
SSC JHT Syllabus 2025: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा हर साल जूनियर ट्रांसलेटर परीक्षा के पेपर 1 और पेपर 2 का आयोजन करता है. एसएससी जेएचटी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को इसके सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि परीक्षा में आए सभी प्रश्न का उत्तर देने में अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े. परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को ध्यान में समझने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े.
SSC JHT Syllabus 2025: Overview
Organization Name | Staff Selection Commission (SSC) |
Name of Post | Junior Hindi Translator, Junior Translator, and Senior Hindi Translator |
Selection Process | Written Exam (Tier-1) Written Exam (Tier-2)- Subjective Document Verification Medical Examination |
Negative Marking | 0.25 |
Category | Syllabus |
Official Website | ssc.gov.in |

Selection Process
एसएससी जेएचटी भर्ती के लिए उम्मीदवरों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-
- Written Exam (Tier-1)
- Written Exam (Tier-2)- Subjective
- Document Verification
- Medical Examination
SSC JHT Syllabus And Exam Pattern
एसएससी परीक्षाएं भारत की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक हैं। एसएससी जेएचटी सिलेबस 2025 को समझकर ही अभ्यर्थी परीक्षा को पास कर सकते है. सिलेबस को अच्छी तरह से समझकर परीक्षा- पैटर्न के अनुसार पिछले वर्ष के पेपर को हल करना तैयारी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है. परीक्षा का आयोजन दो चरणों के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 शामिल है. पहले चरण को पास करके अभ्यर्थी दुसरे चरण में प्रवेश कर सकते है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वें अभी अपनी तैयारी शुरू कर दें.
एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में आयोजित की जाती है क्योंकि इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार की अंग्रेजी और हिंदी भाषा पर पकड़ की जांच करना मुख्य मानदंड है। पेपर I में सफल होने वाले उम्मीदवार SSC JHT परीक्षा के पेपर II में बैठने के पात्र होंगे। पेपर II दो मुख्य खंडों में विभाजित है-अनुवाद और निबंध लेखन.
SSC JHT And Exam Pattern (Paper I )
एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) के परीक्षा पैटर्न 1 को निम्न- तालिका में समझाया गया है-
SSC JHT Paper | Sections | Number of Questions |
---|---|---|
Paper 1 | General Hindi | 100 |
General English | 100 | |
Total | 2 sections | 200 Questions |
एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) परीक्षा के पेपर I में बहुविकल्पीय प्रकार के हिंदी व अंग्रेजी विषय से कुल 200 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक विषय से 100 प्रश्न. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक निर्धारित किया गया है. इस पेपर के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है.
SSC JHT And Exam Pattern (Paper II )
एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) परीक्षा के पेपर II परीक्षा- पैटर्न को निम्न तालिका में देखें-
SSC JHT Paper | Sections | Number of Questions |
---|---|---|
Paper 2 | Translation | 2 |
Essay Writing | 2 | |
Total | 2 sections | 4 Questions |
जिन अभ्यर्थियों ने पेपर I को सफलतापूर्वक पास किया है उन्हें पेपर II में बैठने की अनुमति दी जायेगी. पेपर II खण्डों (अनुवाद और निबंध लेखन) में विभाजित होगा.
Translation Section: इसमें दो प्रश्न शामिल हैं – एक अनुच्छेद का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करना है और दूसरा अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करना है।
Essay Writing Section: अभ्यर्थियों को दो निबंध लिखने होंगे – एक हिंदी में और दूसरा अंग्रेजी में।
पेपर II की कुल अवधि 2 घंटे की निर्धारित की गयी है.
Syllabus
एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) परीक्षा का विस्तृत और विषयवार सिलेबस को नीचे टॉपिक वाइज प्रस्तुत किया गया है, जिससे अभ्यर्थी अपनी तैयारी को आगे बढ़ा सकते है।
SSC JHT Syllabus Paper-I
एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) परीक्षा के पेपर I में शामिल होने वाले हिंदी व अंग्रेजी विषय को टॉपिक वाइज समझाया गया है-
Section I: General Hindi
- व्याकरणिक विषय अर्थात संधि, समास, क्रिया, विशेषण आदि
- हिंदी समानार्थी शब्द
- हिंदी कहावतें
- हिंदी पैराग्राफ
- हिंदी का ज्ञान
- हिंदी विलोम शब्द
- हिंदी मुहावरे
- हिंदी समझ
Section II: General English
- Fill in the Blanks
- Error Recognition
- Preposition
- Spelling Test
- Articles
- Verbs
- Vocabulary
- Grammar
- Synonyms
- Sentence Structure
- Antonyms
- Sentence Completion
- Correct use of words
- Phrases and Idioms
SSC JHT Syllabus Paper II
एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) परीक्षा के पेपर II में शामिल होने वाले हिंदी व अंग्रेजी विषय को टॉपिक वाइज समझाया गया है-
SSC JHT पेपर-II का सिलेबस (वर्णनात्मक परीक्षा)
पेपर-II एक वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा होती है, जिसमें अनुवाद और निबंध लेखन के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस पेपर में भाषा की समझ, व्याकरण, भावप्रवणता, शब्दों का चयन, और अभिव्यक्ति की स्पष्टता का मूल्यांकन किया जाता है।
इस पेपर में निम्नलिखित विषय शामिल होते हैं:
1. अनुवाद (Translation)
- हिंदी से अंग्रेज़ी में एक अनुच्छेद का अनुवाद
- अंग्रेज़ी से हिंदी में एक अनुच्छेद का अनुवाद
2. निबंध लेखन (Essay Writing)
- हिंदी में एक विषय पर निबंध लेखन
- अंग्रेज़ी में एक विषय पर निबंध लेखन
निबंध लेखन से अभ्यर्थी की सोचने की क्षमता, विषय की समझ, विचारों की स्पष्टता और भाषाई कौशल का परीक्षण किया जाता है.
How to Download for SSC JHT Syllabus?
एसएससी जेएचटी सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निम्न चरणों में बताया गया है-
- चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 इसके बाद होमपेज सिलेबस से सम्बंधित लिंक सर्च करके उस पर क्लिक करें.
- चरण:03 अब आपको एसएससी जेएचटी 2025 लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
- चरण:04 जैसे ही लिंक पर क्ल्सिक करेंगे सिलेबस का पीडीऍफ़ आपके सामने खुल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हो.
FAQs
ANS. एसएससी जेएचटी सिलेबस में पेपर 1 में हिंदी व अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे व पेपर 2 में हिंदी व अंग्रेजी शामिल है.
ANS. एसएससी जेएचटी परीक्षा-पैटर्न में 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।