Exim Bank Recruitment 2025: भारतीय निर्यात-आयात बैंक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जल्दी आवेदन करें!

Post By Tanishka : March 19, 2025
Exim Bank Recruitment 2025
Exim Bank Recruitment 2025

Exim Bank Recruitment 2025: भारतीय निर्यात-आयात बैंक ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एक्ज़िम बैंक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक व योग्य महिला व पुरुष उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में उम्मीदवार प्रबंधन प्रशिक्षु, मुख्य प्रबंधक और उप प्रबंधक पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है. यदि एक्ज़िम बैंक भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहे.

बैंक में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. यदि आप बैंक की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन की जाँच करनी चाहिए. निचे विस्तार से केनरा बैंक एसओ भर्ती 2025 से सम्बंधित जानकारी दी गयी है इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.

Exim Bank Recruitment 2025: Notification PDF

एक्ज़िम बैंक भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. बैंक में नौकरी पाने का यह एक सुनहरा अवसर है. एक्ज़िम बैंक भर्ती के इस आर्टिकल में एक्ज़िम बैंक द्वारा निकाली गयी वैकेंसी के लिए एक विस्तृत अधिसूचना पीडीऍफ़ उपलब्ध करवाई है. इसलिए आप अंत तक इस आर्टिकल को जरुर पढ़े.

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. यदि आप प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है.

Exim Bank Recruitment 2025: Overview

Organization Name Export-Import Bank of India
Posts Management Trainees, Deputy Manager, Chief Manager
Vacancies 28
Selection Process Online Test and Interview
Application Mode Online
Article Exim Bank Recruitment 2025:
Official Website https://www.eximbankindia.in
Exim Bank Recruitment 2025
Exim Bank Recruitment 2025

Important Date

एक्ज़िम बैंक भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. भर्ती विज्ञापन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 22 से शुरू होगी. उम्मीदवार इस अनुबंध के लिए अनुरोध करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 तक किसी भी समय ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन तिथि नोट कर लें ताकि उम्मीदवार पहले ही आवेदन कर सकें. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है. महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित तालिका में दर्शाई गई हैं-

Events Dates
Notification Released 18th March 2025
Apply Online Starts 22nd March 2025
Last Date to Apply 15th April 2025
Admit Card TBA
Online Exam Date May 2025

Application Fees

एक्ज़िम बैंक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क की जानकारी होनी चाहिए. इस बैंक का आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है जिसमें सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 600 रूपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 100 रूपये निर्धारित किये गये है.

Category Fee
General/ OBC/ EWS 600/-
SC/ ST/ PWD 100/-

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

Post SC/ST OBC EWS
Management Trainee 33 31 28
Chief Manager 40
Deputy Manager 33 30

Education Qualifcation

Position (Grade/Scale)  Essential Academic  Qualification Work Experience (as on February 28, 2025)
Deputy Manager – Legal Graduate Degree in Law/LLB with minimum 60% marks.
For integrated LLB course: minimum 60% marks.
For regular LLB: minimum 60% marks in both Graduation and LLB.
At least 1 year of post-qualification legal experience.
Practicing advocate with 1-year experience preferred.
Chief Manager (Compliance Officer) Associate Membership (ACS) of ICSI & Regular Graduation.
Minimum 60% aggregate marks / equivalent CGPA in Graduation.
Additional academic qualifications like MBA / LLB preferred.
 Minimum 10 years of work experience, of which at least 5 years should be after obtaining ICSI membership.
Deputy Manager (Deputy Compliance Officer) Associate Membership (ACS) of ICSI & Regular Graduation.
Minimum 60% aggregate marks / equivalent CGPA in Graduation.
Additional academic qualifications like MBA / LLB preferred.
Minimum 1 year of work experience after obtaining ICSI membership.

 Selection Process

एक्ज़िम बैंक भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न-प्रकार से किया जाएगा-

  • Online Test
  • Interview

How to Apply For Exim Bank Recruitment 2025?

एक्ज़िम बैंक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से बताया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद आपको होमपेज पर करिअर टैब पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:03 अब आप इस पेज में आवेदन लिंक को सर्च कर आवेदन पत्र को भरें.
  • चरण:04 अब इसमें मांगी गयी आवश्यक जानकारी को भरे और आवेदन शुल्क जमा कर दे.
  • चरण:05 भविष्य के संदर्भ आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवा लें.

Important Link

Official Website Click Here
Syllabus Download Click Here
Notification PDF Click Here
Apply Online Click Here

FAQ

Q.1 एक्ज़िम बैंक भर्ती 2025 नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. एक्ज़िम बैंक भर्ती 2025 नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है.

Q.2 एक्ज़िम बैंक भर्ती 2025 आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि क्या है?

ANS. एक्ज़िम बैंक भर्ती 2025 आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू होगी जो 15 अप्रैल तक चालू रहेगी.

Q.3 एक्ज़िम बैंक भर्ती 2025 आवेदन फॉर्म किस मॉड में स्वीकार किये जायेंगे?

ANS. एक्ज़िम बैंक भर्ती 2025 आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मॉड में स्वीकार किये जायेंगे.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.