BPSC LDC Syllabus 2025: बीपीएससी एलडीसी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी यहाँ से डाउनलोड करें

Post By Tanishka : July 15, 2025
BPSC LDC Syllabus 2025
BPSC LDC Syllabus 2025

BPSC LDC Syllabus 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है. उन्हें इसके सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए. परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा.

जारी किये गये परीक्षा पैटर्न के माध्यम से अभ्यर्थी सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी और अंकगणित जैसे विभिन्न विषयों की अच्छी तैयारी कर सकते है. यदि आप सिलेबस की विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप निचे दिए गये आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें.


BPSC LDC Syllabus 2025

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित Lower Division Clerk (LDC) परीक्षा एक सरकारी भर्ती परीक्षा है, जिसका उद्देश्य बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ लिपिक (Lower Division Clerk) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है. Lower Division Clerk (LDC) भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले सिलेबस को कवर करना होगा. इसके बाद आप परीक्षा में अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकते हो.

BPSC LDC Syllabus 2025: Overview

Recruiting Organisation  Bihar Public Service Commission (BPSC)
Post Name Lower Division Clerk (LDC)
Vacancies 26
Selection Process
  • Prelims
  • Mains
  • Computer Typing Test
BPSC LDC Registration Dates 8 Jul 2025 – 29 Jul 2025
Article BPSC LDC Syllabus 2025
Offcial Website bpsc.bih.nic.in
BPSC LDC Syllabus 2025
BPSC LDC Syllabus 2025

Exam Pattern

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में Lower Division Clerk (LDC) भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को सिलेबस पूरा करने के बाद इसके परीक्षा पैटर्न को समझना होगा. Lower Division Clerk (LDC) भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा में अपना अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अभ्यर्थियों को पिछले वर्ष के पेपर को सोल्व करना चाहिए, जिसके माध्यम से आप परीक्षा-पैटर्न को समझ सकते है. निचे प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है, जिसे आप देख सकते हो-

Prelims Exam Pattern

बीपीएससी एलडीसी के प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न के अनुसार गणित, सामान्य अध्ययन, विज्ञान और तर्क जैसे विषयों में 2 घंटे 15 मिनट की अवधि में 150 प्रश्न 600 अंको के लिए पूछे जायेंगे.

Subjects Questions Marks
General Studies 50 200
Comprehension/Logic/ Reasoning/ Mental Ability 50 200
General Science & Mathematics 50 200

Mains Exam Pattern

बीपीएससी एलडीसी मुख्य परीक्षा पैटर्न के अनुसार सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, बुनियादी गणित और सामान्य अध्ययन जैसे विभिन्न विषय शामिल है, जिसमें हिंदी व अंगेजी भाषा में प्रश्न पूछे जायेंगे-

Subject No. of Question Total Marks Paper Language
General Hindi 100 400 Hindi
General Knowledge 150 600 English, Hindi

Syllabus

बीपीएससी एलडीसी के लिए आयोजित होने वाली प्रीलिम्स ओअर मैन्स परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से प्रीलिम्स और मैन्स परीक्षा में जो प्रश्न पूछे जायेंगे, उन्हें टॉपिक वाईज निचे बताया गया है.

Prilims Exam Syllabus

General Studies

  • पर्यावरण के मुद्दें
  • आविष्कार और खोजें
  • भारतीय राजनीति
  • विरासत
  • भारत के प्रसिद्ध स्थान
  • पर्यटन
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • साहित्य
  • कलाकार
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • भारतीय संसद
  • जीवविज्ञान
  • भूगोल
  • नागरिकशास्र
  • देश और राजधानियाँ
  • नदियाँ, झीलें और समुद्र
  • सामान्य विज्ञान
  • पर्यटन
  • पर्यावरण
  • प्रसिद्ध दिन और तिथियां
  • भारतीय इतिहास
  • सामयिकी
  • खेल

Mathematics

  • डेटा व्याख्या
  • प्रतिशत
  • समय और दूरी
  • औसत
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • मिश्रण और आरोप
  • संख्या प्रणाली
  • समय और अनुपात
  • समय और दूरी
  • लाभ और हानि
  • दशमलव और भिन्न
  • अनुपात और अनुपात
  • उम्र पर समस्याएँ
  • एचसीएफ और एलसीएम
  • सरलीकरण

Reasoning & Mental Ability

  • असमानता
  • संख्याएँ, रैंकिंग
  • वर्णमाला परीक्षण
  • स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण
  • मशीन इनपुट
  • निर्णय लेना
  • अभिकथन और कारण
  • न्यायवाक्य
  • पहेली परीक्षण
  • तार्किक अनुक्रम परीक्षण
  • रक्त संबंध
  • पात्रता परीक्षा
  • वर्गीकरण
  • बैठने की व्यवस्था
  • दिशा बोध परीक्षण
  • अंकगणितीय संक्रियाएँ
  • डेटा पर्याप्तता
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • तार्किक वेन आरेख

General Science & Knowledge

  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • भौतिक विज्ञान
  • इतिहास
  • भूगोल
  • रसायन विज्ञान
  • वर्तमान घटनाएं

Mains Exam Syllabus Download PDF

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा लोअर डिवीजन क्लर्क मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले विषयों को पर इसके परीक्षा पैटर्न के लिए पीडीऍफ़ जारी कर दिया है. मुख्य परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल किये जायेंगे, इसके द्वारा उम्मीदवारों की कौशल क्षमता का मुल्यांकन किया जाता है. मुख्य परीक्षा में केवल उन उम्मीदवारों को शामिल किया जायेगा, जिन्होंने प्रीलिम्स को अच्छे अंको से पास किया है. अपनी तैयारी को आगे बढ़ाने के लिए अभ्यर्थी प्रीलिम्स के साथ- साथ मैन्स परीक्षा की भी तैयारी कर सकते है. ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये सिलेबस पीडीऍफ़ का सीधा लिंक निचे दिया गया है, जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को आगे बढ़ा सकते है.

How to Download BPSC LDC Syllabus 2025 ?

बिहार लोअर डिवीजन क्लर्क सिलेबस को डाउनलोड करने के चरण निम्न प्रकार है-

  • चरण:01 सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • चरण:02 इसके बाद होम पेज पर SYLLABUS को सर्च करें।
  • चरण:03 अब आप सिलेबस के लिस्ट में BPSC LDC Syllabus 2025 को सर्च करें.
  • चरण:04 जैसे लिंक पर क्लिक करेंगे सिलेबस आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
  • चरण:05 आप चाहे तो सिलेबस को डाउनलोड या सेव कर लें.

Preparation Tips

निचे दिए गये कुछ सुझाव आपके परीक्षा की तैयारी मदद कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको एक अच्छा सा स्टडी प्लान बनाये.
  • इसके बाद अपने स्टडी टाइम का मैनेजमेंट करें.
  • फिर आप टॉपिक वाइज सिलेबस को अच्छी तरह पढ़ें.
  • सिलेबस को पढने के साथ-साथ पढ़े गये टॉपिक का रिवीजन करें.
  • फिर मोक टेस्ट देना शुरू कर दें, और अपनी स्पीड का पता लगाये.
  • पिछले वर्षो के पेपर को हल करें.

Important Link

Official Website Click here
New Updates Click here
Syllabus PDF Download Here

FAQs

Q.1 बीपीएससी एलडीसी सिलेबस क्या है?

ANS बीपीएससी एलडीसी सिलेबस में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाते है, जिसकी विस्तृत चर्चा इस आर्टिकल में की गयी है.

Q.2 बीपीएससी एलडीसी सिलेबस 2025 कैसे डाउनलोड करें?

ANS. बीपीएससी एलडीसी सिलेबस 2025 डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है, जिसे अप देख सकते है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.