
LIC Assistant Recruitment 2025: एलआईसी असिस्टेंट सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसरों में से एक है. भारतीय जीवन बीमा निगम जल्द ही अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एलआईसी असिस्टेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगा. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस अधिसूचना में पदों की संख्या के साथ-साथ महत्वपूर्ण तिथियाँ, परीक्षा पैटर्न, वेतन संरचना और आवेदन प्रक्रिया जैसी सभी जरूरी जानकारियाँ शामिल होंगी.
यह परीक्षा उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है, जो सरकारी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। अगर आपकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच है और आपने ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त कर ली है, तो आप इस भर्ती के लिए पात्र हैं और नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन कर सकते हैं.
Note: इस आर्टिकल में आपको ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा तिथियाँ और समय-सारणी,पाठ्यक्रम (Syllabus),कट-ऑफ मार्क्स और चयन प्रक्रिया, वेतन और भत्तों से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी मिलेगी, इसलिए आप अंत तक हमारे साथ बने रहे. जैसे इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन आएगा आपको यहाँ सभी आवश्यक जानकारी की अपडेट मिलेगी इसलिए आप समय-समय पर हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे.
LIC Assistant Recruitment 2025: Overview
Conducting Body | Life Insurance Corporation Of India |
Post | Assistant |
No of Vacancy | TBA |
Mode of Application | Online |
Registration Date | To be Notified |
Age Limit | 18-30 years |
Exam Mode | Online |
Salary | Rs. 38,416.00/- |
Selection Process | Prelims, Mains |
Article | LIC Assistant Recruitment 2025 |
Official Website | @www.licindia.in. |

LIC Assistant 2025
एलआईसी असिस्टेंट परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा को अच्छे अंको से पास कर लेंगे वें एलआईसी असिस्टेंट रिजल्ट में अंतिम लिस्ट में अपना स्थान बना लेंगे. इसके बाद जीवन बीमा निगम की शाखा में नियुक्त किया जाएगा.सभी उम्मीदवार इस भर्ती के तैयारी कर लें जल्द ही इसका नोटिफिकेशन आने वाला है.
Application Fees
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन शुल्क को निचे दी गयी तालिका में देखे-
Category | Application Fees |
General/OBC | Rs. 510 + GST Charge |
SC/ST and PwD | Rs. 85 + GST Charge |
Age Limit
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2025 upcomig वैकेंसी एक निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. यदि अभ्यर्थी की आयु विभाग द्वारा तय की गयी न्यूनतम और अधिकतन आयु सीमा से कम है या अधिक है, तो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन नही कर सकते है.अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु महिला उम्मीदवार के लिए 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है, जो जल्द ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.
Educational Qualification
एलआईसी असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यकता किसी भी क्षेत्र में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होना है। उन्नत योग्यता वाले लोग भी इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है-
Salary
एलआईसी सहायक वेतन एलआईसी सहायक परीक्षा की एक आकर्षक विशेषता है. सहायक के पद के लिए आधिकारिक वेतनमान 27,840-840(1)-28,680-915(2)-30,510-1030(5)-35,760-1195(2)-38150-1455(3)-42,515-1510(2)-45,535-1610(5)-53,585 रुपये है. वेतनमान के अनुसार मूल वेतन 27,840/- रुपये है और कटौती के बाद मासिक शुद्ध वेतन 38,416/- रुपये है. वेतन के अतिरिक्त, चयनित उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा अनुमोदित भत्ते भी मिलेंगे.
Selection Process
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न- प्रकार से किया जायेगा-
- Prelims
- Mains
- Pre-Recruitment Medical Examination
Exam Pattern
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2025 के प्रीलिम्स और मैन्स परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए उम्मीदवारों इसके परीक्षा- पैटर्न की समझना आवश्यक है. निचे निम्न तालिका में (प्रीलिम्स और मैन्स परीक्षा के परीक्षा पैटर्न में कितने विषयों से कितने प्रश्न कितने समय की अवधि में पूछे जायेंगे-) प्रदर्शित किया गया है-
LIC Assistant Prelims Exam Pattern 2025
S.No. | Topics | No. of Questions | Total Marks | Duration |
---|---|---|---|---|
1. | Reasoning | 35 | 35 | 20 minutes |
2. | Quantitative Aptitude | 35 | 35 | 20 minutes |
3. | English Language / Hindi Language | 30 | 30 | 20 minutes |
Total | 100 | 70 | 60 minutes |
LIC Assistant Mains Exam Pattern 2025
S.No. | Topics | No. of Questions | Marks | Duration |
---|---|---|---|---|
1. | Reasoning Ability & Computer Aptitude | 40 | 40 | 30 minutes |
2. | General/ Financial Awareness | 40 | 40 | 30 minutes |
3. | Quantitative Aptitude | 40 | 40 | 40 minutes |
4. | English Language | 40 | 40 | 30 minutes |
5. | Hindi Language | 40 | 40 | 30 minutes |
Total | 200 | 200 | 150 minutes |
How to Apply For LIC Assistant 2025?
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-
- चरण: 01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट पर होमपेज में आवेदन के लिए Apply Now पर क्लिक करना होगा.
- चरण:03 इसके बाद आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
- चरण:04 अब आपको मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करने होंगे.
- चरण:05 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें.
- चरण:06 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें.
Important link
Official Website | Click Here |
New Updates | Click Here |
Syllabus | Update Soon |
Notification PDF | Update Soon |
FAQs
ANS. एलआईसी सहायक भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
ANS. एलआईसी असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यकता किसी भी क्षेत्र में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होना है।