AP DSC Notification 2025: आंध्र प्रदेश जिला चयन समिति आंध्र प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करवाती है. विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली एक प्रवेश परीक्षा है. वर्ष 2025 में आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने AP मेगा DSC 2025 के लिए भर्ती के लिए AP DSC Notification 2025 जारी कर दिया है.
स्कूल सहायक, SGT, TGT, PGT और प्रिंसिपल सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 16,347 भर्ती निकाली गयी है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो शिक्षक भर्ती के आवेदन करना चाहते है उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पढ़ लेना चाहिए.
AP DSC Notification 2025: Overview
Name of Recruitment
AP DSC Teacher Recruitment 2025
Conducting Body
School Education Department, Andhra Pradesh
Number of Vacancies
16347
Mode of Application
Online
Article
AP DSC Notification 2025
Official Website
https://apdsc.apcfss.in/
AP DSC Notification 2025 Out
Important Date
AP DSC नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मई 2025 तक ओपन रहेगी. जारी किये विभिन्न पदों पर लिखित परीक्षा तिथि 6 जून से 6 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गयी है. इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियों को निचे दी गयी तालिका में देखे-
Event
Important Date
Notification Release
20 April 2025
Application Starts
20 April 2025
Applications Ends
15 May 2025
Exam date
6 June to 6 July 2025
Post Details
आंध्र प्रदेश जिला चयन समिति (AP DSC) ने विभिन्न पदों के लिए 16,347 शिक्षक भर्ती के लिए घोषणा जारी कर दी है. जिनमें PGT, TGT, प्रिंसिपल, PET, फिजिकल डायरेक्टर, स्कूल असिस्टेंट (SA), सेकेंडरी ग्रेड टीचर (SGT) और TGT-स्पेशल एजुकेशन शामिल हैं. इच्छुक व इन पदों भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वें निचे दी गयी भर्ती लिस्ट को देखे-
AP DSC Vacancy 2025 Department-wise
Departments
Vacancies
MP, ZP, Municipal and Municipal Corporation
13192
APMS
286
APREIS
190
APSWREIS
439
BCWREIS
170
TW Ashram
881
TW Gurukulam
1143
Welfare of Differently Able
31
Juvenile Welfare
15
Total
16437
1. School Education Department (Govt/ZP/MPP/MPL)
District
Vacancies
Srikakulam
458
Vizianagaram
446
Visakhapatnam
734
East Godavari
1,241
West Godavari
1,035
Krishna
1,208
Guntur
1,143
Prakasam
629
SPS Nellore
668
Chittoor
1,473
Kurnool
2,645
YSR Kadapa
705
Anantapuramu
807
Total
13,192
2. Tribal Welfare Ashram Schools
Districts
Vacancies
Srikakulam
85
Vizianagaram
137
Visakhapatnam
400
East Godavari
112
West Godavari
32
Krishna
5
Guntur
16
Prakasam
43
SPS Nellore
5
Chittoor
5
Kurnool
33
YSR Kadapa
4
Anantapuramu
4
Total
881
3. Juvenile Welfare Department Schools
Districts
Vacancies
Visakhapatnam
5
Eluru
7
Kadapa
3
Total
15
4. Residential Schools (APRS, APMS, APSW, BC Welfare, Gurukulam)
Posts
Vacancies
Principal
52
PGT
273
TGT
1,718
PD
13
PET
172
Total
2,228
5. Differently Abled Schools (State Level)
Category
Vacancies
TGT, PET, SGT in HH/VH Schools
31
AP DSC Vacancy 2025 Postwise
Posts
Vacancies
School Assistants
7725
SGT
6371
TGT
1781
PGT
286
PET
132
Principals
52
Total
16347
AP DSC Vacancy 2025- District Wise
District Name
Vacancies
Srikakulam
543
Vizianagaram
583
Visakhapatnam
1134
East Godavari
1346
West Godavari
1067
Krishna
1213
Guntur
1159
Prakasam
672
Nellore
673
Chittoor
1478
YSR Kadapa
709
Anantapur
811
Kurnool
2678
Total
16347
Application Form
एपी डीएससी आवेदन फॉर्म के लिए आपक इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है जो 15 मई तक चालू रहेगी. इस प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 750/- रुपये निर्धारित किया गया है. परीक्षा का आयोजन 6 जून से 6 जुलाई तक किया जाएगा.स्कूल सहायक, SGT, TGT, PGT और प्रिंसिपल सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 16,347 भर्ती निकाली गयी है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो शिक्षक भर्ती के आवेदन करना चाहते है उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है. अप्लाई करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है.
Education Qualification
यदि आप पीजीटी, टीजीटी, एसजीटी या कोई अन्य शिक्षण पेशेवर बनना चाहते हों, तो आपको वर्ष 2025 के लिए निकाली गयी भर्ती के अपनी योग्यताओ की जाँच करनी होगी- शैक्षणिक योह्यता को निम्न बिन्दुओं के माध्यम से समझे-
उम्मीदवारों को आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट से इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) उत्तीर्ण होना चाहिए.
न्यूनतम 50% अंक आवश्यक हैं (एससी/एसटी/बीसी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 45% तक की छूट)।
2-वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.एल.एड), या 4-वर्षीय बैचलर डिग्री इन एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.एड).
अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है-
Selection Process
एपी डीएससी 2025 चयन प्रक्रिया के अंतर्गत मूल्यांकन प्रणाली जहाँ शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरटी) परीक्षा के लिए 80% अंक, आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एपी टीईटी) 20% अंक लिए जाते है. इन स्कोर के आधार पर मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट निकाली जाती है.
Weightage of TRT (80%) and AP TET (20%) Score
Personal Interview (PI) /Document Verification
Final Merit List
Salary
AP DSC 2025 में चयनित हुए उम्मीदवारों को एक आकर्षक वेतन दिया जाता है. इसके अंतर्गत स्कूल सहायक पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को ₹28,940/- का मूल वेतन मिलेगा, जबकि माध्यमिक ग्रेड शिक्षक (SGT), शारीरिक शिक्षा शिक्षक और भाषा पंडित (LP) को ₹21,230/- का मूल वेतन मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए अप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है-
How to Apply for AP DSC 2025 ?
एपी डीएससी आवेदन फॉर्म के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है. इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल बनाने के लिए अपने मूल विवरण के साथ रजिस्टर करें. अब आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी व्यक्तिगत, शैक्षिक और संचार विवरण के साथ आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें. विवरण सत्यापित करने के बाद,ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें फिर सबमिट कर दे.
My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.