
Join Indian Army Common Entrance Exam CEE Recruitment 2025: ज्वाइन इंडियन आर्मी के द्वारा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम CEE 2025 बैच भर्ती 2025 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च 2025 से शुरू हो गयी है जो 10 अप्रैल 2025 तक चालू रहेंगे. यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े.
Join Indian Army Common Entrance Exam 2025: Notification PDF
कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के लिए इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस लेख में, हमने इंडियन आर्मी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ उपलब्ध करवाई है. यह भर्ती उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो इंडियन आर्मी पदों पर नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक हैं.
अगर आप इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कृपया इस लेख को अंत तक पढ़ें. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीएफ को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए, ताकि वे पात्रता, चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य मानदंडों को सही से समझ सकें.उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, हमने नीचे विज्ञापन पीडीएफ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवा दिया है.अधिक जानकारी के लिए आप इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
Join Indian Army Common Entrance Exam CEE Recruitment 2025: Overview
Organization Name | Indian Army |
Exam Name | Common Entrance Exam (CEE) |
Name of the Post | Various |
Last Date | 10.04.2025 |
Apply Mode | Online |
Article | Join Indian Army Common Entrance Exam |
Official Website | www.joinindianarmy.nic.in |

Important Date
कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीएफ इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. आर्मी पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2025 से 10 अप्रैल 2025 तक आवेदन पत्र भर सकते है. आवेदन करने की तिथि को निम्न तालिका में प्रदर्शित किया गया है-
Event | Important Date |
Apply Online | 12 March 2025 |
Last Date to Apply | 10 April 2025 |
Exam Date | Update Soon |
Admit card Available | Update Soon |
Application Fees
कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क की जानकारी होनी चाहिए. इंडियन आर्मी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क सभी श्रेणी के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क समान ही होगा. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.
Category | Application Fees |
All Candidates | 250/- |
Education Qulaification And Age Limit
कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, अलग-अलग भर्तियों के लिए आयु सीमा भी पदों के अनुसार निर्धारित किया गया है.
निचे दी गयी तालिका में आयु सीमा को बताया गया है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
Post Name | Age Limit | Education Qualification |
Agniveer (General Duty, Technical, Assistant, Store Keeper, Tradesman) – Men | 17.5 to 21 years | 8th, 10th, or 12th pass (Post-wise eligibility applies) |
Agniveer General Duty (Women Military Police) | 17.5 to 21 years | 10th Pass with 45% Marks & 33% in each subject |
Havildar Education | 20-25 years | IT / Cyber: BCA / MCA / B.Tech / M.Sc in IT, AI, ML, Data Science, etc. Information Operations: Bachelor/Master Degree in IT, Computer Science, Mass Communication, Journalism, Sociology, Political Science, etc. Linguist: BA / MA in Foreign Languages (Chinese/Myanmar) |
Havildar Surveyor Automated Cartographer | 20-25 years | BA/B.Sc with Mathematics or BE/B.Tech in Civil, Electrical, Instrumentation, Mechanical, etc. |
JCO Catering | 21-27 years (as of 01/10/2025) | 10+2 with a Diploma/Certificate in Cookery, Hotel Management & Catering Technology |
JCO Religious Teacher (Dharm Guru) | 25-34 years (as of 01/10/2025) | Varies based on religion (Shastri, Acharya, Granthi, Maulvi, Padre, or Buddhist Studies) |
Soldier Technical Nursing Assistant | 17.5 to 23 years | 10+2 with Science (Physics, Chemistry, Biology, and English) with 50% marks |
Sepoy Pharma | 19-25 years | D.Pharma with 55% marks or B.Pharma with 50% marks & Pharmacy Council Registration |
Selection Process
इंडियन आर्मी भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रकार से किया जाएगा-
- Online Common Entrance Examination
- Physical Fitness Tests (PET)
- Physical Measurement Test (PMT)
- Medical Examination
- Aptitude Skill Test
- Personal Interview
How to Apply For Join Indian Army Common Entrance Exam?
ज्वाइन इंडियन आर्मी के द्वारा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के लिए आप निम्न प्रकार से आवेदन कर सकते है-
- चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 अब आपको आवेदन के लिए अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा.
- चरण:03 इसके बाद आपको ईमेल- आईडीई और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
- चरण:04 आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- चरण:05 इसमें आप मांगी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरेंगे.
- चरण:06 अब आपको आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गये आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करने होंगे.
- चरण:07 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर देंगे.
- चरण:08 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लेंगे.
Important Link
Official Website | Cell |
New Updates | Cell |
Apply Online | Cell |
Notification PDF | Cell |
FAQs
ANS. ज्वाइन इंडियन आर्मी भर्ती का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
ANS. ज्वाइन इंडियन आर्मी के आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 निर्धारित की गयी है.
ANS. ज्वाइन इंडियन आर्मी भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है, जिसे आप देख सकते है.