Rajasthan BSTC Syllabus 2025 | राजस्थान बीएसटीसी न्यू सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, यहाँ से देखें, Bstc Syllabus 2025

Post By Tanishka : October 4, 2025
Rajasthan BSTC Syllabus 2025 राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, यहाँ से देखें
Rajasthan BSTC Syllabus 2025 राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, यहाँ से देखें

Rajasthan BSTC Syllabus In Hindi 2025: राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2025 को इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार Rajasthan BSTC परीक्षा की तैयारी कर रहे है, उन्हे वर्ष 2025 में जारी किए गए सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा प्री बेसिक स्कूल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (BSTC 2025) की परीक्षा आयोजन किया 1 जून 2025 को किया जाएगा। उम्मीदवारों को एक निश्चित टाइम टेबल बनाकर Rajasthan BSTC Syllabus को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

Rajasthan BSTC 2025 की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के लिये Rajasthan Bstc Syllabus 2025 की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. VMOU द्वारा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर नया Rajasthan BSTC Syllabus PDF अपलोड कर दिया गया है. जिसे आप सब यहाँ से डाउनलोड कर सकते है. राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी और Rajasthan BSTC Exam Pattern 2025 की निचे विस्तार से चर्चा की गयी है. 


Rajasthan BSTC Syllabus Overview

Event Description
Exam Name Rajasthan Pre Basic School Training Certificates (BSTC 2025)
Exam Body Vardhman Mahaveer Open University, Kota (VMOU)
Location Rajasthan
Courses Type Pre D.El.Ed (BSTC)
Exam Type Entrance Exam
BSTC Total Questions 200
BSTC Total Marks 600
Apply Online Rajasthan BSTC Application Form 
Artical Category Bstc 2025 Syllabus
Official Website @vmou.ac.in
Rajasthan BSTC Syllabus 2025  राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, यहाँ से देखें
Rajasthan BSTC Syllabus 2025 राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, यहाँ से देखें

Rajasthan BSTC Exam Pattern

राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के सिलेबस को समझ कर अभ्यर्थियों को परीक्षा पैटर्न को भी समझना चाहिए। इससे अभ्यर्थियों परीक्षा में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। परीक्षा पैटर्न को इसके सिलेबस के साथ जारी कर दिया है। जारी किए गए सिलेबस के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है।   

BSTC 2025 की परीक्षा में सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता विषय, अंग्रेज़ी विषय, शिक्षण योग्यता विषय, हिंदी या संस्कृत विषयो को मिलाकर 200 प्रश्न पूछे जायेगे. राजस्थान BSTC Exam 2025 एक राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा है.परीक्षा तीन (अंग्रजी,हिंदी,संस्कृत) भागो में विभाजित होगा. हिंदी व अंग्रेजी में अभ्यर्थी किसी एक विकल्प का चुनाव कर सकते है और अंग्रेजी सभी के लिये अनिवार्य है। 

Subject Questions  Marks
General Knowledge (GK) 50 150
Mental Ability 50 150
Teaching Aptitude 50 150
Language Ability (Sanskrit or Hindi) 30 90
Language Ability ( English ) 20 60
Total  200 600
  • राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में 600 अंकों के लिए 200 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार से पूछे जायेंगे।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जायेंगे और गलत उत्तर के लिए कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा।
  • राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का समय 3 घंटे का निर्धारित किया गया है। 
  • इस परीक्षा में मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण अभिक्षमता,अंग्रेजी, संस्कृत अथवा हिंदी जैसे विषय शामिल होंगे।

Bstc Syllabus 2025 Pdf Download

राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आधारित है प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रकार का होगा राजस्थान बीएसटीसी 2025 (BSTC Syllabus PDF Download) का नया सिलेबस वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा अपने आधिकारिक विज्ञापन के साथ ही राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का सिलेबस जारी करता है। राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2025 डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

Rajasthan BSTC Syllabus Topic Wise

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में मानसिक क्षमता, सामान्य जागरूकता, शिक्षण योग्यता, भाषा क्षमता विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे. नीचे सभी विषयों को जारी किए गए सिलेबस के अनुसार BSTC Syllabus 2025 in Hindi टॉपिक वाइज निम्न- प्रकार बताया गया है।

  1. मानसिक क्षमता
  2. सामान्य जागरूकता
  3. शिक्षण योग्यता
  4. भाषा क्षमता (a) अंग्रेजी (b) संस्कृत (c) हिंदी

Mental ability: Reasoning (मानसिक क्षमता)

  • Relationship (संबंध)
  • Analysis (विश्लेषण)
  • Logical Thinking (तार्किक सोच)
  • Analogy (सादृश्य)
  • Discrimination (भेदभाव)

BSTC Syllabus 2025: General Awareness (राजस्थान की सामान्य जानकारी)

  1. भौगोलिक पहलू
  2. लोक जीवन, सामाजिक पहलू
  3. पर्यटन पहलू
  4. ऐतिहासिक पहलू
  5. राजनीतिक पहलू
  6. कला, संस्कृति और साहित्य पहलू
  7. आर्थिक पहलू

Pre D.El.Ed. Teaching Aptitude (शिक्षण योग्यता)

  • Continuous and Comprehensive Evaluation
  • Communication Skills
  • Professional Attitude
  • Social Sensitivity
  • Teaching Learning Leadership Quality
  • Creativity

BSTC Language Ability Syllabus 2025 (भाषा योग्यता)

Sanskrit

  • प्रत्यय
  • सन्धि
  • समास
  • लिंग एवं वचन
  • विभक्तियाँ
  • कारक ज्ञान
  • वर्ण विचार
  • शब्द रूप
  • धातु रूप
  • उपसर्ग

Hindi

  • शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • मुहावरे एवं कहावतें,
  • सन्धि
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्य विचार

English

  • Articles
  • Connectives
  • Correction of Sentences
  • Kind of Sentences
  • Sentence Completion
  • Tense
  • Vocabulary
  • Synonym
  • Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Errors
  • Comprehension
  • Spotting Errors
  • Narration
  • Prepositions

BSTC Syllabus 2025 in Hindi PDF Download

BSTC Syllabus in Hindi PDF Download: राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस प्रारंभिक शिक्षा विभाग के द्वारा इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर 22 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया गया है।  राजस्थान बीएसटीसी 2025 सिलेबस डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस हम नीचे बता रहा है। जिससे बीएसटीसी सिलेबस 2025 पीडीएफ आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जा सकते है।

BSTC Syllabus PDF in Hindi Download

BSTC Syllabus PDF in Hindi Download: राजस्बीथान एसटीसी का नया सिलेबस इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जिन जिन विद्यार्थियों ने बीएसटीसी के लिए आवेदन किया है वो नीचे बताए अनुसर अपना बीएसटीसी सिलेबस 2025 को पीडीएफ डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है। 

  • सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पे जाना है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है। 
  • इसके बाद आपको यहाँ पर सिलेबस के सेक्शन पर क्लिक करना है। 
  • फिर यहाँ पर आपको सिलेबस डाउनलोड का बटन दिखाई देगा, उसपे क्लिक करें। 
  • एसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ़ खुलेगी जिसे डाउनलोड करके रख ले या प्रिन्ट करवा ले।

BSTC Syllabus 2025 PDF Download

Rajasthan BSTC Notification 2025 Click Here
 New BSTC Syllabus PDF Download Click Here
Official Website Click Here

BSTC Syllabus PDF Download in Hindi FAQs

Q1. Rajasthan BSTC Syllabus 2025 कैसे डाउनलोड करें?

Ans. राजस्थान BSTC का सिलेबस उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

Q2. राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस कब जारी होगा?

Ans. Rajasthan BSTC Syllabus इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है. 

Q3. बीएसटीसी का नया सिलेबस क्या है?

Ans. राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के नए सिलेबस को चार भागों में बांटा गया है – राजस्थान बीएसटीसी 2025 सिलेबस टॉपिक वाइज ऊपर इस लेख में बताया गया हैं।

Q4. बीएसटीसी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Ans. BSTC के एक्जाम में पांच विषय क्रमश: मानसिक योग्यता, राजस्थान जीके, शिक्षण अभिरुचि, अंग्रजी और हिंदी व संस्कृत (हिंदी व संस्कृत दोनों में से एक सलेक्ट करनी है) विषय से प्रश्न पूछे जाते है।

Q5. BSTC में कितने नंबर चाहिए?

Ans. राजस्थान बीएसटीसी में वर्ग वाइज कट ऑफ बनाई जाती है जेसे सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग की कट ऑफ इनमे से अछे नंबर पाने वालों का चयन किया जाता है।

Q6. BSTC कितने साल की होती है?

Ans. बीएसटीसी (BSTC) बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट है, जो दो साल का डिप्लोमा कोर्स है। राजस्थान में सरकारी और प्राइवेट प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए यह एक अनिवार्य योग्यता है। यह कोर्स पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.