SBI Clerk Syllabus 2026 | Prelims & Mains Exam Pattern

Post By Tanishka : December 9, 2025
SBI Clerk Syllabus 2026
SBI Clerk Syllabus 2026

SBI Clerk Syllabus 2026: अगर आप SBI क्लर्क परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और यह समझ नहीं पा रहे कि क्या पढ़ना है, कैसे तैयारी करनी है तो आप बिलकुल सही जगह आए है. इसके सिलेबस में प्रीलिम्स और मेन्स दोनों चरणों में पूछे जाने वाले विषय शामिल हैं. प्रीलिम्स में अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एपटिट्यूड से प्रश्न आते हैं, जबकि मेन्स परीक्षा में इन विषयों के साथ जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस और कंप्यूटर से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते हैं. वर्ष 2026 के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आज हम इस आर्टिकल में  SBI Clerk Syllabus 2026 in hindi चर्चा करेंगे. एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण शामिल होते हैं प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू  इस सरल सिलेबस गाइड की मदद से आप 2026 की परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं.

What is SBI Clerk Exam?

एसबीआई क्लर्क एग्जाम भारत का सबसे बड़ा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कराता है.यह एग्जाम जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) की पोस्ट के लिए होता है. इस पोस्ट के लिए चुने गए कैंडिडेट कस्टमर से जुड़े काम संभालते हैं, जिसमें डेटा एंट्री, पासबुक अपडेट, कैश सर्विस और बैंक ब्रांच में दूसरे ऑफिस के काम शामिल हैं. यह पोस्ट स्टेबल और सिक्योर मानी जाती है, इसलिए हर साल लाखों कैंडिडेट इस एग्जाम में बैठते हैं. इससे बहुत ज़्यादा कॉम्पिटिशन होता है, और सफलता तभी मिल सकती है जब आपको सिलेबस की अच्छी समझ हो और आपने मॉक टेस्ट दिए हों.


SBI Clerk Syllabus 2026: Overview

Organization Name  State Bank of India (SBI)
Exam Name SBI Clerk (Junior Associate) Exam 2026
Exam Mode Online (Computer-Based Test)
Job Position Junior Associate (Customer Support & Sales)
Question Type Objective (Multiple Choice Questions)
Selection Process Stages Prelims, Mains, Language Proficiency Test (LPT)
Negative marking  0.25 Marks
Category Syllabus
Article SBI Clerk Syllabus 2026
Official Website https://sbi.bank.in/
SBI Clerk Syllabus 2026
SBI Clerk Syllabus 2026

Selection Process

SBI क्लर्क बनने के लिए, कैंडिडेट को तीन स्टेज पास करने होते हैं: प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. मेन्स पास करने के बाद, एक लोकल लैंग्वेज टेस्ट (LPT) होता है, जिसमें कैंडिडेट की लोकल भाषा पढ़ने और लिखने की काबिलियत को परखा जाता है. इन तीन स्टेज को पास करने के बाद ही कैंडिडेट को SBI क्लर्क पोस्ट के लिए चुना जाता है.

SBI clerk Exam Pattern

एसबीआई क्लर्क के लिए प्रीलिम्स और मैन्स परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

Prilims Exam Pattern

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम में 100 सवाल होते हैं, जिनके 100 मार्क्स होते हैं. एग्जाम तीन सब्जेक्ट में होता है-इंग्लिश लैंग्वेज से 30 सवाल, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 सवाल, और रीज़निंग एबिलिटी से 35 सवाल. हर सब्जेक्ट के लिए 20 मिनट दिए जाते हैं, जिससे पूरे एग्जाम के लिए कुल 60 मिनट मिलते हैं. हर गलत जवाब पर 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होती है. SBI क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम में कोई सेक्शनल कट-ऑफ नहीं होता है, इसलिए ओवरऑल स्कोर सबसे ज़रूरी होता है.

Section
No. of Questions
Marks
Duration
English Language
30
30
20 mins
Numerical Ability
35
35
20 mins
Reasoning Ability
35
35
20 mins
Total​
100
100
60 mins

Mains Exam Pattern

एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम में 190 सवाल होते हैं और 200 मार्क्स के होते हैं. एग्जाम चार सेक्शन में बंटा होता है: जनरल इंग्लिश  क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीज़निंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड और जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस. कैंडिडेट्स को पूरा एग्जाम पूरा करने के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाता है. मेन्स और प्रीलिम्स दोनों एग्जाम MCQ (ऑब्जेक्टिव) टाइप के होते हैं. इंग्लिश को छोड़कर सभी सब्जेक्ट के सवाल हिंदी और इंग्लिश दोनों में होते हैं. गलत जवाबों के लिए 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होती है. SBI क्लर्क के रिजल्ट प्रीलिम्स और मेन्स के लिए अलग-अलग जारी किए जाते हैं, लेकिन फाइनल सिलेक्शन सिर्फ मेन्स एग्जाम में मिले स्कोर के आधार पर होता है.

Details
English Language
Quantitative Aptitude
Reasoning Ability & Computer Aptitude
General/Financial Awareness
No. of Questions
40
50
50
50
Marks
40
50
60
50
Duration
35 minutes
45 minutes
45 minutes
35 minutes

SBI Clerk Syllabus In Hindi

आपकी तैयारी में किसी भी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए निचे SBI क्लर्क प्रीलिम्स और मेन्स दोनों एग्जाम में शामिल सभी टॉपिक को आसानी से समझने लायक तरीके से समझाया गया है. अगर आपको किसी टॉपिक के बारे में कोई डाउट है या आप ऑफिशियल सिलेबस देखना चाहते हैं, तो आप SBI क्लर्क सिलेबस PDF 2025 या SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद लेटेस्ट अपडेट देख सकते हैं.

SBI Clerk Prelims Syllabus in hindi

Reasoning Syllabus

  • युक्तिवाक्य
  • खून का रिश्ता
  • दूरी एवं दिशा
  • पहेलि
  • अक्षरांकीय श्रृंखला
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • बैठक व्यवस्था
  • दिशा एवं दूरी
  • मशीन इनपुट आउटपुट
  • बॉक्स आधारित पहेली
  • दिशा बोध
  • संख्या शृंखला
  • डेटा पर्याप्तता
  • फर्श आधारित पहेली
  • दिन/माह/वर्ष आधारित पहेली
  • अक्षर आधारित प्रश्न
  • रैखिक पंक्ति/दोहरी पंक्ति व्यवस्था

English Language

  • Reading Comprehension
  • Phrase Replacement
  • Fill in the Blanks
  • Odd Sentence Out
  • Para Jumbles
  • Cloze Test
  • Inference and Sentence Completion
  • Sentence Connectors
  • Paragraph Conclusion
  • Sentence-Level Errors
  • Word Rearrangement
  • Sentence Improvement
  • Error Correction
  • Phrasal Verb Questions
  • Word Swap
  • Idioms and Phrases
  • Misspelled Words
  • Error Detection
  • Column-based Sentence Completion

Numerical Ability

  • अंकगणित –
  • (HCF और LCM),
  • लाभ और हानि,
  • संभावना,
  • पुरुषों की संख्या,
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन,
  • SI और CI,
  • आयु,
  • कार्य और समय पर समस्या,
  • चाल-दूरी और समय,
  • पाइप और टंकी।
  • अनुपात और समानुपात,
  • साझेदारी,
  • Boons और धारा पर समस्याएं,
  • औसत,
  • अनुमान और सरलीकरण,
  • डेटा पर्याप्तता,
  • रेलगाड़ियों,
  • मिश्रण और सम्मिश्रण,
  • असमानताएं (द्विघात समीकरण, मात्रा 1, मात्रा 2),
  • नंबर सीरीज,
  • डेटा का विश्लेषण (बार ग्राफ, लाइन चार्ट, टेबुलर, केलेट, रेडिएटर / वेब, पाया चार्ट),

SBI Clerk mains Syllabus in hindi

English Syllabus

  • Reading Comprehension
  • New Pattern Cloze Test
  • Odd Sentence Out & Para Jumbles
  • Sentence Completion
  • Paragraph Conclusion
  • Column-based Sentence Completion
  • Word Rearrangement
  • Paragraph Completion
  • Phrasal Verb Questions
  • Phrase Replacement
  • New Pattern Para Jumbles
  • Connectors
  • Multiple Error Corrections

SBI Clerk Reasoning Syllabus

  • पहेलियाँ
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • मशीन इनपुट-आउटपुट
  • असमानता
  • बैठने की व्यवस्था
  • दिशा बोध
  • रक्त संबंध
  • तार्किक तर्क, कथन और धारणा
  • अंश अनुमान
  • निष्कर्ष, तर्क
  • परिणामी श्रृंखला
  • न्यायवाक्य
  • क्रम और रैंकिंग
  • अल्फा-न्यूमेरिक-प्रतीक श्रृंखला
  • डेटा पर्याप्तता

Quantitative Aptitude Syllabus

  • सरलीकरण और सन्निकटन
  • बुनियादी गणना
  • असमानताएँ (द्विघात समीकरण, मात्रा 1 और मात्रा 2)
  • अंकगणितीय समस्याएँ
  • गति, समय और दूरी
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • डेटा व्याख्या (बार ग्राफ, लाइन चार्ट, सारणीबद्ध, केसलेट, रडार/वेब, पाई चार्ट)
  • संख्या श्रृंखला
  • आयतन और सतह क्षेत्र
  • LCM और HCF पर समस्याएं
  • द्विघातीय समीकरण
  • संभावना
  • लाभ और हानि
  • समय और कार्य

General Awareness Syllabus

  • राष्ट्रीय समसामयिक मामले
  • अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक मामले
  • राज्य समसामयिक घटनाक्रम
  • बैंकिंग और बीमा समाचार
  • स्थैतिक सामान्य ज्ञान
  • रैंक, रिपोर्ट और सूचकांक
  • व्यापार और अर्थव्यवस्था समाचार
  • खेल समाचार
  • केंद्र सरकार की योजनाएँ
  • समझौते/समझौता ज्ञापन
  • पुस्तकें और लेखक
  • शिखर सम्मेलन और सम्मेलन
  • रक्षा समाचार
  • प्रमुख नियुक्तियाँ (राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, ब्रांड एंबेसडर)
  • महत्वपूर्ण पुरस्कार और सम्मान
  • केंद्रीय बजट
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समाचार
  • महत्वपूर्ण दिन (प्रत्यक्ष, विषय, संबंधित तथ्य/समाचार)
  • श्रद्धांजलियां
  • स्थैतिक बैंकिंग ज्ञान
  • समितियाँ और परिषदें
  • आरबीआई-संबंधित समाचार
  • अंतर्राष्ट्रीय ऋण
  • लघुरूप
  • वर्तमान स्थैतिक जानकारी
  • ऐप्स और पोर्टल

Computer Awareness Syllabus

  • कंप्यूटर के मूल सिद्धांत
  • कंप्यूटर का भविष्य
  • नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर
  • कंप्यूटर का इतिहास
  • इंटरनेट का बुनियादी ज्ञान
  • कंप्यूटर भाषाएँ
  • सुरक्षा उपकरण
  • डेटाबेस
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस
  • एमएस ऑफिस
  • कंप्यूटर शॉर्टकट कुंजियाँ
Q.1 एसबीआई क्लर्क सिलेबस क्या है?

SBI क्लर्क सिलेबस में प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम होते हैं, जिसमें इंग्लिश, क्वांट (मैथ्स), रीजनिंग, कंप्यूटर, जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस जैसे सब्जेक्ट होते हैं, और दोनों एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग (0.25 मार्क्स काटे जाएंगे) होती है।

Q.2 एसबीआई क्लर्क परीक्षा में कितने अंको की नेगेटिव मार्किंग होती है?

ANS. एसबीआई क्लर्क परीक्षा में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.