RPF Constable City Intimation Slip 2025 Out: आरपीएफ कांस्टेबल सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 2 मार्च की परीक्षा के लिए जारी

Post By Tanishka : February 21, 2025
RPF Constable City Intimation Slip 2025 Out
RPF Constable City Intimation Slip 2025 Out

RPF Constable City Intimation Slip 2025 Out: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा RPF कांस्टेबल CBT परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा. उमीदवार परीक्षा शहर और तिथिपरीक्षा शहर और तिथि की जानकारी RPF कांस्टेबल सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 के माध्यम से जान सकते है. सिटी इंटिमेशन स्लिप के द्वारा आप अपने परीक्षा केद्र का पता लगा सकते है और साथ  ही वह कैसे पहुँचा जा सकता है. यह पर्ची  परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी की जायेगी. यदि आप इस कांस्टेबल सिटी इंटिमेशन स्लिप से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तप आप इस अर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.

RPF Constable City Intimation Slip 2025 Out

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है.पंजीकृत उम्मीदवार 2 से 22 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले CBT परीक्षा के लिए अपने परीक्षा शहर और परीक्षा तिथि की जांच कर सकते हैं। 4,208 कांस्टेबल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शहर की इंटिमेशन स्लिप जारी होने के जानकारी के लिए नियमित रूप से इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट करते रहे. इंटिमेशन स्लिप के द्वारा शहर, तिथि और शिफ्ट समय से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा की जा सकती है।

RPF Constable City Intimation Slip 2025

Event Important Date
RPF Constable Exam Date 2025 2nd March to 20th March 2025
Status Released
City Intimation Slip Releasing Date  21st February 2025
RPF Constable Admit Card 2025 26th February 2025
Official website rrbapply.gov.in

<yoastmark class=

RPF Constable Exam City Intimation Slip 2025 Link

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 का लिंक इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर जारी कर दिया गया है. इस स्लीप को डाउनलोड करने के लिए उमीदवार को पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. 2 मार्च की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप चेक कर सकते है. इस स्लिप को चेक करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में निचे दिया गया है.

Details mentioned on RPF Constable City Intimation Slip 2025

आरपीएफ कांस्टेबल सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर और स्थल के बारे में जानकारी दी जायेगी जिसमें आप निम्नलिखित बिन्दुओं को चेक करें.

  • Candidate Information
  • Exam City
  • Shift Timings
  • Exam Date

How to download RPF Constable Exam City Slip 2025?

RPF कांस्टेबल परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निम्न-प्रकार से बताया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसे जोन वाइज निचे बताया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद होमपेज पर, CEN 02/2024 कांस्टेबल को सर्च कर चुने.
  • चरण 3: अब आपको “सिटी इंटिमेशन स्लिप देखने के लिए लिंक” पर क्लिक करना होगा.
  • चरण 4: अब आपको स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज दिखाई देगा और अपना पंजीकरण नंबर और उपयोगकर्ता पासवर्ड (जन्म तिथि) दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करेंगे.
  • चरण 5: अब आपको लॉग इन बटन पर क्लिक क्लिक करना होगा.
  • चरण 6: अब आपके सामने परीक्षा शहर का विवरण आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. जिसे आप डाउनलोड कर लें.

RPF Constable Exam City 2025: Official Website

Zone Official Website
Trivandrum www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
Siliguri www.rrbsiliguri.gov.in
Secunderabad www.rrbsecunderabad.nic.in
Patna www.rrbpatna.gov.in
Ranchi www.rrbranchi.gov.in
Muzaffarpur www.rrbmuzaffarpur.gov.in
Mumbai www.rrbmumbai.gov.in
Kolkata www.rrbkolkata.gov.in
Malda www.rrbmalda.gov.in
Jammu-Srinagar www.rrbjammu.nic.in
Ahmedabad www.rrbahmedabad.gov.in
Guwahati www.rrbguwahati.gov.in
Chandigarh www.rrbcdg.gov.in
Gorakhpur www.rrbgkp.gov.in
Bhubaneshwar www.rrbbbs.gov.in
Bhopal www.rrbbhopal.gov.in
Bangalore www.rrbbnc.gov.in
Bilaspur www.rrbbilaspur.gov.in
Allahabad www.rrballahabad.gov.in
Chennai www.rrbchennai.gov.in
Ajmer www.rrbajmer.gov.in

Railway Constable Admit Card 2025

आरआरबी द्वारा आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड प्रत्येक परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड में परीक्षा के दिन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी शामिल होगी. जिसमें परीक्षा केंद्र का स्थान और परीक्षा शिफ्ट का समय आदि होंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पाने के लिए एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य  होगा.

RPF Constable Exam Centre List

Railway Zone Exam Centres
Southern Railway (SR) Madurai, Palghat, Trichy, Thiruvananthapuram
Eastern Railway (ER) Howrah-I, Howrah-II, Sealdah, Malda, Asansol, Chitaranjan, Kolkata Metro
Central Railway (CR) Nagpur, Bhusawal, Pune, Sholapur
South Central Railway (SCR) Hyderabad, Guntakal, Vijayawada, Nanded
North-East Frontier Railway (NFR) Guwahati, Katihar, Alipurduar, Rangiya, Lumding, Tinsukia
North Central Railway (NCR) Allahabad, Jhansi, Agra
East Central Railway (ECR) Danapur, Mugalsarai, Dhanbad, Sonpur, Samastipur
Northern Railway (NR) Delhi-I, Delhi-II, Ambala, Moradabad, Lucknow, Firozpur
North-East Frontier Railway (NEFR) Specific centres to be announced
South Eastern Railway (SER) Kharagpur, Adra, Chakradharpur, Ranchi, Shalimar
East Coast Railway (ECoR) Khurda Road, Waltair, Sambalpur
North Eastern Railway (NER) Izzatnagar, Lucknow, Varanasi, DLW
Railway Protection Special Force (RPSF) Specific centres for male candidates to be announced
Western Railway (WR) BCT (Mumbai), Vadodara, Ahmedabad, Ratlam, Rajkot, Bhavnagar
West Central Railway (WCR) Bhopal, Kota
South Western Railway (SWR) Bangalore, Nagpur, Raipur

Important link

Exam City Intimation Slip Click Here
New Update Click Here 

FAQs

Q.1 आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 कब जारी की जायेगी?

ANS. आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 2 मार्च की परीक्षा के लिए जारी कर दिया गया है.

Q.2 आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 परीक्षा से कितने दिन पहले जारी की जाती है?

ANS. आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 परीक्षा से 10 दिन फेल जारी की जाती है.

Q.3 आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा?

ANS. आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा के 4 दिन पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.