Punjab Police Constable Syllabus 2025: पंजाब पुलिस कांस्टेबल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी

Post By Tanishka : March 29, 2025
Punjab Police Constable Syllabus
Punjab Police Constable Syllabus

Punjab Police Constable Syllabus 2025: पंजाब पुलिस के द्वारा पंजाब पुलिस कांस्टेबल सिलेबस जारी कर दिया गया है पंजाब पुलिस कंप्यूटर आधारित परीक्षण (पेपर 1 और पेपर 2), शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी), शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) और दस्तावेज़ सत्यापन के माध्यम से पंजाब पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगी. यदि आप पंजाब पुलिस की परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको इसके सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. पंजाब पुलिस कांस्टेबल सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, अंकन योजना, अंक वितरण, नकारात्मक अंकन और बहुत कुछ से संबंधित पूरी जानकारी लेख में चर्चा की गई है, जिसे आप अंत तक पढ़ सकते है.

Punjab Police Constable Syllabus 2025: Overview

Organization Name Punjab Police
Posts Name Constable (District Police Cadre)
Vacancies 1746 Posts
Negative Marking  No Negative marking
Marking Scheme 1 mark
No. of Questions 150
Selection Process
  • Computer-Based Test (Paper 1 & Paper 2)
  • Physical Measurement Test (PMT) and Physical Screening Test (PST)
  • Document Verification.
Exam Mode Online
Category Syllabus & Exam Pattern
Official website  www.punjabpolice.gov.in

Punjab Police Constable Exam Pattern 2025

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में दो पेपर का आयोजन किया जाएगा जिसमें पेपर 1 और पेपर-2 शामिल होंगे. पेपर 2 का आयोजन 50 अंक के लिए किया जाएगा जो क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा. पेपर-1 में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का का होंगा. पेपर-1 की अवधि 2 घंटे की निर्धारित की गयी है. गलत उत्तर के लिए किसी प्रकार का नकारात्मक अंकन नही किया जाएगा. निम्न सारणी में परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है-


Punjab Police Constable Paper 1

Subjects Questions Marking Time
Quantitative Aptitude and Numerical Skills 20 20  2 hours
Mental Ability & Logical Reasoning 20  20
English Language Skills  10 10
Punjabi Language Skills 10 10
General Awareness 35  35
Digital Literacy & Awareness  05 05

Punjab Police Constable Paper 2

Subjects Questions Questions Time
Mandatory Qualifying paper of Punjabi Language 50 50 1 Hours
Total 50 50

Punjab Police Constable Syllabus 2025

पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए प्रत्येक विषयों को टॉपिक वाइज नीचे समझाया गया है. जो उम्मीदवार पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन्हें परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए इसके सिलेबस को समझना चाहिए. निचे निम्न प्रकार से सिलेबस को समझाया गया है-

General Awareness

  • संविधान और इसकी विशेषताएं, केंद्रीय और राज्य विधानमंडल, कार्यपालिका, न्यायिक संस्थाएं और
    स्थानीय सरकारी संस्थाएँ
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की मूल बातें
  • सामयिकी
  • पंजाब का इतिहास, भूगोल, संस्कृति और अर्थव्यवस्था

Quantitative Aptitude

  • सरलीकरण
  • औसत
  • दशमलव और भिन्न
  • बार ग्राफ और रेखा ग्राफ
  • अनुपात और समानुपात
  • साधारण ब्याज
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • समय और कार्य

Mental Ability & Logical Reasoning

  • संख्या एवं अक्षर श्रृंखला
  • पैटर्न समापन
  • दिशाएं एवं दूरियां
  • अनुक्रमण
  • कथन एवं निष्कर्ष
  • आदेश एवं रैंकिंग
  • रिश्ते की समस्याएँ

English

  • Reading Comprehension
  • Spelling Correction
  • Sentence rearrangement and correction
  • Punjabi to English Translation
  • Error Spotting
  • Fill in the blanks
  • Vocabulary (Synonym, Antonym, one-word substitution)

Digital Literacy & Awareness

  • कंप्यूटर के मूल सिद्धांत
  • इंटरनेट, वर्ल्ड वाइड वेब और वेब सर्च इंजन।
  • ईमेल संचार
  • एमएस ऑफिस (वर्ड, पॉवरपॉइंट)

Punjab Police Constable PMT & PST

Physical Measurement Test

Gender  Height
Height for males 5’ 4” (5 feet 4 inches)/ 162.56 cm
Heights for females 5’ (5 feet)/ 152.4 cm

Physical Screening Test

Candidate Physical Screening Test
Male 1600 Metres Race in 6 Minutes 60 Seconds.Long Jump 3.80 Meters(3 Chances).High Jump 1.10 Meters(3 Chances).
Male Candidate – Ex-Servicemen(Upto 35 years of age) 1400 Metres Race in 9 Minutes.10 Full Squads
Male Candidate – Ex-Servicemen(Above 35 years of age) 1400 Metres Race in 12 Minutes.10 Full Squads
Female  800 Metres Race in 4 MinutesLong Jump 3.00 Meters(3 Chances).High Jump 0.95 Meters(3 Chances).

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
Syllabus PDF Click Here

 FAQs

Q.1 पंजाब पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 क्या है?

ANS. पंजाब पुलिस कांस्टेबल सिलेबस को इस आर्टिकल में बताया गया है जिसे अप देख सकते है.

Q.2 पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में नेगेतिवे मार्किंग कितनी होगी?

ANS. पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नही होगी.

Q.3 पंजाब पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?

ANS. पंजाब पुलिस कांस्टेबल में चयनित उम्तीमीदवार को तीन साल तक 19,900 रुपये के वेतन और न्यूनतम वेतन 19,900 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.