
IFSCA Grade A Notification 2025: अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर Officer Grade A (Assistant Manager) का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वे 25 सितम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया 11 सितम्बर 2025 से शुरू हो गयी है. Officer Grade A (Assistant Manager) के लिए 20 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। यदि आप IFSCA Grade A के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको इस पद की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। नीचे IFSCA Grade A Recruitment से संबंधित जानकारी दी गई है, इसलिए आप अंत तक हमारे साथ बने रहे।
IFSCA Grade A Notification PDF
IFSCA Grade A Bharti 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी पाने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. Assistant Manager Bharti के इस आर्टिकल में Officer Grade A भर्ती के लिए एक विस्तृत अधिसूचना पीडीऍफ़ उपलब्ध करवाई है. यदि आप इस भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप अंत तक इस आर्टिकल को जरुर पढ़े.
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.
IFSCA Grade A Notification 2025: Overview
Organization Name | International Financial Services Centres Authority |
Exam Name | IFSCA Grade A Officer Exam 2025 |
Vacancy | 20 |
Post | Assistant Manager in General, Legal, and IT Stream |
Selection Process | Phase I, Phase II, Interview |
Application mode | Online |
Application Dates | 11 to 25 September 2025 |
Qualification | Graduate/Postgraduate (As per post) |
Salary | Rs. 44,500/- (Basic pay) |
Article | IFSCA Grade A Notification 2025: |
Official Website | https://www.ifsca.gov.in |

Important Dates
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए ऑनलाइन करना चाहते है, योग्य उमीदवार 25 सितम्बर 2025 से पहले आवेदन कर दें. आवेदन फॉर्म अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जमा कर सकते है. आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियों के लिए निचे दिए गये, नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ें.
Event | Important Dates |
Release of Notification | 04 September 2025 |
Last Date to Apply |
25 September 2025
|
Application Fees
IFSCA Grade A Bharti 2025 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मॉड में स्वीकार किये जायेंगे. अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 25 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. IFSCA Grade A Notification के अनुसार आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग- अलग निर्धारित किया गया है, आवेदन शुल्क की जानकारी के लिए निचे तालिका देखें-
Category | Application Fees |
---|---|
UR/OBC/EWS | Rs. 1000 |
SC/ST | Rs. 100 |
Age Limit
IFSCA Grade A Notification जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों की न्यूनतम व अधिकतम आयु निर्धारित की गयी है. IFSCA Grade A के लिए आवेदन कर रहे है अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गयी है.
आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. या फिर निचे दिए नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ से अपनी योग्यता की जाँच कर सकते है.
Post Details And Education Qualification
IFSCA Grade A के लिए कुल 20 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की गयी है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इं पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, उनकी शैक्षणिक- योग्यता को निचे दी गयी तालिका में प्रदर्शित किया गया है, जिसे आप देख सकते है. IFSCA Grade A Notification के अनुसार अभ्यर्थियों की शैक्षणिक- योग्यता निम्न प्रकार से है-
Post | Educational Qualification |
---|---|
Legal Stream | Bachelor’s Degree in Law from a recognised University/Institute. |
General Stream | Master’s Degree with specialisation in Statistics/Economics/Commerce/Business Administration (Finance)/Econometrics. |
Information technology | Bachelor’s degree in Information Technology/Computer Science/Master’s in Computer Application/Information Technology. |
Selection Process
IFSCA Grade A के लिए आवेदन करने वाले अभ्यथियों का चयन निम्न- प्रकार से किये जाएगा-
- Phase 1
- Phase 2
- Interview
How to Apply For IFSCA Grade A Bharti 2025?
IFSCA Grade A Bharti 2025 के लिए आवेदन करने करने की प्रक्रिया निम्न- प्रकार से है-
- चरण: 01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 इसके बाद आपको ‘IFSCA Grade Recruitment के सामने Apply Now पर क्लिक करना होगा.
- चरण:03 अब आपको फिर से Ongoing Recruitment पर क्लिक करके IFSCA Grade के सामने अप्लाई now पर क्लिक करना होगा.
- चरण: 05 अब आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को भरना होगा.
- चरण:06 अब आप आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करके इसे आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे.
- चरण:07 अंत में इसे सबमिट कर भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लेंगे.
Important Link
Official Website | Click Here |
Syllabus | Click Here |
Notification PDF | Click Here |
Apply Online | Soon |
FAQs
ANS. IFSCA Grade A Notification इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया .
ANS. IFSCA Grade A भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितम्बर से शुरू होगी.