RSCIT Model Paper 2025 PDF Download: आरएससीआईटी (RKCL) के मॉडल पेपर, यहाँ से देखें

Post By Tanishka : March 29, 2025
RSCIT Model Paper 2024
RSCIT Model Paper 2024

RSCIT Model Paper 2025: जो उम्मीदवार आरएससीआईटी की परीक्षा देने जा रहे है उन्हें इस परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए इसके मॉडल पेपर को हल कर लेना चाहिए. मॉडल पेपर को सोल्व करने से परीक्षा में आप अच्छे स्कोर कर सकते है. इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे मॉडल पेपर लेकर आये है जिन्हें सोल्व करके आप परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है. निचे मॉडल पेपर से सम्बंधित सभी जानकारी व मॉडल पेपर डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दिया गया है इसलिए आप अंत तक हमारे साथ बने रहे.

RSCIT Model Paper 2025

आरकेसीएल के द्वारा आरएससीआईटी के मॉडल तैयार किये है इन मॉडल पेपर्स में कंप्यूटर साक्षरता के विभिन्न विषयों ( बुनियादी कंप्यूटर अवधारणाएं, ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, इंटरनेट फंडामेंटल आदि) से सम्बंधित टॉपिक लिए जाते है. निचे आपकी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए हमने मॉडल पेपर्स को उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसे पूरा पढ़े.


RSCIT Model Paper 2025: Overview

Name of The Board Vardhman Mahaveer Open University (VMOU)
Department Name Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL)
Session 2025
Exam Name RS-CIT (Rajasthan State Certificate in Information Technology)
Article RS-CIT Model Paper
Official Website www.vmou.ac.in
RSCIT Model Paper 2025
RSCIT Model Paper 2025

RSCIT Model Paper 2025 PDF Download

आरएससीआईटी की परीक्षा का आयोजन हर साल तीन से चार बार किया जाता है. इस परीक्षा में हल साल बहुत सारे परीक्षार्थी भाग लेते है इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको इसकी प्रेक्टिस की आवश्यकता होगी. प्रेक्टिस के लिए आपको इसके मॉडल पेपर को अच्छे से सोल्व करना होगा. निचे दिए गये डायरेक्ट लिंक से आप मॉडल पेपर को डाउनलोड कर सकते है. निचे हमने RSCIT Model Paper PDF 2025 in Hindi में डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध करवाया है.

RSCIT Exam Pattern 2025

आरएससीआईटी परीक्षा को पास करने के लिए आपको मॉडल पेपर के साथ इसके परीक्षा पैटर्न को भी समझना चाहिए ताकि आपको परीक्षा में किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो. मॉडल पेपर और परीक्षा पैटर्न के अनुसार आप काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हो अच्छे स्कोर के साथ.

आरएससीआईटी की परीक्षा में केवल कंप्यूटर से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें 70 नंबर के लिए आपको 35 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जायेंगे प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा और गलत उतर के के लिए किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नही किया जाएगा. इस पेपर की समयावधि 1 घंटे की निर्धारित की गयी है. निचे निम्न सारणी में इसे समझाया गया है.

Sr. No. Subject Total Question Marks Type of Question Time
1. General Computer Knowledge 35 70 Objective
Type Question
60 Minutes
Total   35 70    

RSCIT Exam 2025: Important Guidelines

  • परीक्षा कक्ष में प्रश्नपत्र पर तब तक न लिखें जब तक ऐसा करने को न कहा जाए।
  • पेपर पर उत्तर अंकित करने से पहले प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट की कॉपी देख लें।
  • अपूर्ण प्रश्नावलियों के लिए, जिनमें प्रिंटआउट का कोई भाग छूट गया हो या प्रिंटआउट में एक से अधिक बार गायब हो या किसी अन्य कारण से दोषपूर्ण हो, कृपया कागज़ बदल दें।
  • प्रश्नावली में 35 प्रश्न होंगे; सभी प्रश्न ओएमआर शीट पर ही हल करने चाहिए, प्रश्न पुस्तिका पर नहीं।
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। कोई नकारात्मक अंकन नही किया जाएगा.

Important Link

Model Paper Important Link
RSCIT Model-Paper PDF Click Here
RSCIT Exam Model-Paper PDF Click Here
RSCIT Admit Card Click Here
RSCIT Exam Date Click Here
New Updates Click Here

FAQs

Q.1 आरएससीआईटी मॉडल पेपर कैसे डाउनलोड करें?

ANS. आरएससीआईटी मॉडल पेपर डाउनलोड करने का लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है वह से आप डाउनलोड कर सकते हो.

Q.2 आरएससीआईटी परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए क्या करें?

ANS. आरएससीआईटी परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए परीक्षा से पहले इसके मॉडल पेपर सोल्व करे.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.