NEET Registration Form 2025: नीट के लिए आवेदन फॉर्म, एग्जाम डेट, पात्रता और आवेदन शुल्क आदि की सम्पूर्ण जानकारी देखें

Post By Tanishka : March 5, 2025
NEET 2025 Exam Date:
NEET 2025 Exam Date:

NEET Registration Form 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मेडिकल भारत में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का आयोजन करवाता है. उम्मीदवार स्वीकृत और मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों में मेडिकल,आयुष और नर्सिंग,डेंटल कोर्स करने में रूचि रखते है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा वर्ष 2025 में NEET परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. 04 मई, 2025 [रविवार] कोनेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा NEET UG 2025 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.  इस पेपर का आयोजन पेन और पेपर मोड में 13 राष्ट्रीय भाषाओं में किया जाएगा. भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान जैसे विषय शामिल होंगे. यदि आप इस परीक्षा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े. 

NEET Application Form 2025

NEET 2025 की परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में पेन और पेपर का उपयोग करके आयोजित की जायेगी. गुजराती, कन्नड़, मलयालम,मराठी,अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती,पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू जैसी विभिन्न 13 भाषाओ में आयोजित की जायेगी. NTA वेबसाइट पर इसकी परीक्षा तिथि को देखा जा सकता है.NEET UG परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा.

NEET 2025

NEET 2025 की परीक्षा का आयोजन पुरे भारत में किया जाता है.नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) ने NEET 2025 ने NEET 2025 के लिए सीटों की संख्या निर्धारित कर दी है. MBBS के लिए 99,763 सीटें, BDS के लिए 26,949,BVSc और AH के लिए 603, AIIMS के लिए 1,899 और JIPMER के लिए 249 सीटें निर्धारित की गयी है.ये सीटें 612 मेडिकल कॉलेजों और 315 डेंटल कॉलेजों में उपलब्ध है.

NEET Exam 2025: Overview

Exam Conducting Body National Testing Agency
Exam Name  NEET UG 2025
NEET Exam Full Form  National Eligibility Entrance Test
NEET UG Exam Date  May 04, 2025
Seats Offered Admission of around 1.3 lakhs MBBS and BDS seats under 15% All India Quota and 85% State quota
Courses Offered MBBS, BDS, AYUSH, and other related Courses
Exam Mode Pen-Paper Mode
Number of Questions  200 MCQs (180- Mandatory, 20 optional)
Official Website https://neet.ntaonline.in/
NEET 2025 Exam Date:
NEET 2025 Exam Date:

NEET 2025 Exam Date

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 07 फरवरी 2025 को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर NEET 2025 सूचना बुलेटिन और परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. NEET 2025 पंजीकरण प्रक्रिया 07 फरवरी, 2025 से शुरू हुए  जो 07 मार्च, 2025 तक चालू रहेगी. परीक्षा तिथियों, पात्रता मानदंड, आवेदन चरण, शुल्क जैसी जानकारी बताई गयी है.

Events Dates
NEET 2025 Notification February-07, 2025
NEET Application Form 2025 February 07, 2025
Last date to fill NEET application form 2025 March 07, 2025 [till 11:50 pm]
City Intimation Slip April 26, 2025
Admit Card 2025 May 1, 2025
NEET Exam Date 2025 May 04, 2025
Answer Key 2025 June 2025
Result 2025 June 2025
NEET UG counselling July 2025

NEET 2025 Registration

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 07 फरवरी, 2025 को इसकी पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. परीक्षा का ऑफिसियल कार्यक्रम ऑनलाइन जारी कर दिया है. सभी इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सभी नियमों का पालन कर लॉग इन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

Application Fees

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश (स्नातक) के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है निम्न तालिका में आवेदन शुल्क को बताया गया है-

Categories Application fees
General Rs. 1700/-
General-EWS/ OBC-NCL* Rs 1600/-
SC/ST/PH/Third gender Candidates  Rs. 1000/-
Centres outside India fee  Rs 9500/-

Education Qualification

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा में पास होना चाहिए. उम्मीदवारों को किसी प्रतिष्ठित बोर्ड से अंग्रेजी के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी जैसे मुख्य विषयों का अध्ययन करना चाहिए। वे उम्मीदवार जो 10+2 परीक्षा दे रहे हैं, वे NEET 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं.

Minimum Percentage needed for NEET 2025

सामान्य या अनारक्षित उम्मीदवारों को NEET परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी में न्यूनतम कुल 50% अंक प्राप्त करने होंगे. आरक्षित श्रेणी (एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल) के उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे. पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को NEET 2025 में शामिल होने के लिए अपनी 12वीं या समकक्ष परीक्षा में 45% अंक प्राप्त करने होंगे.

Steps for NEET 2025 Registration

वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है.

  • चरण 1: सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण 2: अब आपको नई विंडो में “नया पंजीकरण” टैब पर क्लिक करना होगा.
  • चरण 3: अब आपको अपन्जिक्र्ण के सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा.
  • चरण 4: अब आपको अगले विकल्प पर क्लीक करना होगा.
  • चरण 5: अब सभी आवश्यक जानकारी के माध्यम से पंजीकरण फ़ॉर्म भरें.
  • चरण 6: ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन संख्या नोट करें.
  • चरण 7: अब आपको आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा.
  • चरण 8: अपनी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर आवश्यक दस्तावेज़ों और फ़ोटो को इसमें अपलोड करें. 
  • चरण 9 :अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसका प्रिंट-आउट निकलवा लें.

Important Link

Bulletin Click Here
New Updates Click Here
Application Form  Click Here

FAQs

Q.1 नीट परीक्षा का आयोजन किसके द्वारा किया जाता है.

ANS. नीट परीक्षा का आयोजन हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा किया जाता है.

Q.2 नीट परीक्षा के पंजीकरण की तिथि क्या निर्धारित की गयी है?

ANS. नीट परीक्षा की पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि 7 मार्च 2025 निर्धारित की गयी है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.