AIIMS CRE Vacancy 2025: एम्स संस्थानों और केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा निकायों में गैर-संकाय समूह बी और सी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती में नर्सिंग ऑफिसर, लैब टेक्नोलॉजिस्ट, फार्मासिस्ट, स्टेनोग्राफर, तकनीशियन, यूडीसी/जेएए सहित कई गैर-फैकल्टी पदों के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एम्स सीआरई भर्ती के लिए कुल 1383 पद निकाले गये है. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी जो AIIMS CRE Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उन्हें अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार AIIMS CRE वैकेंसी के लिए 2 दिसम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने से पहले जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अपनी पात्रता मानदंड की जाँच कर अपनी तैयारी शुरू कर दें. विस्तृत जानकारी के लिए निचे दिए आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें.
आज आवेदन करने की अंतिम तिथि है जिन अभ्यर्थियों ने अभी आवेदन नही किया है, वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें.
AIIMS CRE Vacancy 2025: Notification PDF
एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए जारी किये ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ (विज्ञापन संख्या 355/2025) केंद्रीय भर्ती परीक्षा की विस्तृत जानकारी प्रदान करती है. जिसमें एम्स संस्थानों और संबद्ध केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा निकायों में ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के विभिन्न पदों को शामिल है. नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ में AIIMS CRE के लिए पात्रता, रिक्तियों, चयन प्रक्रिया, परीक्षा तिथियों, सिलेबस आदि सभी सभी की विस्तृत जानकारी दी गयी है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है.
AIIMS CRE Vacancy 2025: Overview
| Vacancy Name | AIIMS CRE 2025 |
| Organization Name | All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) |
| Participating Institutions | AIIMS Campuses including AIIMS New Delhi, AIIMS Patna, AIIMS Jodhpur, AIIMS Bhopal, and institutions under the Indian Council of Medical Research (ICMR) |
| Advt. No. | 355/202526 |
| Total Vacancies | 1383 |
| Selection Process | CBT + Skill Test (as applicable) |
| Salary/Pay Scale | As per Pay Levels 2 and 7 |
| Application Fees | ₹3000/- or ₹2400/- or NIL |
| Article | AIIMS CRE Vacancy 2025 |
| Official Website | aiimsexams.ac.in |

Important Dates
एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियों को निम्न तालिका में प्रदर्शित किया गया गया है उम्मीदवारों को आवेदन करने की अंतिम तिथि का ध्यान रखना चाहिए जिससे उन्हें आवेदन करने में देरी न हो. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है. आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियों के लिए निचे दी गयी तालिका देखें –
| Event | Important Date |
| Application Start | 14 November 2025 |
| Last Date to Apply | 2 December 2025 |
Application Fees
AIIMS CRE Vacancy 2025 के लिए आवेदन कर रहे इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क निचे दी गयी तालिका में देखें-
| Category | Application Fees |
| General, OBC, EWS | Rs.3000/- |
| SC, ST, PWD | Rs.2400/- |
Eligibility Criteria
AIIMS CRE Vacancy 2025 के लिए आवेदन कर रहे इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जारी किये गये ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार निचे दी गयी पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा-
Education Qualification
AIIMS CRE Vacancy 2025 के लिए निकाली गयी विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक- योग्यता अलग- अलग निर्धारित की गयी है-
| Post Name | Essential Qualification |
| Optometrist (AIIMS/ESIC) | B.Sc. in Ophthalmic Techniques (AIIMS) or 10+2 with Diploma in Optometry (ESIC) |
| Dark Room Assistant / Radiographer | 12th with Science + 2-year Diploma in Radiography |
| Senior Nursing Officer | B.Sc. Nursing or Post-Basic B.Sc. Nursing + 3 years as Staff Nurse Grade-II |
| Auxiliary Nurse Midwife | 12th + ANM Certificate or equivalent as per CBSE/INC norms |
| Technician Prosthetics/Orthotics | Bachelor’s in Prosthetics & Orthotics + RCI Registration |
| Driver | 10th pass + Valid Driving License for heavy vehicles |
| Medical Record Technician | B.Sc. in Medical Records or 10+2 with Diploma in Medical Record Keeping + 2 years’ experience |
| Junior Hindi Translator | Master’s in Hindi/English with Diploma in Translation or 2 years’ translation experience |
| Biomedical Engineer | B.E./B.Tech in Biomedical Engineering OR Diploma + 2 years’ experience |
| Scientific Officer (Physics) | M.Sc. in Physics + Diploma in Radiological/Medical Physics |
| Computer Data Processor | Bachelor’s with Maths/Stats + Diploma in Computer Application |
| PACS Administrator | B.E./B.Tech/MCA with 2 years’ experience in Medical IT Systems |
| Tailor Grade III | 10th pass + ITI Certificate in Tailoring |
| Stenographer | 12th pass + Dictation (80 wpm), Transcription (50 mins in English or 65 mins in Hindi) on computer |
Age Limit
निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
AIIMS CRE Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 21 – 50 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.
Selection Process
AIIMS CRE Vacancy 2025 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का चयन निम्- प्रकार से किया जाएगा-
- Computer-Based Test (CBT)
- Skill Test (If Applicable)
- Document Verification
- Institute Allocation
How to Apply For AIIMS CRE Vacancy 2025?
AIIMS CRE Vacancy 2025 के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निम्न- प्रकार से आवेदन कर सकते है-
- चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 इसके बाद “Latest Vacancy ” विकल्प पर क्लिक करने और आगे बढ़ें.
- चरण:03 अब अगले पेज पर AIIMS CRE के सामने Apply Now पर क्लिक करें.
- चरण:04 आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
- चरण:05 अब मांगे गये अवशयक दस्तावेजो की फोटोकॉपी अपलोड कर दें.
- चरण:06 अंत में अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
- चरण:07 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें.
AIIMS CRE Vacancy 2025: Important Links
| Official Website | Click here |
| New Updates | Click here |
| Apply Online | Click here |
| Official Notification | Click here |
FAQs: AIIMS CRE
ANS. एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन एम्स की ऑफिसियल पर जारी कर दिया गया है, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है.
ANS. एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए कुल 1383 पदों पर भर्ती निकाली गयी.
ANS. एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवम्बर से शुरू हो गयी है. अभ्यर्थी 2 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.