NABFID Recruitment 2025: एनएबीएफआईडी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Post By Tanishka : May 12, 2025
NABFID Recruitment 2025:
NABFID Recruitment 2025:

NABFID Recruitment 2025: नेशनल बैंक ऑफ फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (NaBFID) के द्वारा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर 66 खली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इनमें ऋण संचालन, जोखिम प्रबंधन, लेखा, आंतरिक लेखा परीक्षा, मानव संसाधन, प्रशासन शामिल है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई 2025 निर्धारित की गयी है.

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को जैसे ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. आपको यहाँ नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवा दिया जाएगा.


NABFID Recruitment 2025: Overview

Organization Name National Bank of Financing Infrastructure Development
Post Name Analyst Grade
Vacancy 66 Post
Mode of Application Online
Eligibility Criteira Varies According to Posts
Selection Process Online Examination and Interview
Article NABFID Recruitment 2025
Official Website nabfid.org
NABFID Recruitment 2025:
NABFID Recruitment 2025:

Important Date

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखना आवश्यक है, ताकि आवेदन करने में उन्हें किसी प्रकार की देरी ना हो. आवेदन करने एनी महत्वपूर्ण तिथियों को निचे दी गयी तालिका में देखे-

Events Important Dates
Online Registration 26th April 2025
Last Date to Apply Online 19th May 2025
Online Exam Date May/June 2025
Call Letter 10 Days Before the Exam Date

Application Fees

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो एनएबीएफआईडी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें आवेदन शुल्क को ध्यान में रखना चाहिए. आवेदन शुल्क की जानकारी होनी चाहिए. उम्मीदवारों को सूचित कर दें की आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है. सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रूपये निर्धारित किये गये है. इसके अलावा अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित किये गये है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

Category Application Fees
General/EWS/OBC candidates Rs 800/-
SC/ST/PwBD candidates Rs 100/-

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

एनएबीएफआईडी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तक निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Education Qualification

Stream
Educational Qualification
Lending Operations (Lending & Project Finance)
Post-Graduate Degree/Diploma in Management (Finance/Banking & Finance) OR MBA (Finance/Banking & Finance) OR ICWA/CFA/CMA/CA
Human Resources
Post-Graduate Degree/Diploma in Management (Human Resources/Industrial Relations/Personnel Management)
Investment & Treasury (Resource Raising, Back Office, Front Office)
Post-Graduate Degree/Diploma in Management (Finance/Forex) OR MBA (Finance/Banking & Finance) OR ICWA/CA/CFA
Information Technology & Operations (Business Support & Project Management, Technical Support)
Full Time B.Tech/B.E/M.Tech/MCA in Computer Science/Computer Engineering/AI & ML/Software Engineering/IT/Electronics and Telecom/Data Science
Administration (Facility Management, Vendor Management, Procurement, Protocol Services, Administration)
Post-Graduate Degree/Diploma in any discipline
Accounts
Post-Graduate Degree/Diploma in Management (Finance/Banking & Finance) OR MBA (Finance/Banking & Finance) OR ICWA/CMA/CA
(Desirable: CPA, CFA)
Risk Management (Market, Liquidity & Interest Rate Risk, Enterprise Risk Management, Credit Risk & Policy, Credit Monitoring)
Post-Graduate Degree/Diploma in Management (Finance/Banking & Finance/Economics) OR MBA (Finance/Banking & Finance) OR ICWA/CFA/CA
(Desirable: FRM or equivalent Risk Management Certification)
Corporate Strategy, Partnership & Ecosystem Development
Post-Graduation Degree in Economics OR Post-Graduate Degree/Diploma in Management (Finance/Banking & Finance/Sustainability Management/Strategic Management)
Legal
Master’s Degree in Law
Internal Audit & Compliance (Internal Audit)
MBA (Finance) OR CA/ICWA/Post-Graduate Degree/Diploma in Management (Finance)
(Preferred: CIA, Certified Accounting & Audit Professional from IIBF)

Selection Process

NABFID भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-

  • Online Examination
  • Personal Interview

How to Apply For NABFID Recruitment 2025 ?

NABFID भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न-प्रकार से बताया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद आपको होमपेज पर करिअर टैब पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:03 अब आप इस पेज में आवेदन लिंक को सर्च कर आवेदन पत्र को भरें.
  • चरण:04 अब इसमें मांगी गयी आवश्यक जानकारी को भरे और आवेदन शुल्क जमा कर दे.
  • चरण:05 भविष्य के संदर्भ आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवा लें.

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
Notification PDF Click Here
Apply Online Click Here

FAQs 

Q.1 एनएबीएफआईडी भर्ती नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. एनएबीएफआईडी भर्ती का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q.2 एनएबीएफआईडी भर्ती 2025 आवेदन की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गयी?

ANS. एनएबीएफआईडी भर्ती 2025 आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई 2025 निर्धारित की गई है।

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.