्स को केंद्र सरकार के वेतन मैट्रिक्स के अनुसार वेतन दिया जाएगा. यह पद ग्रुप-‘B’ के अंतर्गत आता है और लेवल 07 पर रखा गया है. इनका पूर्व-संशोधित वेतन बैंड ₹9300 से ₹34,800 तक है, जिसमें ₹4600 ग्रेड पे शामिल है. इसका मतलब है कि चयनित उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी के साथ अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे, जैसे डीए, एचआरए और मेडिकल सुविधाएं.

यह वेतन एम्स दिल्ली और एम्स संस्थानों में उपलब्ध भर्तियों के अनुसार लागू होगा. जो उम्मीदवार नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक शानदार अवसर है.

Apply Online

एम्स नॉरसेट 9 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया एम्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर स्वीकार की जाएगी. एम्स नॉरसेट 9 आवेदन पत्र 2025 लिंक एक्टिव कर दिया गया है और 11 अगस्त 2025 तक एक्टिव रहेगा. योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर सकते है. निचे आवेदन करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है, जिसके माध्यम से आप आवेदन कर सकते है.

Selection Process

एम्स नॉरसेट 9 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के माध्यम से किया जायेगा, जिसमें पहला चरण 14 सितंबर 2025 को होने वाली एम्स नॉरसेट 9 प्रीलिम्स परीक्षा है. इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को दुसरे चरण में बुलाया जाएगा-

  • Prelims
  • Mains

How to Apply For AIIMS NORCET 9 Recruitment 2025?

एम्स नॉरसेट 9 भर्ती के लिए मेडिकल ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न- प्रकार से है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद “Latest Recruitment” विकल्प पर क्लिक करने और आगे बढ़ें.
  • चरण:03 अब अगले पेज पर AIIMS NORCET 9 के सामने Apply Now पर क्लिक करें.
  • चरण:04 आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • चरण:05 अब मांगे गये अवशयक दस्तावेजो की फोटोकॉपी अपलोड कर दें.
  • चरण:06 अंत में अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
  • चरण:07 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें.

Important Link

Official Website  Click here
New Updates  Click here
Apply Online  Click here
Official Notification Click here

FAQs

Q.1 एम्स द्वारा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन कब जारी किया गया है?

ANS. एम्स द्वारा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q.2 नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गयी?

ANS. नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2025 निर्धारित की गयी है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.