Categories: Latest Govt Jobs

AIIMS CRE Recruitment 2025: एम्स सीआरई भर्ती 2025 का 4,576 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन फॉर्म शुरू

AIIMS CRE Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने 7 जनवरी 2025 को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत, एम्स विभिन्न पदों को भरने के लिए एक सामान्य भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. कुल मिलाकर, इस भर्ती अभियान के माध्यम से 4,576 पदों पर वेकेंसी निकाली है. यह अवसर उन सभी उम्मीदवारों के लिए है जो एम्स में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं. इस आर्टिकल में एम्स सीआरई भर्ती 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया गया है जिसे आप अंत तक जरुर पढ़े.

AIIMS CRE Recruitment 2025: Notification PDF

एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. एम्स सीआरई भर्ती के इस आर्टिकल में AIIMS द्वारा निकाली गयी वैकेंसी के लिए एक विस्तृत अधिसूचना पीडीऍफ़ उपलब्ध करवाई है. इसलिए आप अंत तक इस आर्टिकल को जरुर पढ़े.


उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. यदि आप प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है.

AIIMS CRE Recruitment 2025: Overview

Organization Name All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi.
Post Name Non-Faculty Group-B and Group-C posts
Vacancy 4,576
Salary As per Pay Levels 6 and 7
Job Location India
Last Date 31 january 2025
Article AIIMS CRE Recruitment 2025
Offcial Website https://www.aiimsexams.ac.in/
AIIMS CRE Recruitment 2025

Important Date

एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. भर्ती विज्ञापन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी 2025 शुरू होगी. उम्मीदवार इस अनुबंध के लिए अनुरोध करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक किसी भी समय ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन तिथि नोट कर लें ताकि उम्मीदवार पहले ही आवेदन कर सकें. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है. महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित तालिका में दर्शाई गई हैं-

Event Start Date Last Date
Date of uploading of Detailed Advertisement & Commencement of online registration of application 07.01.2025 31.01.2025
Date of status of application form for acceptance to appear in examination 11.02.2025
Date of Correction in application form as allowed 12.02.2025 14.02.2025
Date of Issue of Admit Card As per Scheme of Examination
Date of Skill Test To be notified later
Date of Examination 26.02.2025 28.02.2025

Application Fees

एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सभी सामान्य/ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए 3000 रूपये निर्धारित किये गये है. एससी/एसटी अभ्यर्थियों/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 2400 रूपये निर्धारित किये गये है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के आवेदन कर सकते है आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है-

Category Application Fees
General/OBC Rs.3000/
SC/ST Candidates/EWS Rs.2400/-
Payment Mode Through Debit Card/credit Card/ Netbanking

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Education Qualification

एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थियों के पास 10वीं/12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा/कोई भी डिग्री/बी.ई/बी.टेक (प्रासंगिक विषय) होना चाहिए. इस भर्ती के लिए कुल 4,576 पदों पर वैकेंसी निकाली गयी है अधिक जानकरी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

Name of Post Vacancy Details Education Qulafication
Non-Faculty Group-B and Group-C posts 4,576 Candidates Should Posses 10TH/12TH/ITI/Diploma/Any Degree/B.E/B.Tech (Relevant discipline)

Post Details

Name of Post Number of Vacancies for AIIMS CRE Recruitment 2025
Assistant Dietician/Dietician/Demonstrator (Dietetics & Nutrition) 24
Data Entry Operator Grade A/Junior Administrative Assistant/UDC 211
Assistant (NS)/Assistant Administrative Officer/Executive Assistant (NS) 88
Audiometer Technician/Speech Therapist/Junior Audiologist 14
Assistant Engineer (Civil)/Junior Engineer (Civil) 22
Assistant Engineer (A/C&R)/Junior Engineer (A/C&R) 18
Assistant Engineer (Electrical)/Junior Engineer (Electrical) 19
Manifold Technicians (Gas Steward)/Gas Mechanic 10
Assistant Laundry Supervisor/Laundry Supervisor 6
Electrician/Lineman (Electrical)/Wireman 25
Store Keeper (Drugs) 4
Store Keeper (General) 8
Pharmacist (Homoeopathy) 12
Junior Medical Record Officer (Receptionist) 3
Junior Accounts Officer/Cashier/Chief Cashier 30
CSSD Assistant Grade-I/CSSD Supervisor 9
Lab Attendant/Junior Medical Laboratory Technologist 633
Draftsman Grade III 1
Dissection Hall Attendant 14
Dresser/Hospital Attendant/Nursing Attendant/Multi-Tasking Staff 663
Library Attendant Grade II 6
Junior Medical Record Officer/Medical Record Officer 9
ECG Technician 126
Technician (Telephone) Grade IV/Telephone Operator 4
Respiratory Laboratory Assistant 2
Radiographer/Radiographic Technician Grade I 21
Dental Hygienist/Dental Technician 369
Radiotherapeutic Technician 33
Nuclear Medicine Technologist 9
Technical Assistant/Technician (Anaesthesia/Operation Theatre/ICU) 253
Ophthalmic Technician Grade I 29
Mechanic (AC&R)/Mechanic (Air Conditioning & Refrigeration) 14
Junior Perfusionist/Perfusionist 12
Lab Tech EEG 4
Technician (Prosthetics & Orthotics) 1
Bariatric Coordinator 16
Pharmacist (Ayurvedic) 27
Assistant Security Officer 9
Fire Technician/Security – Fire Assistant 19
Community-Based Multi Rehabilitation Worker/Social Worker 10
Demonstrator (Physiotherapy)/Physiotherapist 46
Occupational Therapist 6
Embryologist 2
Junior Hindi Translator/Senior Hindi Officer 11
Donor Organizer/Medical Social Welfare Officer 77
Librarian Grade III/Library and Information Assistant 15
Yoga Instructor 5
Programmer 15
Driver 12
Assistant Warden/Warden 36
Artist/Modeller (Artist) 9
Junior Scale Steno (Hindi)/Personal Assistant 194
Pharmacist (Allopathic) 169
Nursing Officer/Public Health Nurse/Senior Nursing Officer 813
Caretaker/Sanitary Inspector 41
Tailor Grade III 1
Deputy General Manager (Cafeteria) 1
Plumber 9
Painter 1
Statistical Assistant 3
Mechanic Operator – Compositor 1
Assistant Stores Officers/Junior Store Officer/Store Keeper 82
Workshop Assistant (CWS) 4
Coding Clerk/Medical Record Technicians/Technical Assistant (MRD) 234
Bio-Medical Engineer 1
Quality Control Manager 1
Mechanic Operator – Compositor 1
Workshop Assistant (CWS) 4
Total 4576

How to Apply For AIIMS CRE Recruitment 2025?

एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्राक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है-
  • चरण:02 इसके बाद आपको होमपेज पर आवेदन करने के लिए अप्लाई now पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:03 इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरेंगे.
  • चरण:04 अंत में आवेदन फॉर्म के साथ मांगी गयी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
  • चरण:05 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट-आउट निकलवा लेना.

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
Apply Online Click Here
Notification PDF Click Here

FAQs

Q.1 एम्स सीआरई भर्ती 2025 नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. एम्स सीआरई भर्ती 2025 नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q.2 एम्स सीआरई भर्ती 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गयी?

ANS. एम्स सीआरई भर्ती 2025 आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गयी है.

Q.3 एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए कितने पदों पर भर्ती निकाली गयी?

ANS. एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए 4,576 पदों पर भर्ती निकाली गयी.

Q.4 एम्स सीआरई भर्ती 2025 आवेदन कैसे करें?

ANS. एम्स सीआरई भर्ती 2025 आवेदन प्रक्रिया को इस आर्टिकल में विस्तार से समझाया गया है.

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

19 hours ago

RRB NTPC Syllabus For CBT-1 and CBT-2: रेलवे आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस 2025

RRB NTPC Syllabus 2025: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1और सीबीटी 2 के लिए नया पाठ्यक्रम और…

19 hours ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

19 hours ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

20 hours ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

21 hours ago

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

21 hours ago