IB Security Assistant Notification 2025: 4987 आईबी सुरक्षा सहायक भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Post By Tanishka : August 8, 2025
IB Security Assistant
IB Security Assistant

IB Security Assistant Vacancy 2025: गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सुरक्षा सहायक/कार्यकारी (Security Assistant/Executive) पदों के लिए 4987 भर्तियों के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती से संबंधित ऑफिसियल नोटिफिकेशन 22 जुलाई 2025 को रोजगार समाचार पत्र के माध्यम से जारी की गई है. यह उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जिन्होंने कम से कम 10वीं कक्षा पास कर ली है, वे इस भर्ती के लिए  आवेदन कर सकते है. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 26 जुलाई 2025 से शुरू होगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार गृह मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IB Security Assistant Vacancy 2025 Notification PDF

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के द्वारा Security Assistant भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यह एक प्रकार की सरकारी नौकरी है. आभी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नही हुई है, अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले जारी किये गये नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ से अपनी योग्यता की जाँच कर लें. नोटिफिकेशन में सभी आवशयक जानकारी को विस्तार से समझाया गया है.  नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है जहाँ से आप नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.


IB SA Executive Recruitment 2025: Overview

Organization Name Intelligence Bureau
Post Name Security Assistant and Executive
Vacancy 4987
Apply Online Dates 26 July to 17 August 2025
Application Mode Online
Salary Rs. 21,700-69,100/-
Selection Process  Tier 1 and Tier 2
Article IB SA Executive Recruitment 2025
Official website mha.gov.in
IB Security Assistant
IB Security Assistant

Application Fees

आईबी एसए एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारो निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जायेगा.

Category Application Fees
All Candidates Rs. 550
Male candidates of General, EWS & OBC Rs. 650

Post Details And Educational Qualification

आईबी एसए एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए कुल 4987 पदों पर भर्ती निकाली गयी है, इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता के अंतर्गत किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा)पास होनी चाहिए. इसके अलावा उस राज्य का निवास प्रमाण पत्र और बोली का ज्ञान होना चाहिए जहां वे आवेदन कर रहे हैं.

Vacancy

SIB Local Language(s) Total
Agartala Bangla, Kokborok, Chakma, Kawbru, Halam 67
Ahmedabad Gujarati, Kutchhi 307
Aizawl Mizo, Lai, Mara, Pang, Bru, Burmese, Falam-Chin, Bawm 53
Amritsar Punjabi 74
Bengaluru Kannada, Tulu, Beary, Konkani, Nawayathi 204
Bhopal Hindi 87
Bhubaneswar Odia, Kutia, Dongria, Bhunjia 76
Chandigarh Hindi, Punjabi 86
Chennai Tamil 285
Dehradun Hindi 37
Delhi Hindi, Punjabi, Urdu 1124
Gangtok Nepali, Bhutia, Lepcha 33
Guwahati Multiple languages 124
Hyderabad Telugu 117
Imphal Manipuri, Tribal languages 39
Itanagar Nyishi, Adi, etc. 180
Jaipur Hindi, Marwari, etc. 130
Jammu Dogri, Kashmiri, Urdu, etc. 75
Kalimpong Tibetan, Nepali 14
Kohima Multiple Naga languages 56
Kolkata Bengali, Urdu, etc. 280
Leh Ladakhi, Tibetan 37
Lucknow Hindi 229
Meerut Hindi 41
Mumbai Marathi, Konkani, Ahirani 266
Nagpur Marathi, Urdu, Gondi, etc. 32
Panaji Konkani, Marathi 42
Patna Hindi 164
Raipur Gondi, Halbi, Telugu 28
Ranchi Hindi, Tribal languages 33
Shillong Garo, Hajong, etc. 33
Shimla Hindi 40
Siliguri Bengali, Nepali, etc. 39
Srinagar Kashmiri, Pahari 58
Trivandrum Malayalam 334
Varanasi Hindi 48
Vijayawada Telugu 115
Total 4987

Age Limit

आईबी एसए एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की आयु सीमा न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा के अंतगर्त होनी चाहिए. निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

आईबी एसए एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए जो इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हो, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है.

Selection Process

आईबी एसए एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थियों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-

  • पेपर-1 वस्तुनिष्ठ परीक्षा
  • पेपर-2 वर्णनात्मक पेपर
  • इंटरव्यू

Salary

सुरक्षा सहायक/कार्यकारी का पद सामान्य केंद्रीय सेवा, समूह ‘ग’ के अंतर्गत आता है और इसे अराजपत्रित एवं गैर-अनुसचिवीय के रूप में वर्गीकृत किया गया है। वेतनमान वेतन मैट्रिक्स में स्तर-3 (₹21,700 – ₹69,100) पर निर्धारित है , साथ ही केंद्र सरकार के लागू भत्ते भी दिए जाएँगे। इसके अतिरिक्त, चयनित उम्मीदवार अन्य सरकारी भत्तों के अतिरिक्त, मूल वेतन के 20% के बराबर विशेष सुरक्षा भत्ते के भी हकदार हैं। वे छुट्टियों में की गई ड्यूटी के लिए नकद मुआवजे के भी पात्र हैं, जो अधिकतम 30 दिनों तक सीमित है।

How to Apply for IB SA Executive Recruitment 2025?

आईबी एसए एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न- प्रकार से निर्धारित की गयी है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद होम- पेज पर आवेदन करने के लिए IB SA Executive Recruitment 2025 के सामने Apply Online पर क्लिक करना होगा. अप्लाई ऑनलाइन का लिंक 26 जुलाई को एक्टिव होगा.
  • चरण:03 इसके बाद आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा, जिसमें मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान-पूर्वक भरना होगा.
  • चरण:04 फिर आपको आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
  • चरण:05 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवाकर आप आपने पास रख सकते है.

Important links

Official Notification Click here
Apply Online Click Here
Official Website Click here
New Updates Click here

FAQs

Q.1 आईबी एसए एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. आईबी एसए एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया.

Q.2 आईबी एसए एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म किस मॉड में स्वीकार किये जायेंगे?

ANS. आईबी एसए एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में स्वीकार किये जायेंगे.

Q.3 आईबी एसए एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ANS. आईबी एसए एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन आवेदन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर 26 जुलाई से शुरू होंगे, जिसकी पूरी प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है, जिसे आप देख सकते है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.