AFMS Medical Officer Recruitment 2024: आर्मी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024

Post By Tanishka : July 31, 2024
AFMS Medical Officer Recruitment 2024: आर्मी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024
AFMS Medical Officer Recruitment 2024: आर्मी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024

AFMS Medical Officer Recruitment 2024: Indian Army Armed Forces Medical Services (AFMS) ने Short Service Commissioned Medical Officer (SSC- MO) AMCSSCENTRY भर्ती 2024 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. Army Medical Officer Vacancy का ऑफिसियल नोटिफिकेशन 6 जुलाई 2024 को जारी किया. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार Army Doctor Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू होगी. यदि आप AFMS Medical Officer Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इसका नोटीफिकेशन देख सकते है जिसका लिंक व अन्य जानकारी निचे विस्तार से दी गयी है.

AFMS Medical Officer Recruitment 2024: Overview

Recruitment Organization Armed Forces Medical Services (AFMS)
Advt. No. AFMS Medical Officer Recruitment 2024
Post Name Medical Officer (MO)
Total Vacancies 450
Salary Rs. 85000/-
Job Location All India
Last Date to Apply 4 August 2024
Article Sarkari Jobs
Official Website amcsscentry. gov.in
AFMS Medical Officer Recruitment 2024: आर्मी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024
AFMS Medical Officer Recruitment 2024: आर्मी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024

AFMS Medical Officer Recruitment 2024: Important Date

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो IAFMS Medical Officer पदों के लिये आवेदन कर रहे है उन्हें इसके आवेदन की अंतिम तिथि का ध्यान होना आवश्यक है, ताकि उम्मीदवार समय से आवेदन कर सके. इसलिए निम्न तालिका के द्वारा आवेदन करने की तिथि को बताया गया है-

Event  Date 
Apply Start 16 July 2024
Last Date 4 August 2024
Exam Date To be updated

AFMS Medical Officer Recruitment 2024: Application Fees

Army Medical Officer Vacancy के आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अनुसार विबह्जित नही किया गया है बल्कि सभी उम्मीदवारों के लिए 200/- निर्धारित किये गया है. इससे सम्बंधित तालिका को निम्न-प्रकार से बताया गया है-

Category Fees
All Candidates 200/-
Mode of Payment Online

Post Details & Qualification

AFMS Medical Officer के लिये निकाली गयी भर्ती और इस भर्ती के लिये शैक्षणिक- योग्यता को निम्न तालिका में समझाया गया है-

Post Name  Vacancy  Qualification 
AFMS SSC Medical Officer 450 (Male-338, Female- 112) MBBS/ PG Degree

Age Limit

जो उम्मीदवार Army Doctor Recruitment के लिये इच्छुक है और आवेदन करना चाहते है तो इसमें एक निश्चित आयु सीमा निर्धारित की गयी है Army Doctor Recruitment के लिये न्यूतम आयु सीमा 30 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गयी है. यदि आप इस निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आते है तो आप AFMS Medical Officer पद के लिये आवेदन कर सकते है.

AFMS Medical Officer Recruitment 2024: Selection Process

उम्मीदवारों को इसकी चयन प्रक्रिया को भी ध्यान में रखना चाहिए Armed Forces Medical Recruitment के लिए चयन प्रक्रिया में निम्न चरण शामिल हैं-

  • चरण-1: आवेदनों की जांच
  • चरण-2: साक्षात्कार
  • चरण-3: दस्तावेज़ सत्यापन
  • चरण-4: चिकित्सा परीक्षण

How to Apply for AFMS Medical Officer Recruitment 2024

AFMS Medical Officer Recruitment के लिये आवेदन पक्रिया को निम्न-प्रकार से समझाया गया है-

Official Website
Official Website
  • चरण-1: सबसे पहले आपको AFMS Medical Officer के ऑफिसियल नोटीफिकेशन की जाँच करनी होगी.
  • चरण-2: फिर आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जाना होगा.
  • चरण-3: इसके बाद आप पंजीकरण संख्या और ओटीपी के लिए अपने मेल की जाँच करें.
  • चरण-4: फिर आप आवेदन पत्र को  ध्यानपूर्वक भरें.
  • चरण-6: इसके बाद मागे गये आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करें.
  • चरण-7: अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दे.
  • चरण-8: भविष्य के सन्दर्भ में आवेदन पत्र का प्रिंट-आउट निकलवा लें.

Important link

Short Notice  Click Here
Apply Online  Soon
Notification  Soon
Official Website Click Here
New Updates Click Here

FAQ’s

Q1. आर्मी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

Ans. आर्मी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन 16 जुलाई से शुरू होंगे.

Q2. आर्मी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

Ans. आर्मी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने का पूरा प्रोसेस ऊपर इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप बतया गया है.