IBPS Exam Calendar 2025-26: आईबीपीएस ने 2025-26 में होने वाली भर्तीयों का एग्जाम कैलेंडर जारी किया, यहां से चेक करें

Post By Tanishka : June 24, 2025
IBPS Calendar 2025-26:
IBPS Calendar 2025-26:

IBPS Exam Calendar 2025-26: Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) के द्वारा सभी बैंकिंग परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. आईबीपीएस हर वर्ष PO, क्लर्क, SO और RRB ऑफिसर स्केल 1 और 2 जैसे बैंकिंग पद निकलता है. आईबीपीएस द्वारा हाल ही में महत्वपूर्ण परीक्षा तिथियों को बताया गया है. जो उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है उन्हें परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए यदि आप परीक्षा तिथियों से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.   

आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2025-26 के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन की जांच करें। सभी परीक्षाओं से संबंधित जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट करते रहे आपको वह परीक्षा से संबंधित अपडेट मिलती रहेगी। 


IBPS Calendar 2025 Out

आईबीपीएस द्वारा जारी किये गये कैलेंडर में निम्न भर्तियाँ निकाली गयी है. कैलेंडर का पीडीऍफ़ उम्मीदवार निचे दिए सीधे लिंक से डाउनलोड कर सकते है-

  • CRP RRBs-XIV (Office Assistants)
  • CRP RRBs-XIV (Officers Scale I, II & III)
  • CRP PO/MT-XV (Probationary Officer)
  • CRP SPL-XV (Specialist Officer)
  • CRP CSA -XV (Clerk)

IBPS Calendar2025-26 Overview

Organization Name  Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Session 2025-26
Exam Name IBPS Exam
Article IBPS Calendar2025-26
Official Website https://www.ibps.in/
IBPS Calendar 2025-26:
IBPS Calendar 2025-26:

Exam Dates

आईबीपीएस के द्वारा जारी किये परीक्षा कैलेंडर में केवल यह बताया गया है की परीक्षा का नोटिफिकेशन कब आएगा,परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा. इसमें यह भी बताया गया है की प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा. निचे हमने कैलेंडर में जारी की गयी विभिन्न पदों क्र लियर आयोजित की गयी परीक्षा तिथि पोस्ट वाइज निम्न प्रकार से बताया गया है-

Post Name Registration Dates Prelims Exam Date Mains Exam Date
IBPS Clerk October/November 2025 6th, 7th, 13th, and 14th December 2025 1st February 2026
IBPS PO August 2025 4th, 5th, and 11th October 2025 29 November 2025
IBPS SO September 2025 22nd and 23rd November 2025 4 January 2026

IBPS RRB Exam Date

आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा तिथियों को निम्न सारणी में समझाया गया है-

Regional Rural Banks (RRBs)

Exam Name Registration Date
 IBPS RRB Officer Scale I, II and III May/ June 2025
Office Assistant  July 2025
IBPS RRB Exam  Date
IBPS RRB Exam  Date
Post Name  Registration Dates Prelims Exam Date Mains Exam Date
IBPS RRB PO(Officer Scale I) May/June 2025 27th July, 2nd and 3rd August 2025 13th September 2025
IBPS RRB Clerk ( Office Assistant) July 2025 30th August, 6th, and 7th September 2025 9th November 2025
IBPS RRB Officer Scale 2 and 3 May/June 2025 Single Exam 13th September 2025

How to Download IBPS Exam Calender 2025?

आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से बताई गयी है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद आपको इसके होमपेज पर जाना होगा.
  • चरण:03 जैसे ही आप इसके होमपेज पर जायेंगे आपको आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
  • चरण:04 अब आपके सामने परीक्षा कैलेंडर ओपन हो जाएगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.

नोट:- आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर को डाउनलोड को डाउनलोड करने क सीधा लिंक निचे दिया गया है आप निचे दिए गये लिंक की सहायता से परीक्षा कैलेंडर को डाउनलोड कर सकते हो.

IBPS Calendar PDF Downlad

IBPS Exam Calender 2025 Click Here
Official Website Click Here
New Updates Click Here

IBPS Exam Calendar FAQs

Q.1 आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2025-26 कब जारी किया गया?

ANS.आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2025-26 इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q.2 आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2025-26 पीडीऍफ़ कैसे डाउनलोड करें?

ANS. आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2025-26 पीडीऍफ़ डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है जिसे आप देख सकते है.

Q.3 आईबीपीएस पीओ परीक्षा तिथि 2025 क्या है?

ANS. आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 4, 5 और 10 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा 29 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

Q.4 IBPS द्वारा कौन सी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं?

ANS. IBPS बैंकों में पोस्टिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए IBPS PO, IBPS SO, IBPS क्लर्क और IBPS RRB आयोजित करता है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.