ASRB NET Notification 2025: एएसआरबी नेट 2025 अधिसूचना जारी, परीक्षा तिथि, ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल से शुरू

Post By Tanishka : May 5, 2025
ASRB NET Notification 2025
ASRB NET Notification 2025

ASRB NET Notification 2025: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ने NET, कृषि अनुसंधान सेवा ARS, STO, SMS का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती में रुचि रखते है वे 21 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है।

जो उम्मीदवार कृषि से संबंधित क्षेत्रों में या सहायक प्रोफेसर बनने के लिए पात्र हैं, वे 582 पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हे निकाली गई भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी होनी चाहिए।

एएसआरबी नेट 2025 भारत में राज्य कृषि संस्थानों में  लेक्चरर या असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले इसकी नोटिफिकेशन पीडीएफ़ की जांच कर लेनी चाहिए।

ASRB NET Notification 2025: Overview

Organization Name Agricultural Scientist Recruitment Board (ASRB)
Exam Name NET, ARS, SMS, and STO
Exam Frequency Once a year
Vacancy 582
Exam Level National level
Mode of Application Online
Registration dates 22nd April to 21st May 2025
Article ASRB NET Notification 2025
Official Website https://asrb.org.in/
ASRB NET Notification 2025
ASRB NET Notification 2025

Important Date

कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ASRB ने NET-2025, SMS (T-6) और STO (T-6) परीक्षा-2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 22/04/2025 से 21/05/2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं। जारी की गई महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखने के लिए नीचे ई गई तालिका देखें-

Event Important Date
Notification 24th February 2025
Application Start 22nd April 2025
Last Date to Apply 21st May 2025
Prelims Exam Date 2nd September to 4th September 2025
Mains Exam Date 7th December 2025

Application Fees

कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ASRB के द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसके आवेदन शुल्क का ध्यान रखने के लिए नीचे दी गई तालिका को देखें-

Category of candidate NET For ARS/SMS/ STO or any combination of these three For NET with any combination of ARS/SMS/STO
Unreserved Rs.1000 Rs.1000 Rs.2000
EWS/OBC Rs.500 800 Rs.1300
SC/ST/PwBD/Women/Transgender Rs.250 NIL Rs.250

Post Details And Educational Qualification

कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ASRB ने कुल 582 पदों पर भर्ती निकाली है। इस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।

Vacancy Details

एएसआरबी ने विभिन्न पदों पर 582 वैकेंसी निकाली गई है। इनमें से 458 वैकेंसी कृषि अनुसंधान सेवाओं (एआरएस) के लिए, 41 वैकेंसी विषय वस्तु विशेषज्ञों के लिए और 83 वरिष्ठ तकनीकी अधिकारियों के लिए निकाली गई है। नीचे दी गई तालिका को देखें।

Exam Name Vacancy
Agricultural Research Service (ARS) 458
Subject Matter Specialist (SMS) 41
Senior Technical Officer (STO) 83
Total 582

Age Limit

कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ASRB के लिए निकाली गई भर्ती में आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा अलग- अलग पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। जिसे नीचे दी गई तालिका देखें-

Exam Name  Minimum Age  Maximum Age
NET Examination 21 years No upper age limit
ARS Examination-2025 21 years 32 years (as of 01.08.2025)
SMS (T-6) & STO (T-6) Examination 21 years 35 years (as of 21.05.2025)

Selection Process

कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ASRB के द्वारा उम्मीदवारों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-

National Eligibility Test- अभ्यर्थियों को संबंधित विषय का केवल एक पेपर पास करना होगा।

ARS, SMS (T-6), and STO (T-6)- एआरएस, एसएमएस (टी-6) और एसटीओ (टी-6)- चयन प्रक्रिया मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी।

How to Apply For ASRB NET Notification 2025 ?

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • चरण:02 इसके बाद NET, ARS, SMS (T-6), या STO (T-6), या इनमें से किसी भी एक विकल्प को चुने जिसके लिए आवेदन करना चाहते है।
  • चरण:03 इसके बाद आप ARS/SMS (T-6)/STO (T-6)  का चुनाव करते है तो एक क्रम बताना होगा जिसे आप बाद में नहीं बदल सकते है।
  • चरण:04 अब आप आवेदन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी को दर्ज कर लें।
  • चरण:05 इसके बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड कर दें।
  • चरण:06 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें।
  • चरण:07 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट-आउट निकलवा लें।

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
Apply Online Click Here
Notification PDF Click Here

FAQs

Q.1 ASRB NET परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण तिथियां क्या हैं?

ANS. ASRB NET परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल 2025 को शुरू होगी जो 25 मई 2025 तक चालू रहेगी।

Q.2 ASRB NET परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

ANS. ASRB NET परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है, जिसे आप देख सकते है।

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.