UPSC ORA Recruitment 2025: यूपीएससी ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती 495 ड्रग इंस्पेक्टर और अन्य पदों के लिए आवेदन करें

Post By Tanishka : June 5, 2025
यूपीएससी ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती
यूपीएससी ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती

UPSC ORA Recruitment 2025: यूपीएससी ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती 2025 के अंतर्गत ड्रग इंस्पेक्टर सहित विभिन्न  पदों पर कुल 495 भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यह भर्ती योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसके माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में अपनी जगह बना सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर  UPSC ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो गयी है. इच्छुक व योग्य उम्मेदवार इस भर्ती के लिए 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप अंत तक इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

UPSC ORA Recruitment 2025: Notification PDF

यूपीएससी ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती 2025 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट और नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया है. इस नोटिफिकेशन में भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियाँ दी गई हैं, जैसे- कुल वैकेंसी, पात्रता मानदंड, आवेदन की प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियाँ, चयन प्रक्रिया आदि.


आवेदन करने से पहले, सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विज्ञापन की पीडीएफ को ध्यानपूर्वक पढ़ें. इससे वे यह अच्छी तरह पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि जानकारियों को समझ सकते है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है, जिसे आप क्लिक करके देख सकते हैं.

UPSC ORA Recruitment 2025: Overview

Organization Name Union Public Service Commission (UPSC)
Recruitment Name UPSC Operation Officer Recruitment 2025
Advertisement No. 11/2025
Total Vacancies 495
Post Name Operation Officer, Drug Inspector, Scientist B, and others
Selection Process Shortlisting, Interview
Salary As per Level-7 to Level-11 Pay Matrix
Mode of Application Online
Official Website UPSC ORA Recruitment 2025
Official Website www.upsc.gov.in
यूपीएससी ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती
यूपीएससी ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती

Important Dates

यूपीएससी ने ऑपरेशन ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियों को समझना और याद रखना बहुत जरूरी है. निचे दी गयी तालिका देखें-

Event Important Dates 
Application Start 24 May 2025
Last Date to Apply Online 12 June 2025
Last Date for Fee Payment 12 June 2025
Exam Date Updated

Application Fees

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हे इसके आवेदन शुल्क की जानकारी होनी चाहिए, आवेदन शुल्क की जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दी  गई तालिका देखें-

Category Application Fee
General / OBC / EWS (Male) ₹25/-
SC / ST Nil (₹0)
PH (Divyang) Nil (₹0)
All Category Female Nil (₹0)

Age limit

यूपीएससी ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उनकी आयु निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम सीमा के भीतर हो. केवल वही अभ्यर्थी आवेदन करें जो आयु मानदंडों को पूरा करते हों. यदि आप योग्य हैं, तो भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी पढ़ सकते हैं.

यूपीएससी ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती  के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 30 वर्ष और अधिकतम आयु महिला उम्मीदवार के लिए 50 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है, जो जल्द ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Post Details And Educational Qualification

यूपीएससी ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती के लिए कुल 495 विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता को निम्न- तालिका में प्रदर्शित किया गया है-

Post Name Qualification Required
Specialist Grade III (Radio-diagnosis) MBBS + PG Degree/Diploma
Operations Officer Degree in Engineering (Civil/Mech/CS/IT/Elec)
Legal Officer (Grade-I) Master’s in Law
Scientific Officer Master’s in Chemistry or Microbiology
Associate Professor (Civil) B.E./B.Tech & M.E./M.Tech + Ph.D.
Associate Professor (Mechanical) B.E./B.Tech & M.E./M.Tech + Ph.D.
Scientist-B (Mechanical) M.Sc / B.E./B.Tech in Mechanical or Metallurgy
Junior Research Officer M.Sc or B.E./B.Tech in a related field
Civil Hydrographic Officer Degree in Engineering or Master’s in Geo/Maths
Junior Technical Officer B.E./B.Tech in Mechanical/Electrical/Electronics
Principal Civil Hydrographic Officer Engineering Degree or relevant Master’s degree
Data Processing Assistant M.Sc/MCA or B.E./B.Tech in CS/IT
Research Officer Master’s in Mathematics or Statistics
Principal Design Officer Degree in Mechanical/Marine Engineering
Assistant Legal Advisor Degree in Law
Assistant Director (Official Language) Master’s in relevant subject
Translator Bachelor’s in relevant language discipline
Public Health Specialist Grade III MBBS + PG Degree/Diploma
Drugs Inspector B.E./B.Tech in relevant science/health field
Assistant Production Manager Bachelor’s in Printing Technology
Specialist Grade III MBBS + PG Degree/Diploma
Scientist B Degree in a relevant Engineering discipline
Deputy Director Bachelor’s in Engineering
Assistant Engineer Degree in Engineering
Training Officer Bachelor’s in Engineering
Assistant Controller Engineering Degree

Selection Process

यूपीएससी ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न प्राकर से किया जाएगा-

  • Shortlisting
  • Interview

How to Apply for UPSC ORA Recruitment 2025?

यूपीएससी ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न- परकर से समझाया गया है-

  • चरण: 01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट पर होमपेज में आवेदन के लिए Apply Now पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:03 इसके बाद आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • चरण:04 अब आपको मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करने होंगे.
  • चरण:05 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें.
  • चरण:06 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें.

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
Apply Online Click Here
Notification PDF Click Here

FAQs

Q.1 यूपीएससी ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती के अंतर्गत कौन से पद शामिल हैं?

ANS. यूपीएससी ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती के अंतर्गत ऑपरेशन अधिकारी, औषधि निरीक्षक (चिकित्सा उपकरण), कानूनी अधिकारी (ग्रेड-I), सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और अन्य शामिल हैं.

Q.2 यूपीएससी ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती 2025 आवेदन की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गई?

ANS. यूपीएससी ऑपरेशन ऑफिसर भर्ती 2025 आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून 2025 निर्धारित की गई.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.