SIDBI Grade A Syllabus 2025: सिडबी सहायक प्रबंधक (ग्रेड ए) के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी

Post By Tanishka : October 15, 2025
SIDBI Grade A Syllabus 2025:
SIDBI Grade A Syllabus 2025:

SIDBI Grade A Syllabus 2025: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर SIDBI ग्रेड A सिलेबस को नोटिफिकेशन के साथ जारी कर दिया दिया है. SIDBI ग्रेड A भर्ती 2025 के चयन के लिए उम्मीदवारों को इसके पुरे सिलेबस को ध्यान-पूर्वक पढ़ना चाहिए और साथ ही परीक्षा पैटर्न के अनुसार  मोक टेस्ट लगाने चाहिए. परीक्षा को आचे अंक से पास करने के लिए अभ्यर्थियों को सिलेबस की जानकारी रखना जरूरी है.

अभी हाल ही में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक सहायक प्रबंधक (ग्रेड ए) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के साथ ही इसके सिलेबस को भी जारी कर दिया. सभी अभ्यर्थी को अपनी अच्छी तैयारी के लिए परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा- पैटर्न को समझना आवश्यक है. निचे दिए गये आर्टिकल में सिलेबस की विस्तार से चर्चा की गयी है.


SIDBI Grade A Syllabus 2025: Overview

Exam Conducting Body Small Industries Development Bank of India (SIDBI)
Exam Name SIDBI Assistant Manager 2025
Post Assistant Manager
Negative marking 1/4
Selection Process Phase 1
Phase 2
Interview
Mode of Examination Online
Exam Language English OR Hindi
Article Syllabus
Official Website sidbi.in

SIDBI Grade A Syllabus And Exam Pattern

सिडबी ग्रेड ए परीक्षा का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न उम्मीदवारों की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. इस परीक्षा में दो चरण होते हैं- एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा और दूसरा इंटरव्यू. लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी और तर्कशक्ति पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है. वर्णनात्मक भाग में निबंध और पत्र लिखना होता है. परीक्षा में Time Management पर विशेष ध्यान देना जरुरी होता है. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा शामिल विषयों को विस्तार से समझने के लिए अभ्यर्थियों को पुरे सिलेबस को समझना होगा.

SIDBI Grade A Syllabus 2025:

SIDBI Grade A Exam Pattern 2025

सिडबी ग्रेड ए परीक्षा 2025 में दो चरण शामिल है, जो उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा देने वाले हैं, उनके लिए यह ज़रूरी है कि वे परीक्षा के पैटर्न को अच्छी तरह से समझें. इससे उन्हें यह पता चलेगा कि पेपर में कितने सेक्शन होंगे, कितने प्रश्न होंगे. किस टॉपिक को कितना टाइम देना चाहिए. इस आर्टिकल में सिडबी ग्रेड ए के सिलेबस 2025 के साथ-साथ पहले और दूसरे चरण की परीक्षा की पूरी जानकारी सरल भाषा में दी गई है, जिससे तैयारी करना आसान हो सके.

SIDBI Grade A Phase 1 Exam Pattern 2025

सिडबी ग्रेड ए परीक्षा 2025 के पहले चरण में शामिल होने अभ्यर्थियों को इस तालिका को देखें-

Subjects No. of Questions Marks
English 30 30
Reasoning Aptitude 25 25
Quantitative Aptitude 25 25
Computer Knowledge 20 20
General Awareness 20 20
MSMEs: Policy, Regulatory and Legal Framework, Finance and Management 30 30
Stream Specific Test 50 50
Grand Total 200 200

उपर दी गयी सारणी यह बताती है की विभिन्न विषय जैसे रीजनिंग, अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और सामान्य जागरूकता से कुल मिलाकर 200 प्रश्न 200 अंक के लिए पूछे जायेंगे. जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जायेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए 120 मिनट का समय निर्धारित किया गया है.

SIDBI Grade A Phase 2 Exam Pattern 2025

Paper Name of the Test Type of Paper Time No. of Questions Maximum Marks
Paper I  English Language Online Descriptive 75 minutes  3 75
Paper II CMSME/Finance Online Objective (Bilingual i.e., Hindi and English) 60 minutes 50 75
Online Descriptive 75 minutes 10 questions 50

Phase 2 परीक्षा में कुल 2 पेपर होते हैं और यह कुल 200 अंकों के लिए होते है, जिसमें उम्मीदवारों को 210 मिनट का समय मिलता है। पहला पेपर English Language (Descriptive) का होता है, जिसमें 3 प्रश्न पूछे जाते हैं – जैसे निबंध, पत्र लेखन .यह पेपर 75 अंकों का होता है और इसके लिए 75 मिनट का समय दिया जाता है.

दूसरा पेपर MSME/Finance Knowledge से जुड़ा होता है और इसमें दो भाग होते हैं – पहला भाग Objective टाइप का होता है जिसमें 50 प्रश्न होते हैं, जिनमें कुछ 1 अंक के और कुछ 2 अंक के होते हैं। यह भाग 75 अंकों का होता है और इसके लिए 60 मिनट का समय निर्धारित है.

दूसरे भाग में Descriptive प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें कुल 10 प्रश्नों में से केवल 4 प्रश्न करने होते हैं (2 प्रश्न 15 अंकों के और 2 प्रश्न 10 अंकों के)। यह भाग 50 अंकों का होता है और इसे हल करने के लिए 75 मिनट मिलते हैं। Objective सेक्शन में हर गलत उत्तर पर ¼  का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.

SIDBI Assistant Manager Syllabus 2025

सहायक प्रबंधक परीक्षा 2025 के लिए सिलेबस में चार भाग अंग्रेज़ी भाषा, तर्कशक्ति, मात्रात्मक योग्यता और सामान्य जागरूकता शामिल हैं. अंग्रेज़ी भाषा में व्याकरण और शब्दावली के प्रश्न होते हैं. निचे SIDBI ग्रेड A सिलेबस 2025 में शामिल होने वाले सभी विषयों को टॉपिक वाइज समझाया गया है.

General Awareness Syllabus

  • सामान्य ज्ञान
  • बैंकिंग और बीमा जागरूकता
  • बजट
  • देश और राजधानियाँ
  • सरकारी योजनाएँ और नीतियाँ
  • स्थैतिक जागरूकता
  • पुरस्कार और सम्मान
  • महत्वपूर्ण वित्तीय एवं आर्थिक समाचार
  • अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन
  • बैंकिंग और बीमा उद्योग
  • पुस्तकें और लेखक
  • विज्ञान- आविष्कार और खोजें
  • समसामयिक घटनाक्रम- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय
  • महत्वपूर्ण दिन

English Language Syllabus

  • Active and Passive Voice
  • Grammar
  • Idioms and Phrases
  • Comprehension
  • Direct & Indirect Speech
  • Editing
  • Error Spotting
  • Cloze Tests
  • Commonly Misspelled Words
  • Fill in the Blanks
  • Multiple Meaning /Error Spotting
  • One word Substitution
  • Paragraph Completion
  • Jumble Words
  • Jumbled up sentences
  • Miscellaneous
  • Phrase Substitution
  • Reading Comprehension
  • Sentence Correction
  • Spelling Test
  • Spotting Errors
  • Synonyms & Antonyms
  • Verbal Ability
  • Vocabulary
  • Passage Making
  • Sentence Framing
  • Sentence Improvement

Quantitative Aptitude Syllabus

  • उम्र संबंधी समस्याएं
  • नावें और धाराएँ
  • मामले का अध्ययन
  • क्षेत्रमिति – बेलन, शंकु, गोला
  • मिश्रण और आरोप
  • संख्या प्रणालियाँ
  • साझेदारी
  • बीजगणित
  • चार्ट और ग्राफ़
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • डेटा व्याख्या
  • आरोप या मिश्रण
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • सरलीकरण
  • संभावना
  • क्षेत्र
  • औसत
  • बैंकर की छूट
  • दशमलव भिन्न
  • एचसीएफ और एलसीएम
  • ट्रेनों में समस्याएँ
  • प्रतिशत
  • क्रमचय, संयोजन और प्रायिकता
  • पाइप और टंकियाँ
  • कार्य और समय
  • सेट सिद्धांत
  • लाभ और हानि
  • द्विघातीय समीकरण
  • अनुपात और समानुपात, प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • अनुक्रम और श्रृंखला
  • माल और हिस्सा
  • करणी और सूचकांक
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • त्रिकोणमिति
  • आयतन और पृष्ठीय क्षेत्रफल
  • गति, दूरी और समय
  • वर्गमूल और घनमूल

Reasoning Syllabus

  • वर्णमाला परीक्षण
  • रक्त संबंध
  • कारण और प्रभाव
  • वृत्ताकार व्यवस्था
  • अल्फ़ान्यूमेरिक श्रृंखला
  • समानता
  • व्यवस्था और पैटर्न
  • अभिकथन और कारण
  • कोडित असमानताएँ
  • आकृति श्रृंखला परीक्षण
  • अजीब आदमी
  • क्रम और रैंकिंग
  • पहेली और व्यवस्था
  • कथन और धारणा
  • कथन और निष्कर्ष
  • फर्श पहेली
  • असमानता
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • डेटा पर्याप्तता
  • निर्णय लेना
  • दिशा और दूरी
  • दिशा बोध परीक्षण
  • इनपुट आउटपुट
  • रैखिक व्यवस्था
  • तार्किक तर्क
  • मशीन इनपुट आउटपुट
  • निर्धारण
  • बैठक व्यवस्था
  • श्रृंखला परीक्षण
  • कथन और तर्क
  • संख्या
  • न्यायवाक्य
  • तालिका बनाना
  • मौखिक तर्क
  • रैंकिंग और समय
  • रैंकिंग/दिशा/वर्णमाला परीक्षण
  • शब्दों की बनावट

FAQs

Q.1 सिडबी ग्रेड ए 2025 का सिलेबस क्या है?

ANS. सिडबी ग्रेड ए 2025 के सिलेबस में चार भाग शामिल है, जिसमें जिनमें अंग्रेजी भाषा, तर्कशक्ति, मात्रात्मक योग्यता और सामान्य जागरूकता जैसे विषय है.

Q.2 सिडबी ग्रेड ए 2025 परीक्षा में कितने अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा?

ANS. सिडबी ग्रेड ए 2025 परीक्षा में 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

Q.3 सिडबी ग्रेड ए 2025 में कितने चरण शामिल है?

ANS. सिडबी ग्रेड ए 2025 में 3 चरण शामिल है, जिसमें पहल चरण में ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा दुसरे चरण में ऑनलाइन वर्णनात्मक और तीसरे चरण में इंटरव्यू शामिल है. 

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.